Fortune Mart’ Store Franchise कैसे खोलें | फोर्च्यून मार्ट स्टोर क्या है | Fortune Mart Franchise Apply Online | Fortune Mart Store Franchise Eligibility | फोर्च्यून मार्ट स्टोर फ्रैंचाइज के लिए जरुरी दस्तावेज | Profit In Fortune Mart Franchise
इस लेख में हम जनेंगे Fortune Mart’ Store Franchise कैसे लें ?अभी के समय में हर बिजनेस करके अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है | फार्च्यून मार्ट अदानी विल्ल्मार के अंतर्गत एक बहूत ही अच्छी फ्रैंचाइज़ी है | इस फ्रैंचाइज़ी को लेकर आप महीने के कम से कम लाख रूपए तक कमा सकते है |
इस लेख में हम Fortune Mart’ Store Franchise से जुड़े सभी विषयो पर चर्चा करने वाले है | जैसे इस फ्रैंचाइज़ी को लेने में कितना पैसा लगेगा, कितनी जमीन की जरुरत परेगी, क्या सब document लगेंगे इत्यादी | तो आईये हम जानते है Fortune Mart’ Store Franchise कैसे खोलें ?
फोर्च्यून मार्ट स्टोर क्या है ?
फोर्च्यून मार्ट एक लोकप्रिय रिटेल स्टोर है, जो अपनी व्यापक वस्तुसूची और उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं के लिए जाना जाता है । यह अदानी विल्मर के अंतर्गत आता है | इस कंपनी के अन्दर तेल, गेहूं का आटा, चावल, दाल और चीनी जैसे प्रोडक्ट आते है | यदि आप इस फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपको इन प्रोडक्ट को सेल करना होगा |
फार्च्यून मार्ट भी अपना सेल बढ़ने के लिए फ्रैंचाइज़ी देते है | जिससे आप उचित पैसे निवेश करके फ्रैंचाइज़ी लेकर लाखों की कमी कर सकते है | इसके लिए आपको कुछ प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसकी जानकारी आपको इस ब्लॉग में देखने को मिलेगी |
Mobile Tower Kaise Lagwaye 2023 Hindi
इंडस्ट्री | फ़ूड एंड bevarage |
फ्रैंचाइज़ी टाइप | सुपर मार्केट |
Owner | गौतम अदानी |
Headquarter | अहमदाबाद |
स्थापना | 1999 |
अधिकारिक वेबसाइट | www.fortunefoods.com |
Fortune Mart Store Franchise कैसे खोलें
अगर आप एक उद्यमी हैं और फ्रैंचाइज के माध्यम से व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो फोर्च्यून मार्ट स्टोर फ्रैंचाइज का अवसर हो सकता है। इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- फोर्च्यून मार्ट की वेबसाइट पर जाएं और फ्रैंचाइज के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें।
- फ्रैंचाइज आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसे भरें।
- अपने फ्रैंचाइज आवेदन के साथ अपने व्यवसायिक और वित्तीय विवरण जैसे कि पूंजी, स्थान, और अन्य विवरण भेजें।
- फ्रैंचाइज के लिए आवेदन करने से पहले, अच्छी तरह से अध्ययन करें कि आपका बिजनेस उनकी मान्यता और मानकों के अनुरूप होता है या नहीं।
- अपने आवेदन को जमा करने के बाद, फोर्च्यून मार्ट के प
Fortune Mart Franchise Apply Online
यदि आप फार्च्यून मार्ट का स्टोर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा । इसका प्रक्रिया निम्न है
- सबसे पहले फॉर्चून मार्ट के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं |
- उसके बाद होम पेज पर आपको कांटेक्ट आपका ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आप को क्लिक करना है ।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल कर आएगा Apply Franchise |
- जिस पर आप को क्लिक करना है अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको जरूरी दस्तावेजों के साथ भरना है ।
- आपका फार्च्यून मार्ट स्टोर का ऑनलाइन प्रक्रिया पूरा होता है ।
Read Also: Old Book Sell Karke Paise Kaise Kamaye
Fortune Mart Store Franchise Product List
- खाद्य तेल, चना, सत्तू, बेसन, आटा, दाल, चावल, चंक्स, सूजी
- फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों का तेल
- फॉर्च्यून रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल, फॉर्च्यून रिफाइंड सनफ्लॉवर ऑयल
- फॉर्च्यून रिफाइंड कॉटन ऑयल
Fortune Mart Store Franchise Eligibility
फार्च्यून मार्ट स्टोर का फ्रेंचाइजी लेने के लिए निम्न योग्यता की जरूरत होता है
- भारतीय नागरिक होना चाहिए
- एफएमसीजी कंपनी में काम करने का अनुभव होना चाहिए
- आवेदक का उम्र 3 वर्ष तक होनी चाहिए
- फ्रेंचाइजी के सभी जरूरतों को पूरा करना होगा जैसे जमीन, पैसे, लोकेशन ।
Fortune Mart Store Franchise Cost
फॉर्चून मार्ट केस्टो लेने के लिए आपको कम से कम 1500000 रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा । क्योंकि यह एक बहुत ही बड़ी ब्रांड है इसलिए इसमें आपको इतना पैसे खर्च करना पड़ सकता है । यदि आपके पास खुद की जमीन और घर है तो आपका 10 से 1200000 रुपए में भी स्टोर खुल सकता है ।
फॉर्चून मार्ट का फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको इन सब चीजों में खर्च करना पड़ सकता है जैसे
- सिक्योरिटी के लिए ₹500000
- इंफ्रास्ट्रक्चर कॉस्ट
- वर्किंग कैपिटल
- आउटलेट डिजाइनिंग
Read Also: Business Ideas For Uneducated In Hindi
फोर्च्यून मार्ट स्टोर फ्रैंचाइज के लिए जरुरी दस्तावेज
हम जो भी बिजनेस करते है या फिर किसी बड़ी कामनी का फ्राचिसे लेते है | तो इसके लिए हमे कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होता है | जिसमे हमें कुछ जरुरी दस्तावेज की जरुरत परता है | जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Financial Document
- GST Number
Fortune Mart Franchise Expansion Location Hindi
- उत्तर :- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तरांचल
- दक्षिण :- केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश
- मध्य :-छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड
- पूर्व :-असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा
- पश्चिम :- गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा
- केंद्र शासित प्रदेश:-पांडिचेरी, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, दमन और दीव, जम्मू और कश्मीर,
Space Requirement In Fortune Mart Franchise
फॉर्चून मार्ट का स्टोर खोलने के लिए जमीन की जरूर होती है । यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना बड़ा स्टोर खोलना चाहते हैं उस हिसाब से आप को जमीन का जरूरत पड़ सकता है ।
लेकिन कंपनी ने कुछ मापदंड तैयार किया है जिसके साथ आप को कम से कम इतना जमीन तो होना ही चाहिए । 4 जून मटका फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास कम से कम 300 स्क्वायर फीट की जमीन होनी चाहिए |
Profit In Fortune Mart Franchise
किसी भी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेने के बाद आपके मन में क्या समझ आता होगा कि इससे हम कितना पैसा कमा सकते हैं । पर यह निर्भर करता है कि आप उस फ्रेंचाइजी कितने अच्छे से चला पाते हैं ।
इस तरह के बड़े ब्रांड का फ्रेंचाइजी लेने से आपको फायदा यह होता है कि इसमें आपको एडवर्टाइजमेंट नहीं करना पड़ता है, सेल्स सपोर्ट मिलता है | प्रमोशनल और डिजिटल एक्टिविटीज का सपोर्ट मिलता है | जिससे आपको ग्राहक की कमी नहीं होती है और आप अपने लोकेशन पर सही ग्राहक को अपने स्टोर तक बुला सकते हैं और सेल कर सकते हैं ।
फॉर्चून मार्ट का फ्रेंचाइजी लेने पर आप महीने का लाखों रुपए भी कमा सकते हैं या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं ।
Conclusion
तो हमें जाना की Fortune Mart’ Store Franchise कैसे खोलें ? इस ब्लॉग में हमें फार्च्यून फ्रैंचाइज़ी से जुड़े सभी विषयो का वर्णन किया है | यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो हमे comment करके बता सकते है |
Q.1 Fortune Mart Store Franchise contact number.
Ans: Phone number: +91 79 2645 5650, +91 79 2645 5621
email: fortune@adaniwilmar.in
Q.2 फोर्च्यून मार्ट का फ्रैंचाइज़ी लेने पर कितना रॉयल्टी देना परता है ?
Ans: फार्च्यून मार्ट का store लेने पर कोई भी रॉयल्टी नहीं देना परता है |
Q.3 फोर्च्यून मार्ट का फ्रैंचाइज़ी लेने में कितना security देना होता है ?
Ans: 5 लाख
Q.4 फोर्च्यून मार्ट फ्रैंचाइज़ी में RTO क्या है ?
Ans: 140 %