Best Business Ideas In small Money Hindi:- आज के समय में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है | क्योंकि पैसा ही एक ऐसा चीज है जिससे आपकी सारे सपने पूरे हो सकते है | चाहे आप नौकरी कर रहे हों या कोई और काम आप सबका एक ही लक्ष्य होता है ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना | ताकि वो अपने परिवार को पूर्ण रूप से support कर सकें |
पर क्या आप यह जानते है ? की बिजनेस ही एक ऐसा जरिया है जिसे करके आप अच्छा पैसा काम सकते है | कम समय में ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आपको बिजनेस ही करना होगा | लेकिन बहूत सारे लोग इसलीय बिजनेस नहीं कर पाते क्योंकि उनको लगता है की बिजनेस करने के लिए जायद पैसे की जरूरत परता है | लेकिन ऐसा नहीं है आप चाहे तो कम पैसे में भी बिजनेस कर सकते है |
इस ब्लॉग में आपको कम पैसे में कौन सा बिजनेस करें | Best Business Ideas In small Money Hindi के बारे में बताने जा रहे | आप इस ब्लॉग को पढ़ के बहूत ही आसानी से समझ जाएंगे की कम पैसे मे कौन सा बिजनेस करें | तो चलिए हम इस विषय विस्तार से जानते है |
कम पैसे में कौन सा बिजनेस करें | Best Business Ideas In Small Money Hindi
कम पैसे में बहूत से बिजनेस है जिसे आप कर सकते है | जैसे मोमबत्ती बनने का बिजनेस, अगरबत्ती बनाने का बिजनेस, सिलाई बुनाई का बिजनेस और भी बहूत सारे है | तो आईए हम सब जानते है इसके बारें में |
पुराना सामान बेच के पैसे कमाए
दोस्तों यह तरीका बहूत पुराना है | पहले आप देखते होंगे की लोग cycle पर आपसे पुराना सामान खरीदते थे | लेकिन आज कल यह तरीका काफी प्रचलन में है | बहूत से ऐसे online कंपनी है जो पुराना सामान खरीदते है | जैसे Olx, cashify इन कंपनी के website और app पर जाके आप अपना कोई भी पुराना सामान बेच सकते है |
आप इस तरीके से पुराना सामान बेच सकते है :-
- अपने मुहल्ले में लोगों से संपर्क करें और उनसे पूर्णना सामान खरीद लें |
- जैसे :- फ्रीज़, कूलर, पंखे, लोहे का सामन, बर्तन आदि |
- उस सामना को किसी भंगार वाले को बेच दें |
घर से सिलाई का काम करके पैसे कमाए
सिलाई का काम बहूत ही पुराना है | यह तरीका गाँव से लेकर शहरों मे भी किया जा सकता है | सिलाई का काम बहूत ही कम पैसे में शुरू किया जा सकता है | इसके लिए आपको ज्यादा पैसे invest करने की भी जरूरत नहीं है |
सिलाई का काम करने के लिए आपको एक सिलाई मशीन, कैंची, और धागे की जरूरत परेगा | इस बिजनेस को आप 10 हजार रुपए में शुरू कर सकत है | इस बिजनेस को घर से आसानी से किया जा सकता है |
सिलाई का काम में आप महीने का 20 से 25 हजार रुपए आसानी से काम सकते है | यदि आप चाहे तो इससे भी ज्यादा काम सकते है | यदि आप के पास ज्यादा demand बढ़ रहा तो आपको एक घर किराये पर ले सकते है | उसमें कुछ स्टाफ को रखें जिससे आपकी income और काम में बढ़ोतरी हों |
यदि आपको सिलाई में अच्छा knowledge और अनुभव हो जाता है तो आप ट्रैनिंग सेंटर भी खोल सकते है | यह भी आपके income का सोर्स बन सकता है |
इसे भी पढ़ें:- जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले
इसे भी पढ़ें:- गैस एजेंसी कैसे खोलें हिन्दी
टिफ़िन का बिजनेस करें | Tiffin Business Ideas Hindi
यदि आप housewife है और आपके पास free time है | तो आपके लिए यह business बहूत ही अच्छा रहेगा | वो इसलिए क्योंकि आप घर में खाना बनने का काम तो कर ही रहे होते है | इसलिए साथ ही साथ टिफ़िन का काम भी कर सकते है | इससे आपका घर और business दोनों का काम करना सही रहेगा |
टिफ़िन का Business इस तरह से सुरू कर सकते है :-
- सबसे पहले अपने टिफ़िन बिजनेस का कोई नाम चुने |
- उसके बाद उस नाम का pamphlet छपवाए |
- उस pamphlet को अपने मुहल्ले और रिश्तेदारों मे बटवाएं |
- कम से कम 40 से 50 टिफ़िन बॉक्स खरीद लें |
- एक whatsapp ग्रुप बनाए और अपने टिफ़िन menu को शेयर करे |
- खाने का quality अच्छा रखे |
- Price भी बाँकी लोगों से कम रखें |
सजावट का बिजनेस करें | Decoration Business Idea
इस business को करने में बहूत ही कम पैसे की जरूरत परता है | आप चाहे तो इस business को 10 से 15 हजार रुपए में भी कर सकते है | इसमे आपको कुछ सामान खरीदने की जरूरत होते है | जैसे फूल, झालर, गुलदस्ता, गुब्बारे |
इस Business को करने के लिए आपको इन तरीके को अपनाना होगा :-
- इस बिजनेस को करने के लिए आपको फील्ड वर्क ज्यादा करना होगा |
- आपको यह हमेशा ध्यान रखना होगा की किस जगह पे शादी हो रही है |
- शादी के समय मंडप और जयमाला में सजावट का काम होता है |
- Birthday पार्टी और शादी साल गिरह में भी आप यह काम कर सकते है |
इसे भी पढ़ें:- गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन है
इसे भी पढ़ें:- Mobile Se Paise Kaise Kamaye
गिफ्ट पैकिंग का बिजनेस करें | Gift Packing Business Idea
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसका demand पूरे साल होता है | क्योंकि हर महीने कोई न कोई ईवेंट होता है जैसे teachers day, किसी का birthday, ऐनवर्सरी, वेलेंटाइन day | लोग gift देना नहीं भूलते है | चाहे कोई भी event क्यों न हो |
इसके लिए आपको एक छोटा सा दुकान खोलना होगा | उसमें गिफ्ट से संबंधित सामान रखना परेगा जैसे कार्ड बोर्ड, packing box, ribbon, स्टिकर |
Conclusion
इस ब्लॉग में ऐसे बातों का वर्णन किया गया है | जिससे कम पैसे में बिजनेस करने मे आप को मदद मिल सकती है | दोस्तों ऐसे और भी बहूत से बिजनेस idea है जिसे आप कम पैसे में कर सकते है | पर ये कुछ ऐसे तरीके है जो बहूत ही पुराना है और इससे सब जानते है | बस आपको करने की देरी है और हिम्मत दिखनी |
मुझे लगता है आपको यह ब्लॉग कम पैसे में कौन सा बिजनेस करें | Best Business Ideas In Small Money Hindi अच्छा लगा होगा | यदि लगा है तो हमें comment करके जरूर बताए | यदि आपक इस ब्लॉग में लिखे बातों से संबंधित कोई प्रश्न है तो comment के माध्यम से जरूर पुछ सकते है |
Q.1 गाँव में कौन सा बिजनेस करें ?
Ans:- जनरल स्टोर, cosmetic के दुकान, ग्राहक सेवा केंद्र, बीज क बिजनेस, खाद का बिजनेस इत्यादि |
Q.2 12 महिना चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?
Ans:- किराने का दुकान, मोबाइल का दुकान, रेडीमेड कपड़े का दुकान, दूध और डेयरी समान का दुकान, सब्जी की दुकान |
Q.3 10000 में कौन सा बिजनेस करें ?
Ans:- चाय का दुकान, पान का दुकान, साइकिल रेपाइरिंग का दुकान, कोचिंग सेंटर, लिट्टी सामोसे का दुकान |
Q.4 घर में कौन सा बिजनेस करें ?
Ans:- अनलाइन सेलिंग का बिजनेस, अफिलीएट मार्केटिंग, ड्रॉपशिपिंग, ब्लॉगिंग, जनरल स्टोर |