दोस्तों आज हम जानेंगे की Blogging Kya Hai ? इसे कैसे करते है और इससे कैसे पैसा कमाते है ? दोस्तों आज कल बहूत सारे लोग जॉब के लिए कहाँ नहीं जाते है | कुछ लोग घर छोर के शहरों के ओर चले जाते है, पैसे कमाने के लिए | पर क्या आप जानते है की Blogging करके घर से ही इतना पैसा कामा लेंगे जितना एक नौकरी कर रहे आदमी पूरे साल में कमाते है |
हम सब जानते है की बहूत से डिग्री होल्डर आज कल बेरोजगार बैठे है | इसलिए नहीं के वो पढ़ाई नहीं किए है | वो इसलिए क्योंकि उन्होंने पढ़ाई के दौरान Skill सीखने पर ध्यान नहीं दिया | वो सिर्फ किताबी पढ़ाई पर निर्भर रह जाते है |
आजकल चीजे बहूत तेजी से बदल रही है | इसलिए सभी को समय के साथ Update रहना चाहिए | बड़ी से बड़ी कंपनी आजकल Skill पे Focus करती है | जिन लोगों के पास कोई Skill है उन्हे नौकरी बहूत आसानी से मिलती है | तो चलिए हम जानते है की Blogging Kya Hai और ब्लॉगिंग कैसे करते है ?
Blogging Kya Hai In Hindi
Blog एक वेबसाईट के तरह होता है जहां पे Blogger या कोई व्यक्ति अपनी रुचि के हिसाब से Post लिखता है | या फिर हम यह भी कह सकते है की ब्लॉग एक तरह का जगह है जहां कोई व्यक्ति अपने विचारों को Share करता है |
Blogging कितने तरह के होते है ?
वैसे कहने के लिए तो Blogging बहूत प्रकार के होते है जैसे की Health Blog, Travel ब्लॉग, Fashion इत्यादि | पर मेरे हिसाब से माने तो ब्लॉग 2 प्रकार के होते है :-
- Personal Blog
- Professional Blog
1. Personal Blog Kya Hai
Personal ब्लॉग का मतलब होता है की कोई व्यक्ति अपना Personal Experience या अपनी Story ब्लॉग के जरिए Share करता है | वो सिर्फ अपने शौक को पूरा करने के लिए Blogging करते है | ब्लॉग से पैसा कमाना उसका उदेश्य नहीं होता है |
2. Professional Blog Kya Hai
Professional Blogging का मतलब होता है ब्लॉग से पैसे कमाना | जो लोग Blogging को अपना Career के तौर पर करना चाहते है उसे हम Professional Blogging कहते है | पर सवाल यह है की Blogging पैसे कैसे कमाते है ? तो चलिए हम जानते है की ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जाते है ?
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
वैसे तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका होता है Adsense | सारे ब्लॉगर का पहला लक्ष्य होता है अपने ब्लॉग को Google Adsense से Approve करवा लेना | जब कोई आपके ब्लॉग को पढ़ता है और उस समय जो Ad ब्लॉग मे दिखाता है | Google उसी का पैसा उस ब्लॉगर को Adsense के जरिए देता है |
Google Adsense से अपने ब्लॉग को Approve करवाने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा :-
- आपका Content Unique होना चाहिए |
- आप किसी और के Article या ब्लॉग को Copy करके अपने ब्लॉग मे नहीं लिखे |
- कम से कम 30 से 35 Article लिखने के बाद ही Google Adsense के लिए Apply करें|
- धैर्य रखें ! दोस्तों Blogging करने के दौरान सबसे बड़ी चीज होती है धैर्य | क्योंकि Blogging एक लंबा प्रोसेस होता है | इसमे समय लगता है ऐसा नहीं की आप इसमे एक महीने मे ही पैसा कमाना शुरू कर देंगे |
- Consistency पर ध्यान दें | दोस्तों ब्लॉगिंग मे यह बहूत जरूरी है की आप Consistency बनाए रखे | यदि आप ब्लॉग मे लंबा टिकना चाहते है तो आप को निरन्तरता से Post डालने होंगे | ऐसा नहीं करने पर आपकी Blog की रैंकिंग Search Engine में नीचे चली जाएंगी |
- Social Media पर अच्छे से Establish हों | जी हाँ दोस्तों Social Media सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि कमाई का भी बहूत बरा Platform है | अपने ब्लॉग पर Traffic लाने के लिए यह बहूत ही अच्छा तरीका है |
Adsense के अलावा और भी बहूत सारे तरीके होते है Blogging से पैसे कमाने के जैसे :-
- Ebook Selling
- Advertising
- Membership Website
- Affiliate Marketing
- Online Course selling
Blogging Kaise Kare ?
वैसे तो Blogging करने के लिए बहूत सारे जगह है | जहां आप अपने विचारों को लोगों के सामने साझा कर सकते है | लेकिन 90% लोग WordPress और Blogger.Com का इस्तेमाल करते है | Blogger.com पर फ्री में भी Blogging किया जा सकता है | लेकिन WordPress में Blogging शुरू करने के लिए आपको थोरे पैसे Invest करने होंगे |
इन दोनों के अलावा आप Tumblr.Com पर भी फ्री में Blogging कर सकते है | यह Platform भी आज कल बहूत चर्चा में है Blogging के लिए |
Weebly.com पर भी Free में Blogging किया जा सकता है | यहाँ पर आपको Drag And Drop की सुविधा दी जाती है | जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग को अच्छा बना सकते है |
Medium.Com यह भी एक फ्री Platform है Blogging के लिए | यहाँ पर ज्यादा Competition नहीं है इसलिए आपका Blog का Famous होने का Chance बढ़ जाता है |
Blogging शुरू करने के लिए किन चीजों की जरूरत है ?
Blogging शुरू करने के लिए 2 चीजों की जरूरत पड़ता है वो है Domain और Hosting | चलिए हम जानते है यह क्या होता है ?
Domain का मतलब होता है आपके Blog का नाम जैसे Shikshasite.In तो यह आपका डोमेन Name हुआ | यह Free में भी उपलब्ध होता है और Paid कर के भी इसे खरीद सकते है |
अब बात करते है Hosting के बारे में, जब आप कोई काम अपने ब्लॉग पर करते है तो उसमे जो Data होता वो कहीं जाके Store होता है | वो Store वाली जगह होस्टिंग कहलाता है | होस्टिंग भी Free और Paid दोनों में उपलब्ध होता है |
यदि आप Blogging को लेके Serious है और इसमे अपना Career बनाना चाहते है तब आप Paid Version वाला होस्टिंग लें | क्योंकि फ्री वाले होस्टिंग में आप सीमित काम कर सकते है |
Blogging करने के फायदे
Blogging के बहूत सारे फायदे होते है जैसे :-
- पैसे कमा सकते है | आजकल Blogging को एक बहूत ही अच्छा Career के रूप मे देखा जाता है | क्योंकि Google इसे बहूत ही ऊंचे Level पर Promote कर रहा है |
- आप अपने ब्लॉग के जरिए Famous हो सकते है | दोस्तों इंटरनेट पिछले 10 सालों मे जिस गति से बढा है उससे हम यह अंदाजा लगा सकते है की यह आगे और कितना बढ़ेगा | बहूत सारे Blogger इतने Famous हो गए है की उनलोगों ने लोगों को काम देना शुरू कर दिया है | आप सोच सकते है की लोग एक छोटे से Website और Blog के जरिए कितना Famous हो सकते है |
- यदि आपका ब्लॉग चल जाता है तो आपको बहूत सारे Freelancer Project भी मिलेंगे जिससे आप अच्छी Earning कर सकते है |
Blog किस Topic शुरू करें
यह एक बहूत ही Challenging Period होता है किसी के लिए भी, क्योंकि हम यह सोचने में लग जाते है की किस Topic पर Blog Start करें | बाद में कुछ समझ में नहीं आने के कारण हम छोर देते है | लेकिन आप मेरी इन बातों पर ध्यान दें तो आप काभी भी Confuse नहीं होंगे और एक अच्छा Blogger बन जाएंगे |
जब भी आप कोई ब्लॉग शुरु करें तो एक Pen और Copy ले | फिर उन सारे Topic को लिख लें जिनमें आपको ज्यादा रुचि हों | फिर यह सोचें की आप किन Topic पर ज्यादा लिख सकते है और किसमे ज्यादा रुचि है | उस Niche Or Topic को उठा कर 15 से 20 Article लिख लें | आर्टिकल कम से कम 1000 word का होना चाहिए | उसके बाद एक अच्छा Hosting और Domain खरीद लें और Blog Start करें |
काभी भी Topic को उठाते समय यह न सोचे की इस Niche पर ज्यादा Search Volume है इससे ज्यादा पैसे बनेंगे | ऐसे में आप Fail हो जाएंगे | आप सिर्फ अपने Interest से जूरे Topic उठाए |
Conclusion
तो दोस्तों मैंने Blog से जुड़े सारे महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख अपने इस आर्टिकल Blogging Kya Hai में कर दिया है | मुझे उम्मीद है की आप हमारे इस ब्लॉग में लिखे बातों से सहमत होंगे | यदि आपको इस ब्लॉग में लिखे बातों को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें Comment के जरिए बात सकते है |
अंत में मै यही कहना चाहूँगा की Blogging एक बहूत ही अच्छा Career है | यदि आप इसमे अपना career बनाना चाहते है तो धैर्य रखे क्योंकि यह एक लंबा Process होता है | सबसे पहले Blogging से जुड़े चीजों को सीखे उसके बाद उसमे कुछ पैसे Invest करें | आप देखेंगे की आपको बहूत ही अच्छा रिजल्ट मिलेगा |
धन्यवाद !