Bank PO Kaise Bane – बैंक पीओ के लिए शैक्षिक योग्यता |

Rate this post

हैलो ! दोस्तों स्वागत है आप सब का हमारे इस ब्लॉग में जहां हम आपको Career और Education से संबंधित जानकारी देते है | आज हम आपको बताएंगे की Bank PO Kaise Bane | दोस्तों आज के समय मे बैंक में नौकरी कौन नहीं करना चाहता है | जब बात बैंक PO की हो तो लोगों की रुचि और भी बढ़ जाता है | क्योंकि इसमे Salary और Facility बहूत ही अच्छी मिलती है |

आज कल बहूत से बैंक को Merge कर दिया गया है | अब पहले जैसे Vacancy तो नहीं आती है | फिर भी आप चाहे तो इसमे अपना Career बना सकते है | क्योंकि बैंक मे अधिकारियों की कमी होती रहती है | अब सरकार बैंक को छोटे शहरों और गाँव के स्तर पर खोलना शुरू कर दिया है | तो ऐसे मे अधिकारियों का जरूरत भी बढ़ जाएगा और Vacancy भी आना शुरू हो जाएगा |

आज मै अपने इस ब्लॉग मे Bank PO Kaise Bane से जूरे सारी जानकारी का उल्लेख कर दूंगा | साथ ही साथ SBI PO Kaise Bane के बारे में भी बताऊँगा |

Bank PO Kya Hota Hai

PO का Full Form होता है Probationary Officer | इसे हिन्दी मे परिवीक्षाधीन अधिकारी कहते है | यह Post बैंक मे Assistant Manager की होती है | PO इसलिए कहा जाता है क्योंकि जब आप बैंक PO की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है |

तब आपको Training के लिए भेजा जाता है उस वक्त आपकी कोई Post नहीं होती बल्कि आपको PO के नाम से जाना जाता है | क्योंकि आप PO की परीक्षा पास कर के Training कर रहे होते है |

Bank PO के लिए शैक्षणिक योग्यता

बैंक PO बनने की लिए आपको ग्रैजूएट होना अनिवार्य होता है | आपका Graduation की डिग्री भारत सरकार द्वारा मानयता प्राप्त किसी भी University से होना चाहिए | आपको Graduation में कम से कम 55% अंक होंनी चाहिए |

जो अभियार्थी अपने Graduation के अंतिम साल मे होते है वो SBI PO के लिए Apply कर सकते है | लेकिन Interview से पहले Graduation की डिग्री आपके हाथ मे होनी चाहिए | IBPS के लिए भी आप Apply कर सकते है |

क्योंकि IBPS अपनी परीक्षा साल के अंत मे लेता है इसलिए IBPS अपने Notification ऐसे कोई बात नहीं लिखता की “ फाइनल ईयर के स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकते है ” |

Bank PO kaise bane

इसे भी पढ़ें :- Bank Clerk Kaise Bane

Bank PO बनने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?

Bank PO के लिए आयु सीमा Reservation Category के हिसाब से निर्धारित की गई | जैसे :-

Category Age
General 21-30
OBC 21-33
SC/ST 21-35
Physical Disability 21-40
EX- Serviceman 21-35

Bank PO Exam Pattern

भारत में बैंक PO की परीक्षा मुख्य रूप से 2 तरीके से ली जाती है | एक IBPS द्वारा ली जाती है और दूसरा SBI द्वारा | दोनों के परीक्षा लेने का तरीका एक जैसा ही होता है | सिर्फ परीक्षा अलग से आयोजित किया जाता है | IBPS और SBI बैंक PO की परीक्षा 3 चरणों मे लेती है |

  1. Prelims
  2. Mains
  3. Interview

Bank PO Prelims Exam Pattern

विषय  प्रश्नों की संख्या कुल अंक
English 30 30
Numerical Ability 35 35
Reasoning Ability 35 35

Bank PO Mains Exam Pattern

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
Reasoning And Computer 45 60
English 45 40
Data Analysis And Interpretation 35 60
General Economy And Banking Awareness 40 40
Total 155 200
English Language (Letter Writing And Essay) 2

 

25

Bank PO Interview Pattern

जो अभियार्थी PO की Main परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है, उन्हे Interview के लिए बुलाया जाता है | यह परीक्षा मौखिक ली जाती है | यह परीक्षा 100 अंक का होता है जिसमे 40% लाना अनिवार्य होता है | यदि आप SC/ST/OBC/PWD से है तो 35% अंक होना अनिवार्य होता है | यह परीक्षा 15 से 20 मिनट की होती है |

इस परीक्षा में Banking, Current Affairs, General Awareness से प्रश्न पूछे जाते है |

इसे भी पढ़ें :- Daroga Kaise Bane

Bank PO Prelims Exam Syllabus

English Language Quantitative Aptitude Reasoning
Reading Comprehension Simplification Logical Reasoning
Cloze Test Profit & Loss Alphanumeric Series
Para Jumbles Mixtures And Allegations Ranking/Direction/Alphabet Test
Multiple Meaning Or Error Spotting Simple Interest And Compound Interest Data Sufficiency
Fill In The Blanks Surds And Indices Coded Inequalities
Miscellaneous Work And Time Seating Arrangement
Paragraph Completion Time And Distance Puzzle
Mensuration Tabulation
Data Interpretation Syllogism
Ratio & Proportion Blood Relations
Percentage And Sequence & Series Coding Decoding
Number System And Permutation & Combination, And Probability

Bank PO Main Exam Syllabus

General Awareness Reasoning Computer English Quantitative Aptitude
Financial Awareness Verbal Reasoning Internet Reading Comprehension Simplification
Current Affairs Syllogism Memory Vocabulary Average
General Knowledge Circular Seating Arrangement Keyboard Shortcuts Grammar Percentage
Static Awareness Linear Seating Arrangement Computer Abbreviation Verbal Ability Ratio And Proportion
Double Lineup Microsoft Office Data Interpretation
Scheduling Computer Hardware Mensuration
Input-Output Computer Software Geometry
Blood Relations Operating System Quadratic Equation
Directions And Distance Networking Problems Of Ages
Ordering And Ranking Computer Fundamentals/ Terminologies Interest
Data Sufficiency Profit & Loss
Coding And Decoding Number Series
Code Inequalities Speed, Distance
Time And Work
Number System
Data Sufficiency
Linear Equation
Permutation & Combination and Probability
Mixture And Allegations

Bank PO Ki Salary Kitni Hoti Hai

IBPS बैंक PO सैलरी Structure इस प्रकार होता है |

Basic Pay Rs 23700/- (Increment In 4 Stages)

Salary After The First Increment- Rs 30560/-

Salary After Second Increment-Rs 32850/-

Salary After The Third Increment- Rs 42020/-

DA (Dearness Allowance) 40% Of Basic Pay (Based On Inflation Rate)
CCA (City Compensatory Allowance) 3% or 4% (Based On Posting Area)
Special Allowance 7.75% Of Basic Pay
House Rent Allowances 7%-9% Of Basic Pay

इसके अलावा Travel Allowance, मेडिकल, पेंशन, Lease Accommodation जैसी सुविधा एक बैंक PO को मिलता है | सभी को मिला के कुल Compensation Rs 38703.38/- महिना एक बैंक PO को मिलता है | सलाना CTC 5,57,640 (बिना Lease Accommodation के ) रुपए बनता है

SBI PO Salary Kitni Hoti Hai

Basic Pay Rs 27620/- (Increment In 4 Stages)

Salary After The First Increment- Rs 23700/-

Salary After The Second Increment- Rs 32560/-

Salary After The Third Increment- Rs 32850/-

Salary After Fourth Increment- Rs 42020/-

DA ( Dearness Allowance ) 46.9% of Basic Pay
CCA ( City Compensatory Allowance ) 3% or 4% (Based On Posting Area)
Miscellaneous Rs 4000/-
House Rent Allowances Rural Area Minimum Rs 8000/-

Urban Area Maximum Rs 29500/-

कुल मिला के एक SBI PO को 8 लाख से 13 लाख रुपए सलाना मिलता है | यह निर्भर करता है आप की पोस्टिंग पर, जीतने बड़े शहर में पोस्टिंग होगी सैलरी उतनी ज्यादा होगी |

एक SBI PO को इसके अलावा 100% मेडिकल Insurance मिलता और उनके परिवार को 75% मिलता है | यदि उसके पास अपना गाड़ी नहीं है तब 1100 से 1300 रुपए पेट्रोल का खर्च मिलता है | रेल्वे में AC 2 tier की Facility मिलता है | Loan में Benefit मिलता है | मतलब के यदि आप लोन ले रहे है तो आपको Loan के Interest में छूट मिलेगा |

बैंक PO बनने के फायदे

एक बार जब आप PO बन जाते है तो आप के लिए आगे बढ़ने के बहूत सारे अवसर खुल जाते है |
एक बैंक PO Assistant मनेजर के पोस्ट से शुरुआत करता है | तो ऐसे में उनके लिए Manager बनना आसान हो जाता है | यहाँ तक की एक PO General Manager भी बन सकता है |

एक बैंक PO Executive डायरेक्टर, Managing डायरेक्टर, और चेयरमैन भी बन सकता है | इससे आप यह अंदाजा लगा सकते है की बैंक PO बनने के कितने बड़े फायदे हो सकते है |

बैंक PO का क्या काम होता है ?

Bank PO kaise bane

बैंक PO परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने के बाद, अभियार्थी को हमारे देश के किसी भी बैंक में Assistant मैनेजर के रूप में पोस्टिंग दी जाती है | क्योंकि यह पोस्ट मनेजर के अस्तर का होता है इसलिए जिम्मेदारी भी उतनी बड़ी होती है | जैसे :-

  • चेक पास करना, ग्राहक के Daily Transaction को संभालना |
  • Cash को Manage करना | जैसे Cash Flow, Loan |
  • ग्राहक के शिकायत को देखना |
  • क्लर्क के काम को देखना, बैंक के फायदे को देखते हुए निर्णय लेना और बैंक के बिजनेस को बढ़ाए |
  • एक बैंक PO को ATM कार्ड, Cheque Book, Demand ड्राफ्ट को भी Issue करना होता है |
  • एक बैंक PO जब बैंक अनुभवी हो जाता है और उन्हे बैंक के काम काज का प्रक्रिया अच्छे से पता हो जाता है | तब उन्हे प्लानिंग, बजटिंग, लोन प्रोसेसिंग इत्यादि जैसे बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है |

Conclusion

तो आप जान गए की Bank PO Kaise Bane और एक बैंक PO बनने के लिय हमे क्या योग्यता चाहिए | दोस्तों मैंने इस ब्लॉग में उन सभी चीजों का उल्लेख किया है | जो एक बैंक PO बनने के लिए जरूरी है | यदि आप इस ब्लॉग में लिखे बातों से सहमत है | तो इस ब्लॉग अपने उन दोस्तों के साथ Share करें जो बैंक PO की तैयारी कर रहे है |

धन्यवाद !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The best car loans for bad credit How to find the best auto loan rates. HDFC Bank Xpress Car Loan Bank Of America Car Loan Online Kitty Oneil : Google Doodle celebrates Kitty Oneil 77th birthday
%d bloggers like this: