जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले:- आज के इस दौर में बहूत से लोग नौकरी छोर के बिजनेस के तरफ जा रहे है | वो इसलिए की समय बहूत बदल गया है | नौकरी में अब पहले जैसे सैलरी नहीं रही और vacancy भी ज्यादा नहीं रहा | सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में यही हाल है |
इसलिए आज के युवा बिजनेस के तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे है | यह एक अच्छा कदम भी है किसी के लिए भी, क्योंकि जो तरक्की आप बिजनेस कर के कर सकते है वो नौकरी कर के तो बिल्कुल भी नहीं कर सकते |
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको एक ऐसे बिजनेस idea के बारे में बता ने जा रहे है | जिसे करके आप life में एक अच्छा growth पा सकते है | वो है जूते चप्पल की दुकान, जी हाँ दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे की जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले ?
जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले ?

किसी भी बिजनेस को करने से पहले जरूरी है उस बिजनेस का एक अच्छा प्लान बनाना | इसी तरह जब आप footwear बिजनेस करना चाहते हों तो उस बिजनेस का एक अच्छा प्लान तैयार कर लें | तब जाके आपको इस बिजनेस में सफलता मिलेगी | ज्यादातर लोग बिजनेस में असफल होते है क्योंकि उसके पास एक अच्छा बिजनेस प्लान नहीं होता है |
तो चलिए हम जानते है जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले और इसके लिय एक सही प्लैनिंग कैसे करें ?
Business Plan For Footwear Shop Hindi
जुते चप्पल की दुकान के लिए आप जब भी बिजनेस प्लान बनाए तो इन बातों को ध्यान में रखे | जैसे :-
- सबसे पहले एक प्रोजेक्ट बनाए जिसमे shop खोलने के लिए जीतने भी जरूरी चीजें होते है उनका वर्णन करें |
- जैसे :- shop की मार्केटिंग, distribution, primary customer, दुकान की ओपनिंग |
- Budget बनाए क्योंकी आपका बजट ही तय करता है की आपका बिजनेस कितना बरा है |
- शॉप की location तय करें, यह सबसे जरूरी है की आप जब भी अपना शॉप खोले तो एक अच्छा location पर | यदि आपने अपना शॉप ऐसे जगह पर लगा लिया जहां मार्केट छोटा है तो आपके पास ग्राहक बहूत ही कम आएगी |
इसे भी पढ़ें:- Instagram Se Paise Kaise Kamaye
जूते चप्पल की दुकान की खोलने के लिए आवश्यक चीजें
- शॉप
- जीएसटी नंबर
- बजट
जूते चप्पल की दुकान से कितना कमाई होता है ?
किसी भी बिजनेस को करने से पहले हमारे मन में यह जरूर आता है की इस बिजनेस को करके हम कितना कामा सकते है | क्योंकि हम कोई भी कम करते है पैसे कमाने के लिए | तो चलिए हम जानते है जूते चप्पल की दुकान से कितना काम सकते है |
साथियों किसी भी बिजनेस में प्रॉफ़िट कितना होता है उसका एक सही अंक बताना मुश्किल है | यदि बिजनेस चल परता है तो कमाई को कोई अंत नहीं है | फिर भी कुछ ऐसे बाते है जिसे आप ध्यान में रखे तो आप इस बिजनेस में काफी कमाई कर सकते है |
जैसे यदि आपका दुकान branded जूते और चप्पल की है जैसे Reebok Adidas, Nike, Campus इत्यादि, तो इसमें आपका selling ज्यादा होगा, पर margin कम होता है | वो इसलिए क्योंकि ब्रांडेड समान कंपनी के नाम से बिकती है और ज्यादा बिकती है |
वहीं यदि आपने मिश्रित जूते और चप्पल की दुकान खोले है तो जिसमे आपने लोकल और छोटे ब्रांड की समान रखे है | तो इसमे आपको ज्यादा मार्जिन मिलेगी, क्योंकि लोकल और छोटी कॉम्पनियाँ अपना मार्केट बनाना चाहते है | इसलिए वो retailer को ज्यादा प्रॉफ़िट देना चाहते है ताकि उसका समान ज्यादा बिके |
वैसे तो दोनों ही तरह के बिजनेस में आप सफलता पा सकते है | लेकीन यदि आपके पास अच्छे पैसे है तो इस तरह के बिजनेस करने के लिए तो आप ब्रांडेड shoes की दुकान खोले | जहां ग्राहक आपके पास आँख मूँद कर आएंगे | क्योंकि हमारे देश में लोग ब्रांडेड चीजे ज्यादा उपयोग करना चाहते है |
जिससे आपकी selling भी बढ़ेगी और और आपके बिजनेस का मार्केटिंग भी expand करेगी |
इसे भी पढ़ें:- Mobile Se Paise Kaise Kamaye
जूते चप्पल की दुकान की मार्केटिंग कैसे करें ?
अब बात आप अपने दुकान की प्रचार कैसे करें ताकि आपके पास ग्राहक आयें | क्योंकि यह सबसे जरूरी चीज है बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिय | आप अपने दुकान का मार्केटिंग करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करके कर सकते है |
- Poster से मार्केटिंग करें :- यह बहूत ही प्रचलित और पुराना तरीका है | ज्यादा तर लोग अपने दुकान और बिजनेस के लिए पोस्टर बना के प्रचार करते है |
- Newspaper Ad से मार्केटिंग कर सकते है, यह भी बहूत अच्छी तरीका मना जाता है मार्केटिंग के लिए | क्योंकि newspaper अब डिजिटल प्लेटफॉर्म (internet, social media) पर भी आ चुका है | तो ऐसे में आपके बिजनेस बहूत ही ज्यादा फैलने के संभावना हो जाता है |
- Social media के माध्यम से मार्केटिंग करें | यह तरीका आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है | वो इसलिए क्योंकि आज का युग social media का जमाना है | हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन होता है और हर कोई facebook, twiter, instagram, whatsapp का इस्तेमाल करता है | तो ऐसे मे आप आपने बिजनेस को बहूत ही कम समय में प्रचार कर सकते है |
जूते चप्पल की दुकान कहाँ खोले ?
किसी भी बिजनेस को खोलने के लिए हमें के सही location की जरूरत होते है | जहां ग्राहक की आवा जाही ज्यादा हो | क्योंकि ऐसे जगह पर customer ज्यादा आते है और selling भी ज्यादा होते है |
इसलिए आप जब भी जूते चप्पल की दुकान खोलें तो पहला विकल्प शहर को ही चुने | शहर चाहे बड़ा हो या छोटा आपका शहर के मुख्य इलाके में ही होना चाहिए | ऐसे जगह में ग्राहक ज्यादा आते है |
शहरों में लोग लोग ज्यादा फैशन पर खर्च करते है | पैसे वालों की संख्या भी वहाँ ज्यादा होती है तो ऐसे में आपके बिजनेस का चलने की संभावना भी बढ़ सकता है | जो लोग गाँव में रहते है वो लोग भी अपने आस पास के बाजार में ही जाते है शॉपिंग करने के लिए |
यदि आप गाँव में दुकान खोलना चाहते है तो गाँव के आस पास भी छोटे बाजार होते है | जहां आप दुकान खोल सकते है | आप जिस ब्लॉक या प्रखण्ड में आते है वहाँ जाके दुकान खोल सकते है | क्योंकि आपका गाँव आपके ब्लॉक के 10 KM के आसपास होता है | तो आपके लिए खोलना आसान हो जाता है | ब्लॉक में लोगों का आना जाना राहत है तो ग्राहक की कमी भी नहीं होती है |
यदि आप बड़े शहर में रहते है तो आप शॉपिंग mall में भी दुकान खोल सकते है | आज कल तो छोटे शहरों में भी कॉम्प्लेक्स mall खुल रहे है | mall में दुकान खोलने में ज्यादा खर्च लगता है क्योंकि उसमे दुकान के भरे ज्यादा होता है |
भारत का सबसे अच्छा जूता कौन सा है?
दोस्तों ये बताना थोरा मुश्किल काम है | क्योकि लोग किस रेंज की जुत्ते पहनते है | यह उस पर निर्भर करता है | यदि आप 500 से 1000 के बिच में पहनते है तो आपके लिए online shoe खरीदना ज्यादा अच्छा होगा | वो इसलिए क्योकि online में आपको बहूत से variety मिल जायेंगे | वहीँ अगर आप 1000 से 2000 के बिच में जुत्ते पहनना पसंद करते है | तो आपके लिए कैंपस सबसे अच्छा ब्रांड होगा |
इससे ऊपर के रेंज में आपको Reebook, Nike, Addidas जैसे ब्रांड के साथ जा सकते है |
क्या सस्ते चलने वाले जूते बेहतर हैं?
जी हाँ दोस्तों यदि आप रोज जॉगिंग करते है | तो आप सस्ते वाला जुत्ते खरीद सकते है | वो इसलिए क्योकि आपको रोज जॉगिंग करना होता है | जिससे आपके जुत्ते ज्यादा घिसते है | यदि आप ब्रांड का जुत्ते पहन कर डेली जॉगिंग करते है | तो आपका पैसे के साथ साथ जुत्ते भी नुकसान हो सकते है |
इसलिए आप 250 से 500 के बिच वाला जुत्ते पहनकर रोज का काम कर सकते है | इस रेंज के जुत्ते आपको online flipkart, amazon जैसे जगहों पर मिल जयेंगे |
Conclusion
तो ये थी जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले, के बारें में जानकारी | आज कल बिजनेस करना ही लोग ज्यादा चाहते है क्योंकि आज कल नौकरियों की कमी ज्यादा हो रही है | तो ऐसे में आपके लिए footwear बिजनेस काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है |
इस बिजनेस में ज्यादा पैसे की भी नहीं लगता है | आप चाहे तो कम लागत में भी इस बिजनेस को कर सकते है | जिसकी जानकारी आपको इस ब्लॉग में दिया गया है | तो मुझे उम्मीद है की आपको यह ब्लॉग जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले अच्छा लगा होगा |
यदि आपको इस ब्लॉग से संबंधिक कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कमेन्ट करके पूछ सकते है |
Q.1 जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें ?
Ans- जुते चप्पल की दुकान खोलने के लिए आपको एक सही प्लैनिंग की जरूरत है | यदि आप सही प्लैनिंग के साथ इस बिजनेस को शुरू करते है तो आपको सफलता जरूर मिलेगी | बाकी इस बिजनेस से जूरे सारी जानकारी आपको इस ब्लॉग में दे दिया गया है |
Q.2 भारत में जूते की दुकान लाभ मार्जिन कितना होता है ?
Ans- भारत में जुटते का लाभ मार्जिन जूते पर निर्भर होता है | यदि आप अपने दुकान में branded जूते बेचते है तो आपको 10 से 20 percent का मार्जिन मिलेगा |
Q.3 सबसे सस्ती चप्पल कहां मिलती है
Ans- यदि आप सबसे सस्ती चप्पल खरीदना चाहते है तो आप online खरीदें | online खरीदने के लिए आपको flipkart और messo app पर जाके खरीद सकते है |
Q.4 सबसे सस्ता जूता कौन सा है?
Ans- यदि आप सस्ता जूता लेना चाहते है तो बहूत से लोकल ब्रांड है जो सिर्फ 200 से 500 तक में जूते बेचते है | जैसे goldstar, asia wonder, asian cosco etc.
Q.5 जूते की दुकान का नाम क्या रखें?
Ans- दोस्तों ऐसा कोई नियम तो नहीं है दुकान का नाम रखने के लिय | पर आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है जहां आपको गूगल पर बहूत से लिस्ट मिल जाएगा |