Bank Clerk Kaise Bane-Bank Clerk बनने के लिए क्या करें

Rate this post

आज के समय मे बैंक में नौकरी करना कौन नहीं चाहता है | क्योंकि बैंक की जॉब बहूत ही सुरक्षित मानी जाती है | इसमे अच्छी Salary के अलावा बहूत सारी सुविधा भी दी जाती है | हमारे देश के बैंक में बहूत सारी Vacancy आती है | जैसे बैंक PO, SO (Specialist Officer) | इन्ही मे एक Vacancy Clerk की भी होती है | जो की काफी अच्छे मात्रा मे Vacancy लाती है |

IBPS अलग से Vacancy लाती है और SBI की Vacancy अलग होती है | आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे की Bank Clerk Kaise Bane और बैंक में क्लर्क बनने के लिए हमे क्या करना परता है |

Bank Clerk Kise Kahte Hai

जो Employer बैंक में Customer का पैसा जमा करते और उन्हे पैसे देते है उसे बैंक का क्लर्क कहते है | इनका मुख्य काम होता है जैसे :-

  • ग्राहक का Financial Transaction को संभालना |
  • Passbook पर Entry करना |
  • Cheque प्राप्त करना |
  • लोन Account को खोलना और लोन की जानकारी को फॉर्म में भरना |

Bank Clerk Kise Kahte Hai

बैंक क्लर्क के लिए न्यूनतम योग्यता

बैंक क्लर्क बनने के लिए आपको Graduate होना अनिवार्य होता है | आपकी Graduation की Degree भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त University का होना चाहिए |

English और अपने क्षेत्रीय भाषा का अनुभव होना चाहिए |

Computer का ज्ञान होना चाहिए |

Age

बैंक क्लर्क बनने के लिए अभियार्थी का न्यूनतम आयु 20 होनी चाहिए | अधिकतम आयु आरक्षण के हिस्साब से निर्धारित की गई है | जैसे :-

Category Age (In Years)
GEN20 – 28
SC/ST20 – 33
OBC20 – 31
PWD20 – 38
EX- Servicemen20 – 31 or / Disable Serviceman SC/ST 20 -36
Widows, Divorce Women20 – 37
Person Affected In 1984 Riots20 – 33
Regular Employees Of The Union Carbide Factory, Bhopal Retrenched From Service20 – 33

Bank Clerk Banane Ke Liye Exam Pattern

बैंक क्लर्क बनने के लिए IBPS 3 चरणों मे परिक्षा का आयोजन करते है :- Prelims, Mains, और Interview | एसबीआई भी क्लर्क की चयन के लिए इन्ही 3 चरणों में परीक्षा लेता है |

  • Prelims और प्रारम्भिक

जो अभियार्थी बैंक Clerk बनना चाहते है | उन्हे सबसे पहले Prelims की परीक्षा देना होता है | जो की पूरे 100 अंक के होते है | Prelims Exam का Pattern इस प्रकार होता है |

विषयप्रशन की संख्याअधिकतम अंक और समय
English Language3030               20 min
Numerical Ability3535               20 min
Reasoning3535               20 min
Total100100              1 घंटा
  • Main or मुख्य परीक्षा

जो अभियार्थी Prelims परीक्षा पास कर लेते है उसे Main परीक्षा देना होता है | जो पूरे 200 अंक का होता है | Main Exam का Pattern यह रहा |

विषयप्रशन की संख्याअधिकतम अंक और समय
English Language4040               35 min
रीज़निंग एण्ड Computer Aptitude5060               45 min
Quantitative Aptitude5050              45 min
General Banking/Awareness5050              35 min
Total190200             160  min
  • Interview 

Prelims और Main परीक्षा पास कर लेने वाले अभियार्थी को Interview के लिए बुलाया जाता है | जिसमे आपके Personality, व्यापार, कृषि, Social, संविधान, आप जिस विषय मे स्नातक पास किए है उससे जुड़े प्रश्न पूछे जाते है | यह परीक्षा मौखिक में ली जाती है |

IBPS बैंक क्लर्क Prelims और Main का Syllabus

Bank Clerk Kaise Bane

  1. English
  • Vocabulary:- Homonyms, Antonyms, Synonyms, Word formation, Spelling.
  • Grammar:- Spotting Errors, Phrases, And Idioms, Direct And Indirect Speech, Active And Passive Voice.
  • Reading Comprehension:- Theme Detection, Passage Completion, Topic Rearrangement Of Passage, Deriving Conclusion.
  1. Reasoning
  • Verbal reasoning:- Analogy Classification, Word Formation, Statement And Conclusions, Syllogism, Statement And Arguments, Coding-Decoding, Blood Relations, Passage And Conclusions, Alphabet Test, Series Test, Number, Ranking And Time Sequence, Figure Making Test, Decision-Making Test, Direction Sense Test, Assertion And Reasoning, Sitting Arrangement.
  • Nonverbal Reasoning:- Series Test, Odd Figure Out, Analogy, Miscellaneous Test.
  1. Quantitative Aptitude
  • Height And Distance, Ratio And Proportion, Average, Speed Time And Distance, Mixture And Allegation, Stock And Shares, Percentage, Partnership, Clocks, Volume And Surface Area, Bar And Graphs, Line Charts, Tables, Logarithms.
  • Permutation And Combinations, Simple Interest And Compound Interest, Equations, Probability, Trigonometry, Profit & Loss, Discount, Mensuration, Algebra, Data Interpretation, Pie Charts.
  1. Computer
  • Hardware And Software, Windows Operating System, Internet, Ms. Office, History Of Computers, Networking And Communication, Database Basics, Basics Of Hacking, Security Tool And Viruses.
  1. General Awareness
  • Current Affairs (National & International), Indian Financial System, History Of The Indian Banking System, Recent Credit And Monetary Policies, Introduction To National Financial Institutions Like RBI, SEBI, IRDA, FSDC, Etc And International Organizations Like IMF, World Bank, ADB, UN Etc.
  • Abbreviations And Economics Terminologies, Banking Terms, Important Government Schemes On Capital And Money Market.

बैंक क्लर्क Or बैंक कैशियर की सैलरी कितनी होती है?

बैंक क्लर्क की सैलरी निर्भर करता है की कौन से शहर में आपकी पोस्टिंग हुई है | जैस जिस शहर की आबादी 45 लाख है उसकी अलग होती है |

जिस शहर की आबादी 45 लाख से ऊपर है उसकी अलग | पर ज्यादा अंतर नहीं होता है | आइए मई आपको पूरी जानकारी विस्तार से समझता हूँ |
सुविधा45 लाख से ज्यादा वाली जगह45 लाख से काम वाली जगह
Basic PayRs 11765Rs 11765
Dearness AllowanceRs 5311.58Rs 5311.58
Special AllowanceRs 911.79Rs 911.79
Transport AllowanceRs 425Rs 425
CCARs 0Rs 0
HRA (House Rent Allowance)Rs 1176.5Rs 1058.5
Total Without HRARs 18413.37Rs 18413.37
Gross With HRARs 19589.87Rs 19472.22

Bank Clerk Exam Ki Taiyari Kaise Karen

तो दोस्तों अब तक आपने बैंक क्लर्क से जुड़े सारे चीजों के बारे में जान गए होंगे | पर आपके मन में यह सवाल आया होगा की इस परीक्षा की तयारी कैसे करें ? क्योंकि बैंक क्लर्क की परीक्षा हर साल आती है तो स्टूडेंट्स समय निर्धारीत कर के इसकी तैयारी करते है | पर कुछ ही का इसमे चयन हो पाता है |

दोस्तों जो लोग लगातार मेहनत करते है उनका Selection जरूर होता | एक या दो बार में नहीं तो चार या पाँच बार में जरुर हो जाता है | आईए मई आपको कुछ Tips देता हूँ जिससे आपको पढ़ाई करने के दौरान मदद मिलेगी |

  • News Paper रोज पढे , दोस्तों जो लोग बैंक की परीक्षा का तैयारी करते है | उन लोगों को News Paper रोज पढ़ना चाहिए | आपके शिक्षक भी आपको News Paper पढ़ने के लिए बोलते होंगे | इससे हमे यह फायदे होता है की हमारे Current Affairs की तैयारी हो जाती है और English की बहूत सारी Topic Cover हो जाती है |
  • जैसे Comprehension, Words Meaning | आपको इन विषयों की अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी | यही आप News Paper पढ़ने का आदत बना लेते है तो आपकी 20% तैयारी यहीं से हो जाएगी |
  • YouTube से पढे , दोस्तों आज के समय में YouTube एक ऐसा जरिया जहां से किसी भी तरह के Exam की तैयारी आप Free में कर सकते है | पर हम यह देखते है की लोग YouTube का इस्तेमाल सिर्फ Entertainment के लिए उसे करते है |
  • YouTube पर आपको बहूत सारे टीचर मिल जाएंगे जो आपको पढ़ाई के साथ Question की भी Practice करवाते है | YouTube से पढ़ने का यह फायदे होता है एक तो आपकी पैसे बचेंगे दूसरा आपका समय | वो इस तरह, लोग अपनी घर छोर के शहरों में जाते है पढ़ाई करने के लिए और कोचिंग Join करते है बाहूत से पैसे देकर |
  • Course खरीद कर तैयारी करें, आजकल यह तरीका बहूत ही ज्यादा Famous है | वो इसलिए क्योंकि एक तो Lockdown होने के कारण कोचिंग Institute बंद रहते है और बाहर निकलने पर भी बहूत सारे पाबंदी लगी हुई है |
  • BYJU’S, Unacademy जैसे Online Education App है जहां से आप Course खरीद कर अपनी पढ़ाई कर सकते है |

Conclusion

दोस्तों बैंक क्लर्क एक बहूत ही अच्छी जॉब होती है | यदि आप अपना Career बैंक क्लर्क के रूप में देखना चाहते है | तो आप बिल्कुल Confuse न हों आप बिना किसी Confusion के इस में करिअर बना सकते है |

आप हमारे इस ब्लॉग Bank Clerk Kaise Bane को पढ़ के समझ गए होंगे, की बैंक क्लर्क में क्या भविष्य हो सकता है | यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो हमें जरूर बताए और इस ब्लॉग को शेयर करना न भूले | ताकि उन लोगों को help मिल सके जो अपना career बैंक के क्षेत्र में बनना चाहते है |

धन्यवाद !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: