Best Education App In India

Rate this post

जैसा कि हम जानते हैं कि स्मार्ट फोन उपयोगकर्ता भारत में दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं | डिजिटल इंडिया के अभियान को बहुत उच्च स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है | ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत में डेटा की कीमत बहुत सस्ती है। जिसके कारण से भारत में शिक्षा का चेहरा भी बदल रहा है | आजकल बहूत से Student अपने Laptop और Smart Phone से भी पढ़ाई कर रहे है |

मै आपको इस Blog के माध्यम से Best Education App In India के बारे मे बताऊँगा, जहां आप अपना सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पा सकते हैं और अपने परीक्षा की तैयारी कर सकते है |

इन Education Apps में आपको भारतीय फैकल्टी के साथ-साथ विदेशी फैकल्टी भी मिलेंगे | हम इस ब्लॉग मे उन सभी Education Apps का उल्लेख करेंगे, जो आपको Board Exam के साथ-साथ आपके Competition के परीक्षा में भी मदद करेगी | इन Apps के माध्यम से आप बहूत सारी Skill भी सिख सकते है | जैसे Website बनाना, Photo Editing, Digital Marketing इत्यादि | तो चलिए जानते है इन Apps के बारे मे |

 

Khan Academy

 

यह छात्रों के लिए पूरी तरह से मुफ्त शिक्षा App है | सलमान खान जो एक अमेरिकी शिक्षक है वो इस ऐप के संस्थापक हैं। इस एप का मुख्य उद्देश्य हर छात्र को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करना है।

खान एकेडमी में कंप्यूटर, साइंस एंड इंजीनियरिंग, आर्ट एंड ह्यूमैनिटीज, मैथ्स, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस की कक्षाएं लगती हैं।

वे सैट, एमसीएटी, एलसैट, जीमैट, आईआईटीजेई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कक्षाएं भी प्रदान करते हैं । 2 से 7 उम्र के बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं हैं |  Quize, Unit Test भी उपलब्ध होती है |

 

Vedantu

यह App 1 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए है | Vendantu एक Paid Education App है | यहाँ आपको अपने कोर्स के हिसाब से पैसे देने होंगे |

CBSE, ICSE, Boards, KVPY, NTSE, IIT JEE & NEET की परीक्षाओं की तैयारी करवाया जाता है |

इसके अलावा Live Classes, Study Material, Doubt Solving Class, Assignment, भी Provide करवाया जाता है | इसके अलावा यहाँ All India Mock Test देने की भी सुविधा होती है |

Unacademy

Unacademy भारत का सबसे बड़ा Education App में से एक है | इसका शुरुआत 2010 में एक Youtube चैनल के रूप मे हुआ था | 2015 मे यह एक Online Education App के रूप मे स्थापित हुआ |

गौरव मुंजल , रोमन सैनी और हिमेश सिंह इन तीनों पार्टनर्स ने इसको बनाया था | आज इस कंपनी का Revenue 2 बिलियन डॉलर हो चुका है |

Unacademy Free Live Classes और Subscription के रूप मे स्टूडेंट्स को शिक्षित करता है | इनके पास 2400 से ज्यादा Lecture Videos, 18000 टीचर और 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स है | इसमे CBSE बोर्ड, CAT, CA, Hotel Management, TET, IITJEE, NEET इत्यादि की तैयारी कारवाई जाती है |

BYJUS

यह India का बहूत ही बड़ा Startup है, जिसे Byju Raveendran और Divya Gokulnath द्वारा बनाया गया है | BYJU’S एप एक Freemium Model पर काम काम करती है | इसमे आपको Registration के बाद 15 दिन का फ्री Classes मिलता है |

शुरुआत मे यह क्लास 4 से 12 तक के स्टूडेंट के लिए था | बाद मे 1 से 3 और बहूत सारे Competition की भी Classes की शुरुआत किया | जिसमे IIT, NEET, CAT, IAS, GMAT शामिल है |

अभी के तारिक मे BYJU’S के पास 5 Millions से ज्यादा Subscriber है |

 

Doubtnut

इस Education App का बहूत ही अच्छा Concept है | स्टूडेंट्स अपनी Maths प्रॉब्लेम का फोटो खिच के एप पर अपलोड कर सकता है | कुछ ही सेकंड के बाद उस Problem का Solution विडिओ के रूप मे मिल जाता है |

इस एप को तनुश्री नगोरी और आदित्य शंकर ने 2016 में शुरू किया था | पहले यह दोनों Maths और Science का ट्यूशन पढ़ाते थे | इस एप मे आपको NEET, IITJEE, BITSAT, NCERT Solution का लेक्चर मिलेगा |

इस एप मे आप Math, Physics, Chemistry, Biology से जुड़े क्लास उपलब्ध होते है |

Testbook

Testbook सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सबसे अच्छा App Or Website है | जिसमे Bank, SSC, रेल्वे, UPSC जैसे परीक्षाओं की तैयारी करवाया जाता है | इस App मे टेस्ट सीरीज, Doubt Class और फ्री लाइव क्लास जैसे सुविधा भी दी जाती है |

इस App के कोर्स का Price बहूत ही कम होता है | यदि आप महीने के हिसाब से पढ़ना चाहते है तो रु 149 प्रति माह आपको देने होंगे | 1 साल के लिए 299 और 2 साल का 499 रुपए लगेगा |

 

Adda 247

यह App भी Government Exam के तैयारी के लिए है | यहाँ India के सभी सरकारी नौकरी की तैयारी होती है जैसे Bank, SSC, UPSC इत्यादि | इस मे आपको Mock Test, Ebook, Printed Book, Live Classes जैसी सुविधाएं Student को Provide किया जाता है |

यह आप थोड़ा महंगा है Testbook App के तुलना में पर इसके बावजूद यह इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा Education App है Paid Subscription के मामले में |

Indigolearn

यह App Commerce के स्टूडेंट के लिए है | इस App में CA, CS, CMA और CBSE (XI XII Commerce) का कोर्स उपलब्ध है |

इस App के पास 50,000 से ज्यादा विद्यार्थियों का Subscription  है |

Gradeup

इस App के पास बहूत ज्यादा स्टूडेंट है | क्योंकि इस App मे Government Exam के साथ साथ बाँकी Competitive Exam के भी तैयारी करवाती है |

इस App में UPSC, बैंक, SSC, IITJEE, NDA, NET, CLAT, NEET, CAT, MEDICAL इत्यादि परीक्षाओं का तैयारी होती है |

Drmentors Medical PG App

यह App मेडिकल के स्टूडेंट के लिए है | इस Education App मे 20 से ज्यादा Faculty, 600 से ज्यादा Video Lecture और 10000 भी से ज्यादा Powerpoint Slide नोट उपलब्ध है |

यह App मेडिकल UG और PG  यानि MBBS और MS, MD दोनों की तैयारी करवाती है |

इसे भी पढ़ें :- Mobile Se Paise Kaise Kamaye

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने क्या जाना ? इस ब्लॉग मे हमने उन सभी Apps के बारे मे बताया जिनसे आपको अपनी पढ़ाई करने मे मदद मिलेगी | वैसे तो और भी बहूत सारे App है, जहां से आप अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते है | पर यह आप पर निर्भर करता है |

किसी भी App का Course खरीदने से पहले आप Google पर अच्छे से पता कर लें और उसका Review भी Check कर लें | उसके बाद ही उस App के कोर्स को Join करें |

मुझे उम्मीद है की आप इस ब्लॉग में लिखे बातों से सहमत होंगे | यदि है तो  हमें Comment कर के बताए और अपने दोस्तों से Share करें |

धन्यवाद !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: