हम सब जानते है की आज के इस Modern युग मे हर चीज Online हो रहा है | चाहे वो Buyers हो या फिर Seller, कुछ भी बेचने या खरीदने से पहले Internet पर प्रोडक्ट का Review Check करते है | उसके बाद ही कोई Decision लेते है | इसके लिए Digital Marketing Kya Hai जानना बहुत ही जरूरी है |
आज के समय में यदि हम कोई बिजनेस करना चाहते है, तो हमारे लिए इंटरनेट की जानकारी होना बहूत ही जरूरी है | क्योंकि इंटरनेट के माध्यम से हम अपने बिजनेस को बहूत ही कम समय में फैला सकते है |
पिछले 10 सालों मे Advertisement का तरीका बहूत ही बदल चुका है | पहले लोग Newspaper, Television, रेडियो जैसे माध्यम को विज्ञापन के लिए इस्तेमाल करते थे |
लेकिन आजकल लोग Facebook, WhatsApp, YouTube, इत्यादि पर विज्ञापन करते है |इससे फायदा यह होता है की एक तो बहूत जल्दी हम अपने target ग्राहक तक पहुँच जाते है |
दूसरा यह की पैसे भी कम लगते है पुराने तकनीक के तुलना मे | तो आईए हम जानते है की digital मार्केटिंग क्या है ?
Digital marketing kya hai ?
अगर आसान शब्दों मे कहे तो Digital Marketing का मतलब होता है किसी Product और Service को Internet के माध्यम से विज्ञापन या Marketing करना |
वेबसाइट, सर्च इंजन, सोशल मीडिया Digital Marketing में आते है | इन्ही सब के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग किया जाता है | तो अब हम जान गए की digital marketing kya है | चलिए अब हम जानते है की डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?
Digital marketing kaise kare ?
Digital Marketing करने का कुछ तरीका होता है जो आपके बिजनेस को Online करने में मदद करता है | इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने Product और Service का अच्छे से मार्केटिंग कर सकते है | तो चलिए हम जानते है की वो कौन सा तरीका है | जैसे :
1. SEO
SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization । यदि आप अपने Website को बिना पैसे के Google के पहले पेज लाना चाहते हैं। तो SEO सबसे बेहतरीन तरीका है | पर आपको इसमे धैर्य रखना होगा | क्योंकि यह एक लंबा प्रक्रिया होता है, पर इसका परिणाम बहूत ही कारगर साबित होता है |
2. SMO
Social Media Optimization (SMO) Paid और Unpaid दोनों रूप में उपलब्ध है। ज्यादातर सोशल मीडिया Site जैसे Facebook, Twitter, Pinterest, Instagram, Linkedin Paid विज्ञापन चलाने की अनुमति देता है।
लेकिन आप बिना पैसे के भी इसका उपयोग कर सकते हैं। बस इसका प्रक्रिया थोरा लंबा होता है | इसके लिए आपको अपने Social Media Site पर अच्छा Content डालना होगा |
उन सभी कंटेन्ट को लोगों से Share करना होगा | आप Facebook पर पेज और Groups बनाकर कंटेन्ट Share कर सकते है |
Instagram और Twitter पर Followers बढा कर सकते है |
3. PPC
Pay Per Click (PPC) paid तरीका होता है। इस विधि में आपको हर ग्राहक के लिए पैसा देना होगा। Google Adword एक PPC टूल है जिसके माध्यम से हम Google पर विज्ञापन चला सकते हैं |
अगर कोई व्यक्ति आपके विज्ञापन पर Click करता है तो आपके द्वारा बनाए गए CPC (Cost Per Click) के अनुसार Customer से शुल्क लिया जाता है |
4. Content Marketing
किसी भी Website का विज्ञापन करने के लिए Content Marketing भी एक अच्छा तरीका है। इसमें आप वीडियो, ब्लॉग आदि के माध्यम से अपने Website का विज्ञापन कर सकते हैं।
Quora, Blogger, YouTube, Facebook, Content Marketing के लिए सबसे अच्छा मंच माना जाता है । इन सभी Site पर User की संख्या भारी मात्रा में होता है | इसलिए आप अपने बिजनेस को बिना पैसे के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते है |
5. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक कमाई का ऐसा विधि है जिसमे आप किसी अन्य कंपनी के Product को लोगों तक पहुंचाते हैं | जब कोई उस Product को खरीदता है तो आपको उन कंपनी के द्वारा कमीशन दिया जाता है ।
Amazon, Flipkart इस फील्ड में सबसे बड़ा और अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है। लेकिन सवाल यह है कि आप Amazon, Flipkart के प्रोडक्ट को कैसे लोगों तक पहुचाएंगे ? आप फेसबुक पर पेज बना कर, ब्लॉग बना कर उनके प्रोडक्ट का link Share कर सकते हैं।
6. Email Marketing
यह भी एक डिजिटल मार्केटिंग का तरीका है | जिसके मदद से आप mail भेजकर अपने प्रोडक्ट की जानकारी कस्टमर को भेज सकते है | यदि उन कस्टमर को आपका प्रोडक्ट अच्छा लगेगा तो वो आपसे संपर्क करके उन प्रोडक्ट को खरीद भी सकते है |
ईमेल मार्केटिंग से आप अपने ब्रांड को बढ़ावा भी दे सकते हैं | क्योंकि Email Marketing में आप Ad भी चला सकते है | जिसके मदद से आप अपने बिजनेस को World Level पर पहुंचा सकते है |
Digital Marketing kyo karte hai
Digital Marketing करने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं। यहां मैं उनमें से कुछ का उल्लेख करता | जैसे :-
1. विज्ञापन में कम पैसे लगते है
अगर आपका कोई Start Up बिजनेस है | आप अपना बिजनेस का Advertise or विज्ञापन करना चाहते है, तो Digital Marketing के तरीकों के मदद से ही आपको Ad चलना चाहिए |
क्योंकि टेलीविजन, रेडियो, न्यूज पेपर, मैगजीन और बिलबोर्ड कंपनी का विज्ञापन करने के लिए बहूत पैसे लगते हैं ।
2. Customer ka Feedback जल्दी मिलता है
Traditional Marketing में हमें अपने Target Audience की पूरी रिपोर्ट नहीं मिलता है। हम अपने उत्पाद का विज्ञापन करने के लिए बैनर, News पेपर , पेपर पोस्टर का उपयोग करते हैं | ये सब काफी महंगा है। यह विधि सभी ग्राहकों तक नहीं पहुंच सकती है।आपको अपने Product का सम्पूर्ण Feedback नहीं मिलता है | इन समस्या को हल करने के लिए आपको अपने व्यवसाय को डिजिटल करना होगा | जिसके लिए Social Media पर अपने Product को लॉन्च करें |
जहां आपको अपने प्रोडक्ट की सभी Review और Analytics Report मिलेगी | जो आपको अपने Target Audience तक पहुँचने में मदद करेगी |
3. बिजनेस को Global ब्रांड बनाने में मदद करता है
हम जानते है कि आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग बहुत प्रभावी साबित होता है। जिसके जरिए हम अपने बिजनेस का विज्ञापन कर सकते हैं | ब्लॉग, Google Adword और फेसबुक पेजों द्वारा हम अंतरराष्ट्रीय ग्राहक को Target कर सकते हैं |
जब दर्शक विभिन्न देशों से ब्लॉग, Website पर आएंगे | तब हम Comment के द्वारा उनके साथ जुड़ सकते है और अपने बिजनेस को विदेशों के ग्राहक तक पहुंचा सकते है |
4. Mobile User तक पहुंचने में मदद करता है
सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में Mobile User की संख्या, Laptop, Desktop और Tab User से ज्यादा हैं | इंटरनेट User भी दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है | इसलिए हर किसी को अपना Website मोबाइल फ्रेंडली बनाना चाहिए |
लोग मोबाइल के जरिए अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपने समान का ऑर्डर करते हैं | यहां तक कि अधिकांश कंपनी अपनी सेवा ऑनलाइन प्रदान करते हैं | जिसके कारण कंपनी का sales भी बढ़ता है |
Digital Marketing Course Kaise Kare
Digital Marketing Course करने के दो तरीके होते है | पहला Online और दूसरा Offline होता है |
लेकिन मेरा सुझाव है कि आप Online कोर्स करें | बहुत से ऐसे Institute है जो बहुत ही कम Price पर Online Course करवाते है | यदि आप Online कोर्स में पैसा नहीं लगाना चाहते है तो इसका भी उपाय है | जहां आप Free में Digital Marketing सिख सकते है |
इसके लिए आपको YouTube पर जाना होगा | जहां बहूत से ऐसे Expert होते है जो Free में डिजिटल मार्केटिंग सिखाते है |
मैं Offline संस्थान की सिफारिश नहीं कर रहा हूं क्योंकि उनकी फीस बहुत अधिक होती है | इसमें आपका बहुत ज्यादा समय लगेगा | उन Institute का काम बस आपका Syllabus पूरा करना होता है |
Digital Marketing में Career
इंटरनेट यूजर के लगातार बढ़ते होने से कारोबारी अपनी वेबसाइट और विभिन्न डिजिटल मार्केटिंग मीडियम के जरिए दुनिया तक पहुंच गए हैं | वह माध्यम इस विपणन क्षेत्र में कैरियर के बहुत सारे खुला | यहां मैं कुछ Career का जिक्र करता हूं | जैसे :-
- Video editor
- Photo editor
- SEO expert
- Social media manager
- Blogger
- Content writer
- Email marketing expert
- Ecommerce business
- Analytics expert
Conclusion
दोस्तों इस फील्ड में बहूत Scope है | यह आप लोग जानते होंगे क्योंकि आज का समय Social Media का है | दुनिया का हर चीज Social Media से जुड़ा है | इससे आप अंदाजा लगा सकते है इसमे क्या भविष्य हो सकता है |
तो हमने यह जाना की Digital Marketing kya hai, इस कोर्स को कैसे करे, इसमे क्या भविष्य है | मै उम्मीद करता हूँ की आप लोगों को हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा | इस ब्लॉग में हमने उन सभी चीजों का उल्लेख किया जो एक डिजिटल मार्केटिंग के अभियार्थी जानना चाहते है |
यही आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा तो हमें Comment करके बताएं | धन्यवाद !