इस पोस्ट में हम बात करेंगे 3 Idiots Sequel के बारे में, करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके यह संकेत दिया है कि 3 Idiots का सीक्वल बनने वाली है । 14 साल बाद फैंस का इंतजार खत्म होगा एक बार फिर रैंचो, राजू और फरहान की जोड़ी देखने को मिलेगी ।
भारतीय सिनेमा में जितने भी बड़े फिल्में है | उन सब में 3 Idiots का भी नाम आता है क्योंकि यह फिल्म बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ का बिजनेस किया था । फिल्म में आमिर खान, शर्मन जोशी और माधवन के अलावा कौन ईरानी करीना कपूर खान नजर आई थी ।
3 Idiots Sequel : 14 साल बाद 3 Idiots के part 2 की शुरू हुई तैयारी
दोस्तों सोशल मीडिया पर करीना कपूर का एक वीडियो बहुत जोरों से वायरल हो रहा है । इसमें उन्होंने आमिर खान, शर्मन जोशी, आर माधवन का एक वीडियो शेयर किया है । वीडियो में यह तीनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नजर आ रहे हैं उसके पीछे 3 Idiots लिखा हुआ है । वीडियो में करीना कपूर ने भी कहा कि फिल्म में कौन-कौन रहने वाले हैं । इससे यह पता चलता है कि 3 ईडियट्स का सीक्वेल जल्दी शुरू होने वाली है ।
3 इडियट्स 14 साल पहले 2009 को क्रिसमस पर रिलीज हुई थी । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे । 3 इडियट्स बॉलीवुड का सबसे पहला फिल्म है जिन्होंने 200 करोड़ का बिजनेस किया था । इस फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर, शर्मन जोशी, आर माधवन, बोमन ईरानी मुख्य किरदार में नजर आए थे | इस फिल्म को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया था और विधु विनोद चोपड़ा ने इन्हें प्रोड्यूस किया था ।
About 3 Idiots
3 ईडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी । इस फिल्म में करीना कपूर और आमिर खान ने मुख्य किरदार निभाया था । फिल्म में रैंचो का किरदार के अलावा जितने भी किरदार थे जैसे चतुर, वायरस, मिलीमीटर, सारे कैरेक्टर बहुत फेमस हुए थे | यह फिल्म चेतन भगत के नोबेल से प्रेरित था । फिल्म में यह बताया गया है की जिस इंसान को जिंदगी में जो करना है उसे वह करना देना चाहिए ।
मां बाप अपने सपनों को अपने बच्चों पर ना डालें, यह फिल्म एक इंजीनियरिंग कॉलेज के इर्द-गिर्द घूमता है | इसमें तीन दोस्त अपने परिवार के सपने को पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग करते हैं । जबकि उनका सपना कुछ और बनने का रहता है ।
इसमें एक दोस्त बाकी दोनों दोस्तों को यह बताते हैं कि वो इंजीनियरिंग छोड़े और अपने पैशन को अपनाएं । इसके अलावा फिल्में कॉमेडी, थोड़ी बहुत रोमांस और कॉलेज जीवन में स्टूडेंट्स जो मौज मस्तियां करते हैं वह सब बताया गया है ।
इसे भी पढ़ें:- Neal Mohan Biography In Hindi
फिल्म का नाम | 3 ईडियट्स |
कलाकार | आमिर खान, करीना कपूर, शर्मन जोशी, आर माधवन, बोमन ईरानी |
रिलीज़ तिथि | 25 December 2009 |
बजट | 55 करोड़ रूपए |
कमाई | 400 करोड़ रूपए (वर्ल्ड वाइड) और 202 करोड़ भारत में |
निर्देशक | राजकुमार हिरानी |
निर्माता | विधु विनोद चोपड़ा |
फिल्म का समय | 2 घंटा 11 मिनट |
3 Idiots Cast
- रणछोड़दास “रैंचो” श्यामलदास चांचड़ / फुनसुख वांगडू – आमिर खान
- फरहान कुरैशी- आर माधवन
- राजू रस्तोगी – शरमन जोशी
- पिया – करीना कपूर
- डॉ॰ वीरू “वायरस” – बोमन ईरानी
- ओमी वैद्य चतुर “साइलेंसर” रामलिंगम के रूप में
- मनमोहन उर्फ “मिलीमीटर” – राहुल कुमार
- सेंटीमीटर – दुष्यंत वाघ
- फ़रीदा दादी नुज़हत कुरैशी के रूप में
- सलीम कुरैशी के रूप में परीक्षित साहनी
- सुमन रस्तोगी के रूप में अमरदीप झा
- मुकुंद भट्ट राजेंद्र रस्तोगी के रूप में
- मोना सहस्त्रबुद्धे – मोना सिंह
- सुहास टंडन – में संजय लाफोंट
- मशीन क्लास प्रोफेसर- अच्युत पोद्दार
Conclusion
3 ईडियट्स हिंदी सिनेमा को एक नया रूप दिए थे | यह पिक्चर बाकी पिक्चरों से भिन्न था | क्योंकि इस फिल्म से लोगों में जागरूकता मिली थी | खासकर युवा वर्ग के दर्शकों को जो लोग दिखावे के चक्कर में आकर अपना कैरियर किसी और तरफ मोड़ लेते हैं | जबकि उनका टैलेंट किसी और चीज में होता है | थ्री ईडियट्स ऐसे ही लोगों के लिए एक वरदान के रूप में साबित हुआ है । जो अपने सपनो को पूरा नहीं कर पाते है किसी दुसरे और समाज के बातों में आकर |
तो दोस्तों यह थी 3 Idiots Sequel और 3 इडियट्स फिल्म से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां । यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।
इसे भी पढ़ें:-
Q.1 3 Idiots Part 2 Cast
Ans: आमिर खान, करीना कपूर, शर्मन जोशी, आर माधवन, बोमन ईरानी |