3 Idiots Sequel : 14 साल बाद 3 Idiots के part 2 की शुरू हुई तैयारी

4.5/5 - (2 votes)

इस पोस्ट में हम बात करेंगे 3 Idiots Sequel के बारे में,  करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके यह संकेत दिया है कि 3 Idiots का सीक्वल बनने वाली है । 14 साल बाद फैंस का इंतजार खत्म होगा एक बार फिर रैंचो, राजू और फरहान की जोड़ी देखने को मिलेगी  ।

भारतीय सिनेमा में जितने भी बड़े फिल्में है | उन सब में 3 Idiots का भी नाम आता है क्योंकि यह फिल्म बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ का बिजनेस किया था । फिल्म में आमिर खान, शर्मन जोशी और माधवन के अलावा कौन ईरानी करीना कपूर खान नजर आई थी  ।

3 Idiots Sequel : 14 साल बाद 3 Idiots के part 2 की शुरू हुई तैयारी

दोस्तों सोशल मीडिया पर करीना कपूर का एक वीडियो बहुत जोरों से वायरल हो रहा है । इसमें उन्होंने  आमिर खान, शर्मन जोशी, आर माधवन का एक वीडियो शेयर किया है ।  वीडियो में यह तीनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नजर आ रहे हैं उसके पीछे 3 Idiots लिखा हुआ है । वीडियो में करीना कपूर ने भी कहा कि फिल्म में कौन-कौन रहने वाले हैं । इससे यह पता चलता है कि 3  ईडियट्स का सीक्वेल जल्दी शुरू होने वाली है

3 इडियट्स 14 साल पहले 2009 को क्रिसमस पर रिलीज हुई थी । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे । 3 इडियट्स बॉलीवुड का सबसे पहला फिल्म है जिन्होंने 200 करोड़ का बिजनेस किया था । इस फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर, शर्मन जोशी, आर माधवन, बोमन ईरानी मुख्य किरदार में नजर आए थे | इस फिल्म को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया था और विधु विनोद चोपड़ा ने इन्हें प्रोड्यूस किया था ।

3 Idiots Sequel

About 3 Idiots

3 ईडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी । इस फिल्म में करीना कपूर और आमिर खान ने मुख्य किरदार निभाया था । फिल्म में रैंचो का किरदार के अलावा जितने भी किरदार थे जैसे चतुर, वायरस, मिलीमीटर, सारे कैरेक्टर बहुत फेमस हुए थे | यह फिल्म चेतन भगत के नोबेल से प्रेरित था । फिल्म में यह बताया गया है की जिस इंसान को जिंदगी में जो करना है उसे वह करना देना चाहिए ।

मां बाप अपने सपनों को अपने बच्चों पर ना डालें,  यह फिल्म एक इंजीनियरिंग कॉलेज के इर्द-गिर्द घूमता है | इसमें तीन दोस्त  अपने परिवार के सपने को पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग करते हैं । जबकि उनका सपना कुछ और बनने का रहता है ।

इसमें एक दोस्त  बाकी दोनों दोस्तों को यह बताते हैं  कि वो इंजीनियरिंग छोड़े और अपने पैशन को अपनाएं ।  इसके अलावा फिल्में कॉमेडी,  थोड़ी बहुत रोमांस और कॉलेज जीवन में स्टूडेंट्स जो मौज मस्तियां करते हैं वह सब बताया गया है  ।

इसे भी पढ़ें:-  Neal Mohan Biography In Hindi

फिल्म का नाम3 ईडियट्स
कलाकारआमिर खान, करीना कपूर, शर्मन जोशी, आर माधवन, बोमन ईरानी
रिलीज़ तिथि25 December 2009
बजट55 करोड़ रूपए
कमाई400 करोड़ रूपए (वर्ल्ड वाइड) और 202 करोड़ भारत में
निर्देशकराजकुमार हिरानी
निर्माताविधु विनोद चोपड़ा
फिल्म का समय2 घंटा 11 मिनट

3 Idiots Cast

  • रणछोड़दास “रैंचो” श्यामलदास चांचड़ / फुनसुख वांगडू – आमिर खान
  • फरहान कुरैशी- आर माधवन
  • राजू रस्तोगी – शरमन जोशी
  • पिया – करीना कपूर
  • डॉ॰ वीरू “वायरस” – बोमन ईरानी
  • ओमी वैद्य चतुर “साइलेंसर” रामलिंगम के रूप में
  • मनमोहन उर्फ “मिलीमीटर” – राहुल कुमार
  • सेंटीमीटर – दुष्यंत वाघ
  • फ़रीदा दादी नुज़हत कुरैशी के रूप में
  • सलीम कुरैशी के रूप में परीक्षित साहनी
  • सुमन रस्तोगी के रूप में अमरदीप झा
  • मुकुंद भट्ट राजेंद्र रस्तोगी के रूप में
  • मोना सहस्त्रबुद्धे – मोना सिंह
  • सुहास टंडन – में संजय लाफोंट
  • मशीन क्लास प्रोफेसर- अच्युत पोद्दार

Conclusion

3 ईडियट्स हिंदी सिनेमा को एक नया रूप दिए थे | यह पिक्चर बाकी पिक्चरों से भिन्न था | क्योंकि इस फिल्म से लोगों में जागरूकता मिली थी | खासकर युवा वर्ग के दर्शकों को जो लोग दिखावे के चक्कर में आकर अपना कैरियर किसी और तरफ मोड़ लेते हैं | जबकि उनका टैलेंट किसी और चीज में होता है | थ्री ईडियट्स ऐसे ही लोगों के लिए एक वरदान के रूप में साबित हुआ है । जो अपने सपनो को पूरा नहीं कर पाते है किसी दुसरे और समाज के बातों में आकर |

तो दोस्तों यह थी 3 Idiots Sequel और 3 इडियट्स  फिल्म से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां ।  यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।

इसे भी पढ़ें:-

जादुई ट्रेक्टर की कहानी

Nora Fatehi Biography Hindi

Q.1 3 Idiots Part 2 Cast

Ans: आमिर खान, करीना कपूर, शर्मन जोशी, आर माधवन, बोमन ईरानी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: