नमस्ते दोस्तों आज हम जानेंगे की CS Kaise Bane और इसके लिए क्या योग्यता चाहिए | साथ ही CS बनने के क्या फायदे होते है और बहूत सारे इस कोर्स के तथ्यों के बारे में | दोस्तों CS को बहूत ही अच्छा कोर्स माना जाता है Commerce के विद्यार्थियों के लिए | जीतने भी लोग Commerce पढ़ते है या पढ़ रहे होते है | वो सब इस कोर्स से परिचित होंगे |
लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है की सिर्फ Commerce के स्टूडेंट ही इस कोर्स को कर सकते है | यदि आप साइंस के Student है तब भी आप इस कोर्स के लिए योग्य है | पर जो लोग Fine Arts के स्टूडेंट है वो इस कोर्स के लिए Eligible नहीं है | तो चलिए हम इसे विस्तार से जानते है |
CS क्या है ?
CS का Full Form होता है Company Secretary Or Corporate Secretary, जिसे हिन्दी में कंपनी सचिव भी कहते है | किसी भी में कंपनी में CS का बहूत ही बड़ा रोल होता है | क्योंकि एक CS किसी भी कंपनी के Legal Or कानूनी प्रक्रिया को संभालने का काम करती है |
जैसे कंपनी के Tax Returns को पूरा करने, Records को रखने और Board Of Directors को Advice देने का काम करता है | इससे हम अंदाज लगा सकते है की यह कितना बड़ा पोस्ट होता है |
इसे भी पढ़ें :- CA Kaise Bane
इसे भी पढ़ें :- BBA Kaise Kare
CS बनने के लिए Eligibility | CS Kaise Bane Hindi
- CS बनने के लिए Minimum 12वीं पास होना अनिवार्य होता है |
- यदि आप Graduate है तो आप सीधे Executive प्रोग्राम के लिए Apply कर सकते है |
- CS बनने के लिए Minimum 17 वर्ष होना चाहिए |
CS Exam Hindi
Company Secretary की परीक्षा 3 Stage में ली जाती है |
- Foundation Program
- Executive Program
- Professional Program
CS Syllabus | कंपनी सेक्रेटरी सिलेबस
कंपनी सेक्रेटरी का परीक्षा 3 Stage में लिया जाता है | इसलिए इन तीनों का Syllabus अलग होता है | जिसका विवरण यह रहा |
Foundation Program Syllabus
- Fundamental Of Accounting
- Business Economics
- Business Management Ethics And Entrepreneurship
- Business Environment And Law
Executive Program Syllabus
Module 1
- Company Law
- Jurisprudence, Interpretation & General Laws
- Setting Up Business Entities And Closure
- Tax Law
Module 2
- Corporate & Management Accounting
- Securities Laws And Capital Markets
- Economics, Business, And Commercial Laws
- Financial And Strategic Management
Professional Program Syllabus
Module 1
- Government, Risk Management, Compliances, And Ethics
- Advanced Tax Laws
- Drafting, Pleadings, And Appearances
Module 2
- Corporate Reconstructing, Insolvency, Liquidation, And Winding-Up
- Resolution Of Corporate Disputes, Noncompliances, And Remedies
- Secretarial Audit, Compliance Management, And Due Diligence
Module 3
- Corporate Funding And Listing In Stock Exchanges
- Multidisciplinary Case Studies
- Banking Law And Practice
- Insurance Law And Practice
- Intellectual Property Rights Laws And Practice
- Forensic Audit
- Direct Tax Laws And Practice
- Valuations And Business Modeling
- Insolvency Law And Practice
Company Secretary Course Fee
जैसा की आप जानते है CS कोर्स तीन भागों मे होता है इसलिए आपको उन तीनों प्रोग्राम के Fee अलग से देने होंगे | जैसे ;-
- Foundation Course Fee – 3600 INR
- Executive Course Fee – 7000 INR
- Professional Course Fee – 12000 INR
CS बनने के फायदे
जैसा की हमने जाना की एक कंपनी सचिव का किसी भी कंपनी में क्या Role हो सकता है | इससे हम यह सोच सकते है की एक CS का क्या भविष्य हो सकता है | तो चलिए हम जानते है की एक CS का क्या Scope हो सकता है किसी भी कंपनी में ?
- Company Registrar बन सकते है |
- Board Of Director का सलाहकार बन सकते है |
- Company Policymaker बन सकते है |
- Administrative Secretary बन सकते है |
- Administrative Assistant बन सकते है |
इसके अलावा आप बैंक और Financial कंपनी में नौकरी के लिए Apply कर सकते है |
CS की कितनी Salary होती है
एक फ्रेशर्स CS का Average Salary 3 से 5 लाख सलाना होता है | जैसे जैसे अभियार्थी का अनुभव बढ़ता है उनके सैलरी में भी बढ़ोतरी होता है | क्योंकि कंपनी सेक्रेटरी का काम टैक्स और कंपनी के लिगल activities से जुड़ा होता है | इसलिए एक कंपनी सेक्रेटरी का जरूरत सभी कंपनी में होता है, चाहे प्राइवेट हो या सरकारी |
तो ऐसे में कंपनी सेक्रेटरी का मांग बहूत ही ज्यादा हो जाता है | एक कंपनी सेक्रेटरी किसी भी कंपनी में टॉप Management तक का हिस्सा बन सकते है | इसलिए उनका सैलरी 15 लाख से लेकर 25 लाख तक भी हो सकता है |
Conclusion
तो ये थी CS Kaise Bane के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी | हमने इस ब्लॉग में उन सभी चीजों का उल्लेख कर दिया है जो एक कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए जरूरत परता है |
दोस्तों कंपनी सेक्रेटरी बनना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है | सिर्फ आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है | कंपनी सेक्रेटरी की तैयारी करते समय कुछ बातों का ध्यान में रखना पड़ता है | जैसे तैयारी करने के दौरान किताबों और Study Material को फिक्स कर लें | यदि आपने ज्यादा किताबों का Selection कर लिया तो आपके तैयारी में वाधा डाल सकता है |
आप जिस भी कोचिंग और Online Class को Join किए हों उनके शिक्षक से सलाह ले सकते है | तैयारी के लिए एक टेस्ट सीरीज जरूर Join करें |
धन्यवाद !