Biotechnology Kya Hai | What Is Biotechnology In Hindi

Rate this post

(What Is Biotechnology In Hindi, Biotechnology Kya Hai, बायोटेक्नोलॉजी कितने प्रकार की होती है, बायोटेक्नोलॉजी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं)

आज हम जानेंगे की Biotechnology Kya Hai, बायोटेक्नोलॉजी में क्या भविष्य हो सकता है और इनसे जुड़े चीजों के बारे में | दोस्तों बायोटेक्नोलॉजी जीवविज्ञान से सम्बंधित है | साथ ही साथ इसमे तकनीक Or टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल होता है | इसलिए इसमे रोजगार के अवसर बहूत ज्यादा होते है | सरकारी और प्राइवेट दोनों जगहों पर Biotechnologist का मांग होता है | जैसे पशुपालन विभाग, दवा कंपनी, कृषि विभाग, पर्यावरण इत्यादि |

यदि आप बायोटेक्नोलॉजी में Career बनना चाहते है तो आपको Confuse होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है | आजकल बड़े से बड़े कॉलेज इस कोर्स की पढ़ाई करवाते है | जिसके बाड़े में आपको इस आर्टिकल के आगे पता चलेगा |

तो चलिए हम जानते है की Biotechnology Kya Hai, बायोटेक्नोलॉजी में कितने तरह के कोर्स होते है | इस कोर्स की तैयारी कैसे करे इत्यादि |

Biotechnology Kya Hai

Biotechnology को हिन्दी में जैवप्रोद्योगिक कहते है | यह दो शब्दों से मिलकर बना है | Bio+Technology जिसका मतलब होता है जैविक+तकनीक | अर्थात Biotechnology विज्ञान का वो शाखा है जिसमे जैविक पदार्थों पर टेक्नॉलजी के मदद से नई प्रोडक्ट बनाते है | यह प्रोडक्ट बाँकी प्रोडक्ट के तुलना में काफी बेहतर माना जाता है |

पिछले 20 सालों में Biotechnology ने बहूत विकास किया है | आने वाले समय में भी यह और बढ़ेगा | Biotechnology का मुख्य क्षेत्र मेडिकल और कृषि को माना जाता है | दोनों ही क्षेत्र एक दूसरे से जुड़े होते है | क्योंकि Biotechnology में जीव जंतुओं, पेड़ पौधों का इस्तेमाल करके औषधि बनाया जाता है |

इसे भी पढ़ें:- BAMS Kya Hai

Biotechnology Course Details in Hindi

कोर्स का नाम Biotechnology
कोर्स की अवधि3 वर्ष और 4 वर्ष
योग्यता10th एवं 12th
एडमिशन प्रोसेसएंट्रेंस एग्जाम के बाद कॉउंसलिंग
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर वाइज
कोर्स की फीस2 से 3 लाख रूपये या फिर यह कॉलेज पर निर्भर करता है
salary 20000 से 40000 प्रति माह औसतन
scopeजैव उद्योग, सरकारी अस्पताल, Fertilizer कंपनी, प्राइवेट हेल्थ केयर सेंटर इत्यादि

Biotechnology Course Or Eligibility Hindi 

बायोटेक्नोलॉजी में 3 स्तर पर कोर्स होते है | पहला Undergraduate दूसरा Postgraduate और तीसरा Doctorate होता है | तो चलिए हम इन तीनों कोर्स के बाड़े में विस्तार से समझते है |

Biotechnology Kya Hai

Undergraduate Course

Biotechnology में दो तरह के Undergraduate कोर्स होते है | पहला Bsc Biotechnology और दूसरा BTech Biotechnology | तो चलिए हम जानते है की इन दोनों कोर्स में क्या अंतर होता है |

  • Bsc Biotechnology :- यह 3 साल का कोर्स होता है | इस कोर्स को करने के लिए 12वीं में Science Stream से पास होना अनिवार्य होता है | गणित और जीवविज्ञान दोनों विषयों के विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते है | इस कोर्स में रिसर्च और Development के बारे में पढ़ाया जाता है | जैसे :- Plant Biotechnology, Animal Biotechnology, Biochemistry, Microbiology |
  • BTech Biotechnology :- यह एक इंजीनियरिंग कोर्स होता है | जिसे करने के लिए 4 साल लगता है | Science Stream (12वीं विज्ञान) के विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते है | इस कोर्स में Life Science और इंजीनियरिंग के विषय के बारे में पढ़ते है | जैसे Cell Biology, Genetic Engineering, Molecular Biology, Biochemical Engineering, Microbiology इत्यादि |

Postgraduate Course

Biotechnology कोर्स में 2 तरह के Post Graduation कोर्स होते है | पहला MTech Biotechnology और दूसरा Msc Biotechnology |

  • MTech Biotechnology करने के लिए आपको BTech Biotechnology करना अनिवार्य होता है | इस कोर्स में BTech से थोरा Advance सिखाया जाता है | इस कोर्स को करने में 2 साल लगता है |
  • Msc Biotechnology करने के लिए आपको Life Science से Graduate होना अनिवार्य होता है | यदि आप BTech Biotechnology किए है तब भी आप इस कोर्स को कर सकते है | यह 2 साल का कोर्स होता है |

Phd Course Or Doctorate Course

इस कोर्स को करने के लिए आपको Biotechnology में Post graduation (MTech Biotechnology या Msc Biotechnology/Biology) कोर्स करना होगा |

Biotechnology Course Entrance In Hindi

भारत के जीतने भी Top University है वो सब इस कोर्स को पढाते है | यहाँ तक की AIIMS जैसे प्रतिशठित संस्थान भी इस कोर्स को पढाते है | लेकिन इन सब संस्थानों में पढ़ने के लिए आपको Entrance पास करना होगा | जैसे :-

  • AIIMS Biotechnology Entrance Exam
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी Biotechnology Entrance Exam
  • GAT-B (जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी)
  • IIT JEE और IIT JAM
  • COMEDK UGET (कर्नाटका में पढ़ने के लिए)
  • GATE
  • BHU PET

इसके अलावा जीतने भी टॉप Private University और College है वो सब इस कोर्स को पढ़ाते है और Entrance भी लेते है | जैसे

  • SRM यूनिवर्सिटी SRM JEE Entrance लेकर Admission लेते है |
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी BITSAT Entrance लेकर Admission लेते है |
  • वेल्लोर इंस्टिट्यूट VITJEE Entrance लेते है |
  • Amity यूनिवर्सिटी भी अपना Entrance Conduct करता है |

 Scope In Biotechnology Hindi

यह एक Professional कोर्स होता है इसलिए इसमे बहूत सारे Career के अवसर होते है | आप जैसे ही इस कोर्स को पूरा करते है आपके कॉलेज में बहूत सारे कम्पनी Campus Selection के लिए आते है | जहां से आप अच्छा नौकरी पा सकते है | एक Biotech डिग्री होल्डर इन सब क्षत्रों में काम कर सकते है | जैसे :-

  • दवा कंपनी
  • फूड उत्पाद कंपनी
  • Fertilizer कंपनी
  • रिसर्च सेंटर या Laboratory
  • पशुपालन विभाग
  • हेल्थ केयर सेंटर
  • कृषि विभाग
  • प्रोफेसर और शिक्षक बन सकते है

बायोटेक्नोलॉजी में Salary 

हम लोग यह जान चुके है की Biotechnology कोर्स की पढ़ाई बड़े से बड़े संस्थान करवाती है | तो इससे हम अंदाजा लगा सकते है की इसमे कितनी अच्छी salary मिल सकता है | यदि आपने AIMMS और IIT जैसे संस्थानों से पढ़ाई की है तो आपकी सैलरी लाखों में हो सकता है |

Tier 2 के कॉलेज के स्टूडेंट (Amity, SRM, BIT) जैसे कॉलेजों में भी कम से कम 40000 रुपए तक का जॉब मिल जाता है | यदि आपने Phd. और पोस्ट ग्रैजवैशन की है तो आप प्रोफेसर बन के भी अच्छा काम सकते है | लेकिन इसके लिए आपको NET परीक्षा पास करनी होगी | एक सरकारी कॉलेज के प्रोफेसर की शुरुआती सैलरी 65000/महिना होता है |

सबसे जरूरी बात जो स्टूडेंट किसी Average कॉलेज से पास आउट है और उनको जॉब नहीं मिला |  तो उनको घबराने की जरूरत नहीं है वो भी अपना Career बना सकते है और अच्छा जॉब ले सकते है | आपको करना यह होगा की आप जीतने भी Popular जॉब Website Or App है (जैसे Naukari.Com, Linkdin, Indeed.Com, Apna App, Monster.Com, Able Job इत्यादि) उन सब पर अपना Profile बनाए और Biotechnology से जुड़े जॉब के लिए करें |

दूसरा तरीका यह है आप अपने Relative जो पहले से Biotech कंपनी में काम कर रहे होते है | उनको अपना Resume दें यदि उसमें Vacancy होगी तो आप को जॉब के लिए बुलाया जाएगा | शुरुआत में आप की सैलरी कम होंगी लेकिन जैसे-जैसे आपका Experience बढ़ेगा आपकी Salary में बढ़ोतरी होंगी |

Conclusion

तो हम लोग यह जान गए की Biotechnology Kya Hai और इसमे क्या भविष्य हो सकता है | जो लोग इस क्षेत्र में अपना Career बनना चाहते है | वो Confuse न हों यह एक बहूत ही अच्छा कोर्स है विज्ञान के स्टूडेंट के लिए | भविष्य में Biotechnologist की मांग काफी ज्यादा होने वाला है | इसमे Competition भी कम है इसलिए आप के लिए रोजगार के अवसर भी ज्यादा होता है |

मुझे आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा | यदि आप हमारे इस ब्लॉग में लिखे बातों से सहमत है तो इस ब्लॉग को अपने उन दोस्तों से Share करे जो Biotechnology में अपना Career बनाना चाहते है |

धन्यवाद !

इन्हे जरूर पढ़ें:

Bed Kaise Kare

Ghar Se NEET Ki Taiyari Kaise Karen

Fashion Designing Course Kaise Karen

Q.1 बायोटेक्नोलॉजी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

Ans: बायोटेक्नोलॉजी में बहूत तरह के विषय होते है क्योकि यह 2 तरह से किया जाता है | एक बीएससी बायोटेक्नोलॉजी और दूसरा Btech इन बायोटेक्नोलॉजी | इसमें बायोलॉजी से जुड़े सब्जेक्ट रहते है जैसे  एनिमल हसबेंड्री, एग्रीकल्चर, मेडिसिन, जेनेटिक इंजीनियरिंग, एनवायरनमेंट कन्जर्वेशन इत्यादि |

Q.2 बायोटेक्नोलॉजी कितने प्रकार की होती है?

Ans: बायोटेक्नोलॉजी 2 तरह से किया जाता है | बीएससी बायोटेक्नोलॉजी और दूसरा Btech इन बायोटेक्नोलॉजी |

Q.3 बायोटेक्नोलॉजी को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans: Biotechnology को हिन्दी में जैवप्रोद्योगिक कहते है |

Q.4 बायोटेक्नोलॉजी का जनक कौन है?

Ans: बायोटेक्नोलॉजी का जनक एण्टनी वॉन ल्यूवोनहूक को कहते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The best car loans for bad credit How to find the best auto loan rates. HDFC Bank Xpress Car Loan Bank Of America Car Loan Online Kitty Oneil : Google Doodle celebrates Kitty Oneil 77th birthday
%d bloggers like this: