Akanksha Puri Biography In Hindi: इस लेख में हम अकांक्षा पुरी के जीवन परिचय के बारे में जाने वाले है । अकांक्षा पुरी भारतीय फिल्म जगत की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं । इन्होंने हिंदी तमिल, मलयालम, कन्नड़, जैसी फिल्मों में काम किया है | अकांक्षा अपना करियर केबिन क्रू के रूप में शुरू कि थी | उसके बाद आकांक्षा ने मॉडलिंग के दुनिया में कदम राखी, जहाँ से उनका फ़िल्मी career का शुरुआत हुई | आकांक्षा टेलीविजन शो विघ्नहर्ता गणेश में पार्वती का रोल निभाई थी इसी रोल के वजह से उन्हें लोकप्रियता मिली है |
आकांक्षा पुरी (Actress) पुरी का जीवन परिचय | Akanksha Puri Biography in Hindi
आकांक्षा पुरी का जन्म सन 1988 में मध्य प्रदेश में हुआ था उनके पिता एक पुलिस सहायक हैं | आकांक्षा पुरी के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनका एक भाई भी है जिसका ना अमितेश पूरी है । फिलहाल अकांक्षा पुरी ने शादी नहीं की है वह अभी सिंगल हैं । वैसे अकांक्षा पुरी का नाम बहुत सारे टीवी एक्टर के साथ जुड़ चुका है जिसमे सिद्धार्थ शुक्ला पारस और मशहूर सिंगर मीका भी शामिल है ।
फिलहाल आकांक्षा बिग बॉस 2023 के नए सीजन में व्यस्त हैं | आकांक्षा पुरी ने अपने पूरे करियर में हिंदी, मलयालम, कन्नड़, और तमिल जैसे भाषाओं में फिल्म की है | इसके अलावा वह बहुत सारे टीवी शोज का भी हिसार आ चुकी है जैसे विघ्नहर्ता गणेश, बिग बॉस सीजन 13, 15, स्वयंवर – मीका दी बूटी, बिग बॉस ओटीपी सीजन 2 |
नाम | आकांक्षा पुरी |
जन्म तिथि | 26 जुलाई 1988 |
जन्म स्थान | मध्य प्रदेश |
पिता | आर.के. पुरी |
काम | अभिनेत्री |
माता | रितु पुरी |
भाई | अमितेश पूरी |
कद | 5 फीट 5 इंच |
शिक्षा | स्नातक |
फिगर size | 34-28-34 |
बॉयफ्रेंड | परस छाबरा |
पहली हिंदी फिल्म | Calendar Girls |
इन्हे जरूर पढ़ें:
Bed Kaise Kare
Ghar Se NEET Ki Taiyari Kaise Karen
Fashion Designing Course Kaise Karen
आकांक्षा पुरी फिल्म करियर
आकांक्षा पुरी ने अपना फिल्मी कैरियर साल 2013 में एक तमिल फिल्म से की थी उस फिल्म का नाम एलेक्स पांडियन था । इस फिल्म में वह दिव्या के किरदार में नजर आई थी | उसके ठीक 1 साल बाद एक मलयालम फिल्म प्रेज द लॉर्ड में नजर आई इसमें वहिनी के किरदार में नजर आई थी । इसके अलावा लोधे, कैलेंडर गर्ल, अमर अकबर एंथोनी, साम्राज्यम टू, एक्शन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं । आकांक्षा को कैलेंडर गर्ल से नाम और शोहरत मिली है । इस फिल्म में वह नंदिता मिलन के किरदार में नजर आई थी ।
- अलेक्स पेंदियन- तमिल
- प्रेज द लार्ड- मलयालम
- लोद्दे- कन्नड़
- साम्राज्यं 2: सन ऑफ़ अलेक्स्जेंडर- मलयालम
- कैलेंडर गर्ल- हिंदी
- अमर अकबर अन्थोनी- मलयालम
- एक्शन- तमिल
आकांक्षा पुरी टेलीविज़न करियर
आकांक्षा फिल्मों के अलावा टेलीविजन सोच में भी नजर आ चुकी है । और सबसे पहले 2015 में सीआईडी में नजर आई थी जिसमें वह आकांक्षा के ही किरदार में नजर आई उसके ठीक 2 साल बाद विघ्नहर्ता गणेश में वह पार्वती माता के रोल में नजर आई थी इसी रोल के वजह से आज आकांक्षा इतनी सुर्खियों में रहती है |
उन्हें जो भी नाम और इज्जत और शोहरत मिली है उन्हें इस रोल से मिली है । आकांक्षा के इस रोल के कारण इतनी पॉपुलर हुई के उन्हें बिग बॉस सीजन 13 में मेहमान के रूप में बुलाया गया था और बिग बॉस सीजन 15 में एक कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई | कुछ दिनों बाद वह स्वयंवर – मीका दी वोटी शो में नजर आई |
जिसे उन्होंने ही जीता था | फ़िलहाल आकांक्षा बिग बॉस OTT सीजन 2 में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रही हैं ।
- CID
- Vighnaharta Ganesh
- Bigg Boss 13
- Bigg Boss 15
- Swayamavar – Mika Di Vohti
- Bigg Boss OTT 2
अकांक्षा पुरी का बॉयफ्रेंड और अफेयर्स
- आकांक्षा का नाम बहुत सारे टीवी कलाकारों से जुड़ चुका है इनमें सिद्धार्थ शुक्ला पारस छाबड़ा मीका सिंह शामिल है ।
- एक इंटरव्यू में जब आकांक्षा से उनके और सिद्धार्थ शुक्ला संबंधों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया यह सिर्फ अफवाह है हम लोग एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं ।
- इसके अलावा आकांक्षा का नाम पारस छाबड़ा से जुड़ा साल 2017 में अभिनेता पारस छाबड़ा को आकांक्षा डेट कर रही थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक चला नहीं और दोनों का ब्रेकअप हो गया |
- उसके कुछ दिनों बाद अकांक्षा पवित्रा पुनिया को डेट कर रही थी लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह पारस छाबड़ा को जलाने के लिए पवित्रा पुनिया को डेट कर रही थी |
- लेकिन बिग बॉस 13 में उन्होंने यह साफ कर दिया कि ब्रेकअप के पीछे का कारण उनकी प्रतियोगी माहिरा शर्मा को पारस की निकटता को बताया जा रहा है ।
- साल 2021 में एक टीवी शो आया था जिसका नाम स्वयंवर: मीका दी वोटी था। इस शो का विजेता अकांक्षा ही बनी थी । हालांकि यशो शादी से जुड़ा हुआ था इसलिए लोगों को यह लग गया कि आकांक्षा मीका सिंह की ही दुल्हन बनेगी । लेकिन कुछ दिनों बाद एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने यह साफ कर दिया कि वह सिर्फ एक सौ था हम दोनों एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं ।
Conclusion
तो यह थी Akanksha Puri Biography In Hindi से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां । आकांक्षा अभी के समय में बहुत पॉपुलर हैं क्योंकि वह भारत के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस का हिस्सा है । इससे पहले भी हो एक बार विश्वास नहीं था बन चुकी थी लेकिन इस बार फिर से वह बिग बॉस ओटीटी सीजन टू में काम कर रही हैं । उम्मीद करता हूं आपको यह लेख अच्छा लगा होगा आप हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं ।
Q. आकांक्षा का बॉयफ्रेंड कौन है?
Ans: पारस छाबरा अकांक्षा का बॉयफ्रेंड था | लेकिन कुछ साल पहले इन दोनों का ब्रेकअप हो चूका है |
Q. आकांक्षा पुरी किसकी बेटी है?
Ans: अमितेश पूरी (पिता) और रितु पुरी (माता)
Q. आकांक्षा पुरी अभी क्या कर रही है?
Ans: आकांक्षा पूरी अभी Big boss season 2 OTT के सूटिंग में व्यस्त है |
Q. क्या आकांक्षा ने मीका से शादी की थी?
Ans: नहीं |
Q. मीका सिंह और आकांक्षा पुरी का क्या हुआ?
Ans: जब आकांक्षा ने टीवी शो Swayamavar – Mika Di Vohti जीती, उस वक्त सभी लोगो को लगा की आकांक्षा मिक्का से शादी करेगी | लेकिन आकांक्षा ने यह साफ कर दिया की वह एक टीवी शो थी | हम दोनों शादी नहीं कर रहे है |
Q. आकांक्षा के पापा का नाम क्या है?
Ans: अमितेश पूरी |