( आशीष विद्यार्थी, रुपाली बरुआ, Piloo Vidyarthi, आशीष विद्यार्थी की पहली शादी , राजोशी विद्यार्थी )
Ashish Vidyarthi (Actor): आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार की शादी
हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी कर लिए है । आशीष विद्यार्थी हिंदी सिनेमा के अलावा साउथ के फिल्मों में भी काम करते हैं । उनके शादी का खबर सोशल मीडिया से मिला है जिसे देखकर फैंस काफी चौक गए हैं ।
60 वर्ष की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने रूपाली बरुआ के साथ शादी की है । रुपाली बरुआ असम की रहने वाली हैं । आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड के एक नामी चेहरा है जो विलेन के किरदारों में नजर आते हैं । उन्होंने यह शादी गुपचुप तरीके से की है । इसका खबर लोगों को सोशल मीडिया के मिल रहा है । खबरों के मुताबिक आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को अपने करीबी लोगों के बीच कोर्ट मैरिज की है ।
Adah Sharma Biography In Hindi
आशीष विद्यार्थी कौन है
आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है | वे इस फिल्म इंडस्ट्री villian के किरदार के लिए जाने जाते है | वह 19 जून 1962 को दिल्ली, भारत में जन्मे। आशीष ने अपनी करियर को सिनेमा, टेलीविजन और नाटक में काम करके बहुत सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कई हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम किया है।
आशीष ने अपनी पहली हिंदी फिल्म “Drohkaal” (1994) में अभिनय की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने कई प्रमुख फिल्मों में अभिनय किया, जैसे
- Is Raat Ki Subah Nahin (1996)
- Badal (2000)
- Janwaar (1999)
- Vaastav: The Reality (1999)
- Jodi No.1(2001)
- Aankhen (2002)
- Ek Hasina Thi (2004)
- Shootout at Lokhandwala(2007)
- Kabhi Alvida Naa Kehna(2006)
- Krrish 3 (2013)
- Kick” (2014) इत्यादि |
वह अपने अभिनय के लिए भी प्रसिद्ध हुए हैं और उन्हें नेगेटिव रोलों के लिए विशेष रूप से पहचाना जाता है। उन्होंने टेलीविजन पर भी कई प्रसिद्ध धारावाहिकों में काम किया है, जैसे “Saat Phere – Saloni Ka Safar” और “Agnipareeksha Jeevan Ki – Gangaa”।
आशीष विद्यार्थी को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार और सम्मानों से नवाजा गया है। उन्होंने बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक विशेष स्थान बनाया है और उनकी अदाकारी और कला को सराहा जाता है।
आशीष विद्यार्थी की पहली शादी
आशीष विद्यार्थी ने सबसे पहले 2001 में Piloo Vidyarthi ( राजोशी विद्यार्थी) के साथ शादी किये थे | लेकिन साल 2021 में इन दोनों का डाइवोर्स हो गया | 20 साल साल के शादी में इन्हें 1 बच्चा है | इसी साल 24 मई को इन्होने रुपाली बरुआ के साथ दूसरी शादी कर लिए |