(10 तरीका) महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022-2023

Rate this post

इस ब्लॉग में हम जानेंगे की महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022-2023 में, इस ब्लॉग को बनाने का मकसद महिलाओं को सही रोजगार कैसे मिले है | जो महिलाये घर में रहते है या गृहनी है उन सभी को इस ब्लॉग से बहूत मदद मिलने वाली है |

अतः आप इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें | ताकि उन सभी को मदद मिल सके | तो आईए हम जानते है 2022-023 में महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए |

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022-2023

वैसे तो बहूत सारे तरीके है घर बैठ के पैसे कमाने का, पर मई यहाँ कुछ ऐसे तरीका बताने जा रहा हूँ | जीसी आप बहूत ही आसानी से कर सकते है | जैसे :-

पापड़ का बिजनेस करें
ब्लॉगिंग करें
Affiliate मार्केटिंग करें
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाए
आचार का बिजनेस करें
टिफ़िन का बिजनेस करें
अनलाइन टीचिंग करें
ब्यूटीसीयन का काम करके पैसे कमाए
Content writing करके पैसे कमाए
सिलाई का काम शुरू करें

पापड़ का बिजनेस करके पैसे कमाए

पापड़ का बिजनेस एक बहूत ही पुराना मॉडेल है | महिलाये खास कर इस बिजनेस को ज्यादा करते है | वो इसलिए क्योंकि महिलाए खाना बनाने में ज्यादा एक्सपर्ट होती है | इस बिजनेस को घर से बहूत हो आसानी से किया जा सकता है | क्योंकि पापड़ बनाने के लिए आपको किसी मशीन की जरुरत नहीं पड़ती है |

इस बिजनेस को करने के लिए जिस समग्री की जरूरत पार्टी है जैसे :-

  • दाल 
  • मशालें

वो सब आप घर से कर सकती है | इस बिजनेस में कोई एक्स्ट्रा खर्च की जरूरत नहीं पारती है | क्योंकि इसमे सिर्फ चकला बेलन की जरुआत प्रति है जो आपके घर में पहले से ही मौजूद होते है | 3 से 4 हजार रुपए में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है |

कमाई की बात करें तो पापड़ में 30 से 40 प्रतिशत का लाभ मार्जिन मिलता है | यह आप पर निर्भर करता है की आप कितना सेलिंग करते है महीने का |

ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए

ब्लॉगिंग करके बहूत से लोग आज लाखों में कमा रहे है | इसको करने के लिए आपके पास इन चीजों की जरूरत परेगी | जैसे :-

  • Domain
  • Hosting
  • धैर्य
  • लगातार मेहनत
  • हमेशा motivate रहना होगा
  • कंप्युटर
  • इंटरनेट कनेक्शन

दोस्तों ब्लॉगिंग में आपको वेबसाईट बनाना होगा | उस पर लगातार लेख लिखना होगा | जब आपके वेबसाईट पर 14 से 15 आर्टिकल हो जाएंगे | तो आप google adsense के लिए apply केरें | आपके अड़सेंसे अप्रूव होने के बाद आपकी कमाई चालू हो जाएगी |

इसे भी पढ़ें:- जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले

अफिलीएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

इस बिजनेस को करने के लिए भी एक वेबसाईट बनाना होगा | वेबसाईट बनाने के बाद उसे बड़े ecommerce वेबसाईट जैसे flipkart और amazon जैसे कंपनी से जोड़े | अर्थात उस कंपनी के अफिलीएट प्रोग्राम को जॉइन करें |

इस के बाद उसके प्रोडक्ट को बेचें | इस तरह से आप काम करके लाखों में कमा सकते है | इस बीजनेस को करने के लिए आपको सिर्फ 10000 हजार रुपए की जरुत परेगी | एक डोमेन और होस्टिंग और कुछ पैसे ad चलाने के लिए लगेंगे |  

यूट्यूब चैनल से पैसे कमाए

यूट्यूब चैनल बनाना बहूत ही आसान है | यह एक ऐसा तरीका है जिसमे कोई पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है | यदि आप इसमे पैसे लगाना चाहते है तो आपको एक कैमरा, माइक और एक विडिओ editing सॉफ्टवेयर की जरुआत परेगी |

लेकिन बहूत से लोग सिर्फ मोबाईल से ही काम करके अच्छा पैसा कमा रहे है | तो बिना पैसे के पैसे कमाना चाहते है तो यूट्यूब पर विडिओ बना कर कामा सकते है | इसके लिए आपको लगातार अपने चैनल पर विडिओ डालना होगा |

1000 subscriber और 4000 घंटे का view होने के बाद | इसे गूगल adsense के लिए apply करें | आपका अड़सेंसे अप्रूव होने के बाद आपके चैनल पर ad आना चालू हो जाएगा | उसके बाद आपकी कमाई भी चालू हो जाएगा |

आचार का बिजनेस करें

आचार का बिजनेस भी एक ऐसा तरीका है पैसा कमाने का जिसे आप घर से ही कर सकते है | महिलाओ के लिए यह बहूत ही आसान हो जाता है | क्योंकि आचार बनाना हमारे देश में एक परंपरा है | हर कोई आम के मौसम मे आचार बनाने है | लेकिन आप चाहे तो बहूत से ऐसे फल होते है जिसका आचार बना सकते है |

इस बिजनेस को आप सिर्फ 5000 हजार रुपए में शुरू कर सकते है | इसको बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरुरत परेगी जैसे :-

  • आचार मशाले
  • फल और सब्जी जैसे आम, नींबू, मिर्ची इत्यादि
  • शीशे का जार

इस बिजनेस में प्रॉफ़िट बहूत होते है | आपको ग्राहक के लिए बड़े मार्केट में भी जाने की जरूरत नहीं है | क्योंकि आपका कस्टमर आपके परोश में ही होता है |

टिफ़िन का बिजनेस करें

आम तौर पर यह बिजनेस शहरों मे ज्यादा चलता है | इसका कारण यह है लोगों के पास टाइम कम होता है | क्योंकि लोग शहर में जॉब करते है या पढ़ाई कर रहे होते है | इस वजह से उनके पास टाइम कम होता है खाना बनाने के लिए |

इसलिए वो टिफ़िन का खाना है | इस बिजनेस मे बहूत ज्यादा मुनाफा होता है | क्योंकी इसमे खाना के साथ साथ सर्विस चार्ज भी लेते है | इस बीजनेस को 5000 रुपए में आसानी से शुरू कर सकते है | इसमे आपको इन चीजों की जरूरत परेगी | जैसे :-

  • 5 से 10 टिफ़िन बॉक्स (शुरुआत में)  
  • खाने पीने का सामान (जैसे आंटा, चावल, इत्यादि)

ग्राहक बनाने के लिए कुछ पम्पलेट छपवाए और उसे अपने आसपास वितरण करवा दें | आप चाहे तो whatsapp ग्रुप पर भी उस पम्पलेट का स्क्रीनशॉट डाल सकते है |

अनलाइन टीचिंग करें

आजकल यह बहूत ही ट्रेंड में है | जब से COVID चला है online टीचिंग बहूत बढ़ गया है | यदि आपका किसी विषय में अच्छा पकड़ है | तो आप Unacademy, Byjus या फिर यूट्यूब चैनल बना कर अच्छा कमाई कर सकते है |

इसमे आप पर निर्भर करता है की आप कितना कमाई कर पाएंगे | आपके टैलेंट के अनुसार आपको पैसे मिलेंगे |

ब्यूटीसीयन का काम करके पैसे कमाए

यदि आप ब्यूटी पार्लर का काम जानते है तो आप घर से ही ब्यूटीसीयन काम कर सकते है | इस काम को करने के लिए कम से कम 5 से 10 हजार रुपए लगते है | इस काम को कर के महीने का 10000 रुपए आसानी से कमा सकते है | इस ज्यादा कमा ने के लिए आपको ज्यादा इंवेटमेंट लगेंगे | ब्यूटीसीयन का काम करने के लिए आपको makeup किट की जरुरत परेगी |

Content writing करके पैसे कमाए

यदि आपको writting में इन्टरेस्ट है तो आप कंटेन्ट राइटिंग का काम कर सकते है | इसके लिय आपको facebook पर ग्रुप जॉइन करना होगा | अर्थात कंटेन्ट राइटिंग ग्रुप को जॉइन करके उसपर अपना पोस्ट लिखे की “मुझे कंटेन्ट राइटिंग आती है” जीन लोगों को जरूरत होगी वो आपसे कान्टैक्ट करेंगे | आप उनसे पर वर्ड चार्ज कर सकते है | यदि आपको अच्छा कंटेन्ट राइटिंग आती है तो आपको एक वर्ड का 1 से 2 रुपए तक मिल जाएगा |

इसके अलावा fiver, freelancer जैसे वेबसाईट पर जाके अपना प्रोफाइल बनाए और पैसे कमाए |

सिलाई का काम शुरू करें

हमारे यहाँ सिलाई का काम लड़कियां बचपन से ही शिखना शुरू कर देती है | इस काम को करने के लिए आपके पास सिर्फ एक सिलाई मशीन और कुछ सामग्री की जरुआत परेगी | इस बिजनेस को शुरू कारने के लिए सिर्फ 5000 से 10000 हजार रुपए की जरुरत पारती है |

इस काम को घर से बहूत ही आसानी से किया जा सकता है | इस बिजनेस में ग्राहक आपके पास ही मिल जाते है | इस बिजनेस को कर के 15 से 20 हजार रुपए तक बहूत ही आसानी से किया जा सकते है | यदि आप थोरा और इनवेस्टमेंट करते है तो इससे भी ज्यादा कमा सकते है |

इन्हे जरूर पढ़ें:

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन है

किताब कॉपी की स्टेशनरी की दुकान कैसे खोलें

Fashion Designing Course Kaise Karen

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: