Diwali Business Idea 2022 Hindi: दिवाली से पहले शुरू करें ये बिजनेस, करें जबरदस्त कमाई, जानिए क्या है तरीका

Rate this post

( Diwali Business Idea 2022 Hindi | रंग बिरंगी लाइट की दुकान खोलें | पानी से चलने वाली दिए का दुकान खोलें | दिवाली में मूर्ति का बिजनेस करें | दिवाली से पहले शुरू करें ये बिजनेस, करें जबरदस्त कमाई, जानिए क्या है तरीका )

Diwali Business Idea 2022 Hindi: दोस्तों दिवाली एक ऐसे त्योहार है जिसे भारत के कोने कोने में मनाया जाता है | इस दिन पूरे देश में एक अलग ही माहोल देखने को मिलता है | पूरे बाजार में गरमा गर्मी होती है | मार्केट एक अलग लेवल छु रहे होते है | लोग अपने लिए हर तरीके का सामान खरीद रहे होते है | ऐसे में बिजनेस करना बहूत ही फायदेमंद साबित हो सकता है |

इस आर्टिकल में हम यही जानने जा रहे है की दिवाली में कौन सा बिजनेस करें ? ताकि कमाई खूब हो | तो आईए हम जाते है (Diwali Business Idea 2022 Hindi : दिवाली से पहले शुरू करें ये बिजनेस, करें जबरदस्त कमाई, जानिए क्या है तरीका)

Diwali Business Idea 2022 Hindi | दिवाली में कौन सा बिजनेस करें

दिवाली में हर साल लोग चाहते है की उनको खूब कमाई हो | जीतने भी लोग बिजनेस कर रहे होते है वो तरह तरह के ऑफर और बिजनेस idea से लोगों को अपने तरफ खिचते है ताकि उनका बिजनेस अच्छा करें |

यदि आप नए है और दिवाली में बिजनेस शुरु करना चाहते है | तो इस बिजनेस को करके आप लाखों में कमाई कर सकते है | जैसे :-

  • रंग बिरंगी लाइट की दुकान खोलें
  • पानी से चलने वाली दिए का दुकान खोलें
  • दिवाली में मूर्ति का बिजनेस करें

रंग बिरंगी लाइट की दुकान खोलें

दिवाली एक लाइट का त्योहार है इसलिए इसमे लाइट का सबसे ज्यादा मांग होता है | हर साल तरह तरह के लाइट आते है | बहूत सारी कंपनी होते है जो हर साल एक नया तरह के लाइट का बनते है | लोग नए तरह के चीजों को ही ज्यादा पसंद करते है | ऐसे में आप सिर्फ उस लाइट को बेच के ही बहूत पैसा काम सकते है |

यदि आपके पास जायद पैसा नहीं तब भी इस बीजस को किया जा सकता है | केवल 10000 हजार रुपए में इस बिजनेस को कर सकते है | यदि आप ज्यादा पैसा कमान चाहते है तो आपको थोड़ा ज्यादा पैसा लगाना होगा | इस बिजनेस में 25 से 30 प्रतिशत का फायदा होता है |

पानी से जलने वाली दिए का दुकान खोलें

दोस्तों ज्यादा तर लोग दिवाली में तेल पर जलने वाली दिए का इस्तेमाल करते है | लेकीन क्या आपको पता है पानी से जलने वाली दीये भी आते है | इस दिए का मांग बहूत ज्यादा होता है | इस दिए का बिजनेस करके लोग लाखों में कमाई कर सकते है |

इस दिए में छूटे से सेल लगे होते है | जिसमे आपको एक सेसर के साथ लाइट दीखाई देंगे | जैसे ही आप उसमे पानी डालेंगे उस लाइट मे रौशनी जलने लगेगी | इस बिजनेस को 25000 रुपए में आराम से कर सकते है |

दिवाली में मूर्ति का बिजनेस करें

दिवाली में मूर्ति खरीदना अनिवार्य है | हर साल लोग घर मे नए लक्ष्मी जी और गणेश जी का मूर्ति लगाते है | इसलिए आपको यह बिजनेस भी करना चाहिए | इसमे आपकी सेलिंग कमाल की होगी | क्योंकि मूर्ति में मार्जिन अच्छी मिलती है | यदि आप अपने से मूर्ति बना के बेच रहे है तो और भी अच्छा है |

क्योंकि आपको मूर्ति बनाने आता है तो इसका सर्विसिंग चार्ज भी आप उस मूर्ति में जोड़ सकते है | मूर्ति बहूत तरीके के होते है जैसे मेटल के बने मूर्ति, मिट्टी के बने मूर्ति | इस बीजेनेस को आप 10000 रुपए से शुरू कर सकते है | यदि आप हर तरीके का मूर्ति बेचना चाहते है तो आपको कम से कम 50000 रुपए तक का इनवेस्टमेंट लग सकता है |

Conclusion

दोस्तों बिजनेस करने के मामले में दिवाली बहूत ही अच्छा त्योहार माना जाता है | इसमे आपको सिर्फ एक अच्छा प्लैनिंग की जरूरत है | आप बहूत कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते है | आर्टिकल में लिखे बातों को अपनाए और यह बिजनेस शुरू कर दें |

तो ये थी Diwali Business Idea 2022 Hindi से जुड़े कुछ महतापूर्ण जानकारी | उम्मीद करता हूँ की आप सब को यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा | मुझे अपनी राय कमेन्ट में जरूर बताए |

इन्हे जरूर पढ़ें:

जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले

कम पैसे में कौन सा बिजनेस करें

Mobile Se Paise Kaise Kamaye

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: