(आकांक्षा दुबे (Bhojpuri Actress) का जीवन परिचय , Biography, Wikki, Age, Boyfriend, Death, Songs)
इस आर्टिकल में हम Akanksha Dubey Biography In Hindi के बारे में जनेंगे । उत्तर प्रदेश की रहने वाली आकांक्षा दुबे भोजपुरी सिनेमा की बहुत ही नामचीन चेहरा था । 26 मार्च 2023 कोउनका मृत्यु हो गया है । फिलहाल उनकी मृत्यु का कारण आत्महत्या बताया जा रहा है । लेकिन पुलिस ने हर एंगल से जांच कर रही है । आकांक्षा दुबे भोजपुरी गाना बुलेट पर जीजा गाने से फेमस हुई थी । इसके अलावा और पवन सिंह के साथ और भी गाने में काम किए हैं ।
Akanksha Dubey Biography In Hindi
आकांक्षा दुबे भोजपुरी फिल्म के एक्ट्रेस है आकांक्षा दुबे अपनी बोल्डनेस के लिए काफी चर्चा में रहती है । अभी कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह कहा जा रहा कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है । आकांक्षा दुबे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली थी |
उनका जन्म 21 अक्टूबर 1998 को एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था । पढ़ने लिखने के अलावा उन्हें मॉडलिंग का भी शौक था | पढाई के बाद उन्होंने अपना करियर भोजपुरी सिनेमा के तरफ देखा । जहाँ उन्हें काफी सफलता मिली अपने बोल्डनेस के लिए वे हमेशा चर्चा में रहती हैं ।
उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक भाई हैं | आकांक्षा दुबे टिक टॉक से लिख इंस्टाग्राम तक हर जगह छाई रहती थी । instagram पर उनके 17 लाख फोल्लोवेर्स है |
इसे भी पढ़ें: Innocent Biography In Hindi
आकांक्षा दुबे का मृतु | Akanksha Dubey Death
26 मार्च 2023 को आकांक्षा दुबे की मौत हो गई । बनारस के होटल में उनका लाश पाया गया था । फिलहाल तो यह कहा जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है लेकिन पुलिस इन्हें मौत के आएंगे उससे भी जांच कर रही है । आगे यह देखा जाएगा की आकांक्षा दुबे की मौत काअसली वजह क्या है | हालांकि उनके मौत से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और वायरल किया था जिसमें वह बेली डांस करते हुए नजर आई थी ।
इसे भी पढ़ें:- Mario Molina Biography In Hindi
आकांक्षा दुबे बॉयफ्रेंड | Akanksha Dubey Boyfriend
यह पूरे कंफर्म तो नहीं है क्या कांचा दुबे का बॉयफ्रेंड कौन है । लेकिन कुछ अफवाह की माने तो गायक समर सिंह को उनका बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है । उन्होंने साथ में बहुत सारे गाने गाए हैं और बहुत सारे काम भी किया है | उन्होंने साथ में बहुत सारे पिक्चर अभी अपलोड किया है । इसलिए उन्हें उनका बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है ।
Akanksha Dubey Career
दोस्त आकांक्षा दुबे भोजपुरी सिनेमा में काम करती थी । आकांक्षा भोजपुरी में गाना से फेमस हुई थी |वे बुलेट पर जीजा गाने से फेमस हुई थी । इसके अलावा हाल ही में उनका एक गाना “आरा कभी ना हिला” रिलीज हुआ था | इस गाने में वे पवन सिंह के साथ नजर आई थी |
Akanksha Dubey Song List Hindi
मेरे कान्हा
राम नाम है सत्य
राम मेरे राम
मुरलिया कितने बजा दी
आ गई शिवरात्रि
नमः शिवाय नमः शिवाय 6
बंसी तेरी
मोहन मुरली मोर मुकुट
आरे करे बादरा
मेरी जन्नत
कागज़ के एक पन्ने पर
मेरी जन्नत
ममता माई मां
नवरतों की रानी मां · 2016
दुर्गा मां जिसे कहते हैं
नवरतों की रानी मां · 2016
गोपी संग नाचीं गोविंदा
आ मौला तू आ मौला
मेरी जन्नत · 2017
शिवजी की निकली सवारी
नमः शिवाय नमः शिवाय · 2016
पीर है फकीर है
मेरी जन्नत · 2017
राम मेरे राम
राम मेरे राम · 2016
खुदा ना देखा जीते जी
मेरी जन्नत · 2017
शिवरात्रि की आ गई रात
नमः शिवाय नमः शिवाय · 2016
नमः शिवाय नमः शिवाय
नमः शिवाय नमः शिवाय · 2010
क्या जानू मैं पान सुपारी
नवरतों की रानी मां · 2016
नवरतों की रानी मां
नवरतों की रानी मां · 2016
देखो दीप जलाये कितने
राम मेरे राम · 2016
ओम जय शिव ओंकारा
नमः शिवाय नमः शिवाय · 2016
तू महारानी जग की
नवरतों की रानी मां · 2016
मिल जाए अगर मेरा कान्हा कहीं
मेरे कान्हा · 2016
मैंने ढोंडा एक खिलौना
नमः शिवाय नमः शिवाय · 2016
राम लगा नइया को पार
राम मेरे राम · 2016
मथुरा तेरी गोकुल तेरा
मेरे कान्हा · 2016
मैं अग्यानी अधम कोई
राम मेरे राम · 2016
चलते चलते मेरी कहानी
मेरी जन्नत · 2017
मिल जाए सुख चैन आराम
राम मेरे राम · 2016
नहीं दुनिया ये
नवरतों की रानी मां · 2016
राम के प्यारे जग में सारे
राम मेरे राम · 2016
आकांक्षा दुबे की कुल संपत्ति | Akanksha Dube Net Worth
आकाश यादव भोजपुरी सिनेमा में बहुत नहीं थी । उन्हें उनका नाम भोजपुरी गाने से मिली, यह सफलता उन्हें बहुत ही कम समय में मिल गया । उनका कुल संपत्ति 35 से 40 लाख रूपए बताया जा रहा है |उनके कमाई में भोजपुरी फिल्म, गाने, सोशल मीडिया का योगदान है | इसके अलावा कुछ विज्ञापन भी है |
आकांक्षा दुबे का परिवार
आकांक्षा दुबे के परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई हैं । बहुत सारे गानों में आकांक्षा दुबे की भाई भी नजर आए हैं । उनके परिवार में कोई नहीं चाहते थे कि वह भोजपुरी सिनेमा में काम करें पर उनके मॉडलिंग में रुचि देखते हुए उन्होंने अपना कैरियर भोजपुरी सिनेमा बनाया । जब उन्हें सफलता मिली तो उनका परिवार काफी उन्हें सपोर्ट किया और अभी के समय में एक नामचीन चेहरा बन चुकी है |
Conclusion
उम्मीद करता हूँ आपको Akanksha Dubey Biography In Hindi blog अच्छा लगा होगा । यदि आप आकांक्षा दुबे से जुड़े कुछ और जानकारियां चाहिए | तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं । आप अपनी प्रतिक्रिया भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं ।
इन्हे जरूर पढ़ें :-