How To Start Bread Making Business In India At Home | घर बैठे ब्रेड बनाने का बिजनेस कैसे करें

Rate this post

(How To Start Bread Making Business In India At Home) आज के समय ऐसा कौन होगा जो बिजनेस करना नहीं चाहता होगा | यदि कोई ऐसा बिजनेस हो जो घर से ही सिर्फ 10000 से लेकर 20000 रुपए में शुरू हो जाए | तो यह और भी सोने में सुहागे वाली बात है | जी हाँ दोस्तों आज के इस लेख में इसी के बारे में बात करेंगे | क्योंकि अभी के समय में नौकरी की बहूत कमी हो चुकी है | चाहे प्राइवेट हो या सरकारी दोनों जगह यही हाल है |

इसलिए लोग बिजनेस के तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे है | दोस्तों ब्रेड बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे लोग घर से भी कर सकते है | यदि आप जानना चाहते है How To Start Bread Making Business In India At Home तो इस ब्लॉग को अच्छे से पढ़ें |

तो आईए हम जानते है घर बैठे ब्रेड बनाने का बिजनेस कैसे करें |

How To Start Bread Making Business In India At Home | घर बैठे ब्रेड बनाने का बिजनेस कैसे करें

ब्रेड बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है | जिसे आप भारत के किसी भी कोने से कर सकते है | इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की भी जरूरत नहीं है | यदि आप ज्यादा पैसे लगाना चाहते है तो आप ब्रेड मैकिंग फैक्ट्री भी डाल सकते है |

इसके लिए आपको अपने कंपनी का रेजिस्ट्रैशन करवाना होगा | रेजिस्ट्रैशन करने के लिए FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) में जाना होगा | इस प्रोसेस को पूरा करने के साथ साथ फैक्ट्री लगाने के लिए proper location चुने |

हमारे इंडिया में ब्रेड की मांग बहूत ज्यादा होती है | लोगों का सुबह के नासते से लेकर शाम के खाने तक में ब्रेड का उपयोग होता है | इसलिए इंडिया मे इस बिजनेस का चलना बहूत ही ज्यादा संभव है | ग्राहक ढूँढने के लिए आपको किसी बड़े मार्केट में भी जाने की जरूरत नहीं क्योंकि छोटे शहर से लेकर गाँव तक ब्रेड का इस्तेमाल करते है |

Investments For Bread Making Business | ब्रेड बनाने के बिजनेस में कितना पैसा लगता है

ब्रेड बनाने के लिए कुछ बड़ी चीजों की जरूरत नहीं परती है | जैसे:

  • आँटा
  • नमक
  • चीनी
  • बेकिंग सोडा
  • मिल्क पाउडर
  • मैदा
  • पानी
  • ड्राइ फ्रूट  

इससे आप अंदाज लगा सकते है की यह बिजनेस कितने में किया जा सकता है | बहूत से लोग 10000 से 20000 रुपए में इस बिजनेस को आसानी से कर लिए है | इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा employer की भी जरूरत नहीं परता है | 2 से 3 लोग मिल के इस बिजनेस को आसानी से कर सकते है |

इसे भी पढ़ें:- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022-2023

इसे भी पढ़ें:- जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले

ब्रेड बनाने के लिए किन चीजों का जरूरत परता है

आँटा, नामक, मैदा, ड्राइ फ्रूट इत्यादिब्रेड पैकिंग बैग
बेकिंग पैनब्रेड कटर
छलनी प्लेटयीस्ट
चूल्हाबेकिंग सोडा

ब्रेड मैकिंग बिजनेस में कितना लाभ होता है

हमारे भारत में यह बिजनेस कुल 1700 करोड़ की है | इससे आप अंदाज लगा सकते है की इसमे कितना बड़ा स्कोप है | यदि आप इस बिजनेस को 10000 रुपए में शुरू करते है तो महीने का 15000 हजार रुपए आराम से कमा सकते है | जो की एक नई बिजनेस के लिए बहूत ही अच्छा माना जात है |

आपके लाभ आपके मार्केटिंग और इनवेस्टमेंट पर निर्भर करता है | जितना अच्छा मार्केटिंग करेंगे उतना ही ज्यादा सेलिंग होगा और मुनाफा भी ज्यादा होगा | आपके आसपास जीतने भी ठेले और छोटे बैकरी वाले होते है उनसे contact करें |

बाँकी के ब्रेड कंपनी के रेट से थोर कम price रखें क्योंकि आपका प्रोडक्ट बिल्कुल नया होता है | साथ ही साथ quality पर भी ध्यान दें | क्योंकि आज कल लोग अच्छा कहना कहना पसंद करते है |

Q.1 पाव रोटी बनाने वाली मशीन कितने की आती है ?

Ans: 6000 से 10000 में अच्छा मशीन मिल जाती है |

Q.2 पाव ब्रेड बनाने की विधि

Ans: विधि जाने के लिए इस ब्लॉग को पढ़ें |

Q.3 ब्रेड बनाने वाली मशीन कहाँ से खरीदे ?

Ans: Flipkart और Amezon पर खरीद सकते है |

Q.4 ब्रेड बनाने वाली मशीन को क्या कहते हैं?

Ans: आटा एंड ब्रेड मेकर मशीन |

इन्हे जरूर पढ़ें:

गूगल से पैसा कैसे कमाए

कम पैसे में कौन सा बिजनेस करें

गांव में किराना दुकान कैसे खोलें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: