Adah Sharma Biography In Hindi: इस लेख में हम जानेंगे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी चेहरा अदा शर्मा के बारे में, अभी के समय में अदा शर्मा खूब सेंड कर रही हैं क्योंकि उनकी फिल्म द केरला स्टोरी रिलीज हुई है या फिल्म बहुत ही ज्यादा विवादों में घिरी है क्योंकि इसमें धर्म, हिंदू मुस्लिम जैसे कांटेक्ट को दिखाया गया है । केरला स्टोरी में अदा शर्मा का काम बहुत ही पसंद किया जा रहा है । अदा शर्मा साल 2008 से ही फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है । उन्होंने अपने पूरे करियर में हिंदी, तमिल, तेलुगु जैसे भाषाओं की फिल्मों में काम कि है ।
इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज म्यूजिक वीडियोस शॉर्ट फिल्म में भी काम कर चुकी है | साल 2022 में उनका एक म्यूजिक वीडियो सिंगर यासिर देसाई के साथ आया था जिसका नाम था पिया रे पिया रे ! इस ब्लॉग में हम जानेंगे अदा शर्मा जीवन परिचय, अदा शर्मा का फिल्म career, अदा शर्मा का परिवार, अदा शर्मा का पसंद |
अदा शर्मा जीवन परिचय | Adah Sharma Biography in Hindi
अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 को मुंबई महाराष्ट्र के एक तमिल ब्राह्मण परिवार हुआ । हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा के फिल्मों में काम कर चुकी है । इस साल के सबसे विवादित फिल्म द केरला स्टोरी मेरे काम की है जिनमें उनका किरदार सबसे मुख्य माना जा रहा है ।
इस फिल्म में उनके काम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं । अदा शर्मा माधुरी दीक्षित को अपना आइडल मानती है । उन्हें साल 2008 में 1920 फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू की थी | फिल्म में अदा लीजा के भूमिका में नजर आई थी इसके लिए उन्हें Filmfare Award for Best Female Debut में नोमिनेट किया गया था ।
इसके अलावा अदा शर्मा वेब सीरीज शॉर्ट फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो, मे भी काम कर चुकी हैं | साल 2017 में अदा शर्मा कमांडो 2 फिल्म में एक इंस्पेक्टर का किरदार निभाती नजर आई थी । अदा शर्मा इस फिल्म में भावना रेड्डी का किरदार निभाई थी इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो विद्युत जामवाल नजर आए थे ।
Akanksha Dubey Biography In Hindi
नाम | अदा शर्मा |
जन्म | 11 मई 1992 |
पता | मुंबई, महाराष्ट्र, भारत |
पिता का नाम | SL शर्मा |
माता का नाम | शिला शर्मा |
पहली फिल्म | 1920 |
कद | 5 फूट 7 इंच |
पढाई | 12th |
वजन | 55 किलो |
कुल सम्पति | 2 मिलियन USD |
अदा शर्मा का फिल्म career
अदा शर्मा ने अब तक तमिल हिंदी और तेलुगु जैसे भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं । साल 2008 में उन्होंने 1920 फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किए थे | उसके बाद अदा शर्मा “फिर” हम हैं राही कार के, हर्ट अटैक, हंसी तो फंसी, राना विक्रमा, कमांडो 2, कल्कि, सेल्फी जैसे फिल्मों में नजर आ चुकी है ।
- 1920
- फिर
- केरला स्टोरी
- रना विक्रम
- हसी तो फसी
- हार्ट अटैक
- कमांडो 2
- गरम
- Kshanam
- Charlie Chaplin 2
- कल्कि
- Bypass Road
- सेल्फी
- सन ऑफ़ सत्यमूर्ति
- Subramanyam for Sale
- Kshanam
इसके अलावा वे कुछ web series में भी काम कर चुकी है | जैसे पुकार, the holiday, पति पत्नी और पंगा, ऐसा वैसा प्यार और मीत क्यूट |
अदा शर्मा शॉर्ट्स फिल्म: टिंडे, सौल्सथी, मोह, व्हिच साइड आर यू और कोफुकू
अदा शर्मा म्यूजिक video: लाइफ, तू याद आया, ड्रंक एंड हाई, सॉरी सॉरी, आशिक मुड ना आवे और पिया रे पिया
अदा शर्मा का परिवार
अदा शर्मा के पिता का नाम SL शर्मा है | अदा शर्मा एक ब्राह्मण परिवार में जन्म ली है पूर्णविराम उनके पिता एक नेवी ऑफिसर हैं । अदा शर्मा को हमेशा से मॉडलिंग और एक्टिंग पसंद थी इसलिए उन्होंने अपना करियर फिल्म इंडस्ट्री में आजमाया जहां वो एक बहुत ही सफल अभिनेत्री के तौर पर गिनी जाती है ।
अदा शर्मा की मां एक क्लासिकल डांसर हैं अदा शर्मा को उनकी मां ने बहुत ही ज्यादा सपोर्ट किया है पूर्व या अपनी मां को हमेशा इस इंडस्ट्री में आने का क्रेडिट देती है । अदा शर्मा के पिता एक तमिल हैं और उनकी मां एक मलयाली हैं । इस वजह से उनका साउथ फिल्म भाषाओ पर अच्छी पकड़ बनी है ।
- माँ का नाम- SL शर्मा
- पिता का नाम- शिला शर्मा
अदा शर्मा का affairs
अदा काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है | लेकिन अदा ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर मीडिया में कोई अपडेट नहीं दी है । फिलहाल के रिपोर्ट के अनुसार अदा शर्मा अभी भी सिंगल हैं ।
अदा शर्मा का शिक्षा
अदा ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन Auxilium Convent High School, Bandra से किया । 10th पास करने के बाद उन्होंने डिसाइड किया कि वह एक्ट्रेस बनेगी ।
वह अपनी पढ़ाई 10th में ही छोड़ना चाहती थी पर उनके परिवार और माता पिता के सलाह और इंसिस्ट करने के बाद उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई जरी राखी, 12वीं पास होने के बाद वह अपना पढ़ाई बंद कर दी और फिल्म के तरफ अपने कैरियर मोर लिया ।
अदा शर्मा का पसंद
- पंदिदा खाना- सांभर चावल, रसम चावल, और पिज़ा
- पंदिदा फिल्म- किंग कोंग
- पंदिदा अभिनेता- रनवीर सिंह और हृतिक रोशन
- पंदिदा अभिनेत्री- माधुरी दीक्षित
अदा शर्मा के अनसुनी कहानी
- अदा शर्मा ने साल 2008 में विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया
- इस फिल्म में अदा लीजा के रोल में नजर आई थी इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड में नॉमिनेट किया गया था ।
- अदा शर्मा एक प्रोफेशनल बेली डांसर हैं ।
- अदा शर्मा के पिता एस एल शर्मा एक नेवी ऑफिसर हैं ।
- अदा शर्मा को बचपन से ही सर्कस का बहुत शौक रहा है ।
- अदा शर्मा माधुरी दीक्षित और मधुबाला जी को अपना रोल मॉडल मानती है ।
- रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन उनके पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं ।
- उनके पिता तमिल हैं और उनकी मां मलयाली है ।
- अदा शर्मा को पीजा खाना पसंद है ।
- अदा शर्मा 2021 में आस्था गिल के म्यूजिक वीडियो जॉन तन्हाई में नजर आई थी इसके अलावा भी उन्होंने बहुत सारे वीडियो में काम किया जैसे सॉरी सॉरी, लाइफ, तू याद आया |
अदा शर्मा सोशल मीडिया
- Instagram- 7.2 million
- Twitter- 1.8 million
- Facebook- 14 million
Conclusion
दोस्तों अदा शर्मा हमारे फिल्म नजदीक एक बहुत ही जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है । केरला स्टोरी फिल्म से वह अभी काफी चर्चा में रहती है क्योंकि उस फिल्म को लोगों ने काफी विरोध किया है और इस फिल्म में अदा शर्मा का एक्टिंग को लोग बहुत ही पसंद कर रहे हैं ।
अदा शर्मा ने इतनी भी फिल्म में काम किया है उस सभी में उन्होंने एक अलग तरीके का किरदार निभाया है चाहे कमांडो 2 में इंस्पेक्टर भावना रेड्डी का रोल हो या 1920 की लीजा का रोल हो | हर किरदार को उन्होंने अच्छे से निभाया है पूर्णविराम इसलिए हर डायरेक्टर उनके साथ काम करने को इच्छुक रहते हैं । इस लेख में हमने अदा शर्मा के जीवन परिचय से जुड़े जितने भी महत्वपूर्ण जानकारियां हैं उन सब का वर्णन कर दिया है | यदि आपको यह लेख लगा हो तो मैं कमेंट करके बता सकते हैं ।