Air Hostess Kaise Bane- एयर होस्टेस क्या है हिन्दी

Rate this post

दोस्तों एयर होस्टेस लड़कियों के लिए Dream Job होता है | वो इसलिए क्योंकि इसका जॉब प्रोफाइल बहूत ही शानदार होता है | हर किसी का सपना होता है की वो Flight में चढ़े, दुनिया घूमें | अगर यह सपना आपको काम करते हुए मिल जाए तो कितनी बड़ी बात होगी |

जी हां दोस्तों आप यह सब एयर होस्टेस जॉब करते हुए पूरा कर सकते है | यदि आप किसी और जॉब में होते है तो आप को घूमने के लिए छुट्टी लेनी होती है | पर इसमे आप अपना Duty भी कर लेंगे और बहूत सारे देशों का यात्रा भी कर लेंगे |

दोस्तों आपके मन में यह खयाल जरूर आया होगा, की क्या सिर्फ लड़कियां ही इस कोर्स को कर सकता है | क्योंकि आप जब भी एयर होस्टेस का नाम सुनते होंगे | तब आप के मन में एक लड़की Air Hostess का तस्वीर आया होगा | पर ऐसा नहीं है की सिर्फ लड़की ही इस कोर्स को कर सकते है | लड़के भी इस कोर्स को कर सकते है | पर उन्हे एयर होस्टेस नहीं बल्कि Air Steward कहा जाता है |

तो चलिए हम जानते है की Air Hostess Kaise Bane ? और इसको करने के लिए हमे क्या योग्यता चाहिए ? सबसे पहले हम जानते है की Air Hostess किसे कहते है ?

 

Air Hostess Kise Kahte Hai

Air Hostess वो होता है जो Flight या हवाई जहाज़ में यात्रियों के जरूरत को पहुंचाने का काम करता है | Air Hostess को हम Cabin Crew, Flight Steward, Flight Attendant भी कहते है |

Eligibility

आए अब हम जानते है की Air Hostess बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए |

इसमे सबसे पहले आता है आपकी Education Qualification | एक एयर होस्टेस बनने के लिए आपको 12वीं पास होना अनिवार्य होता है | Science, Art, Commerce इन तीनों के स्टूडेंट इस कोर्स को कर सकते है | यदि आप ने Graduation पास कर लिया है तो यह आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा | क्योंकि ज्यादा तर Airlines कंपनी Graduate को रखना चाहता है |

Air Hostess बनने के लिए भाषा का ज्ञान 

दोस्तों एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे जरूरी है आपको English भाषा का ज्ञान होना चाहिए | आपको English बोलना और पढ़ना दोनों आना चाहिए |

Air Hostess बनने के लिए शारीरिक योग्यता

यदि आप Air Hostess बनना चाहते है तो आपको शारीरिक रूप से फिट होना बहूत जरूरी होता है | आपकी Height कम से कम 157.5 cm होना चाहिए | आपका वजन आपके Height के अनुपात से मिलना चाहिए |

Air Hostess बनने के लिए कितनी Age होनी चाहिए ?

एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी आयु 17 से 26 साल के तक होनी चाहिए |

क्या Air Hostess के पास Passport होना जरूरी है ?

जी हां Air Hostess के पास Passport का होना जरूरी है | किसी किसी Domestics Airlines में यह जरूरी नहीं होता है | पर ज्यादा तर Airlines की यह Requirement रहती है |

मेरी माने तो आप अपना Passport जरूर बना लें | यदि आप अपना Career Air Hostess के रूप में बनाना चाहते है | क्योंकि जब आप का Selection International Airlines में होगी तब पासपोर्ट नहीं होने के वजह से आप Disqualify न हो जाओ |

Air Hostess बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है ?

भारत में कई सारे Institute हैं जो डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स, Certificate कोर्स करवाते है | Air Hostess बनने के लिए आप इन तीनों में से कोई भी कोर्स कर सकते है | चलिए मै आपको इन तीनों कोर्स को विस्तार से समझता हूँ |

कुछ Institute Exam करवाती है | NCHMCT JEE (National Council For Hotel Management And Catering Technology Joint Entrance Examination) परीक्षा के तहत आप Air Hostess के Graduation प्रोग्राम में Admission ले सकते है |

Certificate Course

यह कोर्स पूरे 11 महीने का होता है |

International Airlines & Travel Management

Aviation Hospitality & Travel Management

Air Ticketing & Tourism

Air Hostess or Flight Purser

Diploma Course

Airport Ground Staff Training

PG Diploma In Aviation And Hospitality Services

PG Diploma in Aviation, Hospitality, Travel & Customer

Air Cargo Practices & Documentation

Air Hostess Diploma

Hospitality, Travel And Customer Service

Graduate Or Post Graduate Course

MBA In Aviation Management

BBA In Aviation

PG Diploma In Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service

PG Diploma In Airport Ground Service

PG Diploma In Aviation And Hospitality Service

Air Hostess बनने के लिए कितना Fee लगता है ?

हमारे यहाँ Air hostess की ट्रैनिंग कोर्स Fee Institute पर निर्भर करता है | हर Institute की Fee अलग अलग होता है | आपकी Fee इस बात पर भी निर्भर करता है की आप कौन से Course में Admission लिए है | Graduation लेवल के कोर्स में की Fee अलग होता है और Post Graduation कोर्स का अलग होता है |

देखा जाए तो भारत के Top Institute जैसे Frankfinn, Wing Air, Jet Airway जैसे Flying स्कूल का Fee 1 लाख से 1.5 लाख तक रहता है | चाहे आप किसी भी कोर्स में Admission ले रहे हों | आपका Fee इसी के बीच में रहता है |

Note :- दोस्तों Institute अपने Fee Structure बदलते रहते है | इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए आप जिस Institute में Admission लेना चाहते है | उनके Official वेबसाईट पर देख सकते है |

Air Hostess के लिए Top College

हमारे यहाँ Air Hostess के बहूत सारे कॉलेज है जहा से आप ट्रैनिंग कर सकते है जैसे :-

  1. यूनवर्सल एयर होस्टेस Academy, चेन्नई
  2. फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, दिल्ली, मुंबई
  3. एयर होस्टेस अकादमी, दिल्ली
  4. एवलॉन एकेडमी, देहरादून
  5. एयर होस्टेस अकादमी, पुणे
  6. राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्स, जयपुर
  7. जेट एयरवे ट्रैनिंग Academy, मुंबई
  8. विंग एयर होस्टेस एण्ड हास्पिटैलिटी ट्रैनिंग, गुजरात
  9. बॉम्बे फ्लाइइंग क्लब कॉलेज ऑफ ऐवीऐशन, मुंबई

Air Hostess बनने के लिए Exam

आप लोगों के मन में यह सवाल जरूर आया होगा की Air Hostess कोर्स में Admission Kaise लेते है | इसके लिए क्या Exam होता है ? या फिर Institute Direct Admission लेती है |

इस कोर्स में Admission के लिए बहूत से Institute Exam Conduct करवाती है | जिसमें आपको Written Exam लेती है | Written परीक्षा में आपसे Objective Question पूछे जाते है |

कुछ Institute ऐसे है जो सीधे Interview ले कर Admission लेते है | जैसे Frankfinn Institute सीधे Interview लेकर Admission लेते है | पर इसके लिए आपको समय पर Apply करना होगा |

Air Hostess का Syllabus

Air Hostess का Syllabus आपके कोर्स पर निर्भर होता है की आप कौन से कोर्स में Admission लिए है | पर ज्यादा अंतर नहीं होता है |

  • Personality Development
  • Communication Skills
  • Customer Relationship Management
  • Interviewing Skill
  • Swimming
  • Aviation
  • Grooming
  • Hospitality With A Computerized Reservation System
  • Travel Management With Computerized Reservation System
  • English Language

आप Air Hostess का जो भी Course कर रहे हों | आपका Syllabus इसी सब में से होगा | थोड़ा बहूत अंतर Institute अपने हिसाब से करती रहती जो आप उनके Official Website पर देख सकते है |

Air Hostess Ka Kya Kaam Hota Hai ?

  • यात्रियों का स्वागत करना
  • यात्रियों को उनका सीट बताना |
  • यात्रियों के Order को पूरा करना जैसे Meal, Snacks, पानी |
  • Aircraft की आपात कालीन और सुरक्षा से जुड़े उपकरणों का उपयोग यात्री को बताना |
  • Flight उड़ने और उड़ने के बाद जांच का संचालन करना |
  • उड़ान के व्यक्त यात्रियों के सवालों का जवाब देना |
  • Pilot के Announcement को यात्रियों को बताना |
  • यात्रियों के सीट बेल्ट का जांच करना |

Air Hostess Ka Kitna Salary Hota Hai ?

भारत में एयर होस्टेस के लिए दो तरह का Airline हैं | पहला Domestics Airline और दूसरा International Airline | Domestic Airlines के मुताबिक International Airlines की सैलरी ज्यादा होती है |

एक फ्रेशर्स एयर होस्टेस को डमेस्टिक एयर लाइन में  कम से कम 15000 रुपए मिलते है | आपकी Experience के हिस्साब से यह सैलरी लाखों में भी जा सकता है |

वहीं बात करें International Airlines की तो एक फ्रेशर्स एयर होस्टेस को 50000 रुपए मिल सकता  है | इसके अलावा कुछ Airlines को Medical Insurance, Retirement Plan जैसी सुविधा भी देते है |

Air Hostess Me Career 

ज्यादा तर लोग यह सोचते होंगे की एक एयर होस्टेस का काम सिर्फ Flight या Plane में होता है | पर ऐसा नहीं है | यदि आप एक Air Hostess है तो आप Plane के अलावा और भी जगह काम कर सकते है | जैसे :-

  • Air Hostess Institute में ट्रैनर बन के आप Job कर सकते है |
  • Personality Development Institute में आप काम कर सकते है | क्योंकि एक Air Hostess का Personality बहूत ही अच्छा होता है | उन्हे Training के दौरान Personality Development का Training दिया गया होता है |
  • चार्टर्ड प्लेन के लिए जॉब कर सकते है | क्योंकि बड़े उद्योगपति जैसे लोग अपना Personal प्लेन रखते है | जहां उनको एयर होस्टेस की Requirement होता है |
  • एयर फोर्स एयरलाइन्स में नौकरी कर सकते है |

Air host ke liye Pramukh Companies

Air Hostess कोर्स पूरा करने के बाद आप इन Airlines में जॉब कर सकते है | जैसे :-

  1. Indigo
  2. Air India
  3. Jet Airways
  4. Vistara
  5. Go Air
  6. Alliance Air
  7. Spice Jet etc.

आप चाहे तो International एयर लाइंस में भी काम कर सकते है | जैसे :-

  1. Luftansa
  2. Singapore Airlines
  3. Gulf Air
  4. Qatar Airways

Air Hostess बनने के लिए आवेदन कैसे करें ?

आपने अब तक Air Hostess बनने के सारे तथ्यों के बारे में जान गए होंगे | लेकिन आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की कोर्स खत्म होने के बाद किसी भी Airlines कंपनी में आवेदन कैसे करें ? या फिर किसी Airlines में नौकरी कैसे मिलेगी ? तो चलिए हम जानते है |

दोस्तों सबसे पहला तरीका तो यह है की आप Job से संबंधित Website पर जाके अपना Profile बनाए | उसके बाद Airlines job search करके Apply करें | यह तरीका ज्यादा तर लोग अपनाते है | Indeed.Com, Naukari.Com, Monster.Com, Apna App, Shine.Com, Able Job इत्यादि जैसे Job Website पर आवेदन कर सकते है |

यहाँ पर सबसे जरूरी बात ध्यान में रखने वाली यह है की आपको अपना Profile बहूत ही Professional बनानी होगी | अपने पढ़ाई से जुड़े सभी चीजों के बाड़े में लिखें | तब जाके आपके Interview Call आने के Chance बढ़ेंगे |

दूसरा तरीका यह है की आप सीधे Airlines Company के Official Website पर जाके आवेदन कर सकते है | वहाँ पर आपको करना यह पड़ेगा की आप Website के Career Section में जाके Vacancy Check करें और उसके हिसाब से आवेदन करें | यदि आपको यह सब करने में समस्या आती है | तो आप ऐसे कर सकते है जैसे आप Air India में आवेदन करना चाहते है तो आप Google में जाके Air India Career लिखे आप सीधे Air India के Vacancy Section में पहुँच जाएंगे और आसानी से आवेदन कर सकते है |

तीसरा तरीका यह है की आप जिस Institute में पढ़ाई करते | वहाँ Company Campus Selection के लिए आती है | जहां आप सीधे Interview देके Job ले सकते है |

Conclusion

तो आज हमें क्या सीखा ? आज हमने जाना की Air Hostess Kaise Bane, Air होस्टेस बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए और इनसे जुड़े चीजों के बाड़े में | मुझे आशा है आप मेरे इस ब्लॉग में लिखे बातों से संतुष्ट होंगे | यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो इसी Share जरूर करें |

अपने दोस्तों को हमारे Website के बारे में जरूर बताएं | ताकि उनको अपने Career चुनने में मदद मिले | क्योंकि हम Career से जुड़े चीजों के बड़े में ब्लॉग बनाते रहते है |

धन्यवाद !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: