Gurmeet Chaudhary Biography Hindi

Rate this post

गुरमीत चौधरी टीवी के दुनिया का एक बहूत ही बड़ा नाम है | (Gurmeet Chaudhary Biography Hindi) गुरमीत हिन्दी टेलिविज़न के साथ बॉलीवुड में भी काम किया है | वे Khamoshiyan, Wajha Tum Ho में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए | गुरमीत ने बहूत से ऐसे realty टीवी शो किए है जिसमे वे विजेता भी रहे है जैसे झलक दिखलाजा सीजन 5 |

इस ब्लॉग में गुरमीत के जीवन से जुड़े सारी बातों को जानेंगे | हम जनेगें की कैसे वो बिहार के एक छोटे से गाँव से निकाल कर मुंबई में अपना नाम कमाया | साथ ही साथ प्रेम कहानी के बारे में भी जानेंगे | तो आईए हम जानते है Gurmeet Chaudhary Biography Hindi |

Gurmeet Chaudhary Biography Hindi Highlight

नामगुरमीत चौधरी
कामऐक्टर, मॉडल, डान्सर
पत्नीदेबीना बेनर्जी
जन्म22 फरबरी 1982
पहली फिल्मLove Story 2050
पहला टीवी शोरामायण
पताभागलपुर, बिहार

Gurmeet Chaudhary Biography Hindi

गुरमीत का जन्म 22 फरबरी 1982 को भागलपुर बिहार के एक गाँव जयरामपूर में हुआ | गुरमित ऐक्टर होने के साथ साथ एक मार्शल आर्टिस्ट भी है | वो अपनी ऐक्टिंग का लोहा पूरे हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को दिखा चुके है | उनकी पहली टीवी शो रामायण में भगवान राम का किरदार निभा कर पूरे हिन्दी टीवी में एक अलग पहचान बना लिया है |

गुरमीत ऐक्टिंग के साथ साथ dancing में भी कमाल कर चुके है | वो colors टीवी के सबसे पोपुलर टीवी शो “झलक दिखलाजा सीजन 5” के विजेता रह चुके है | यहाँ से उनके करिअर में एक नया मोड़ आया | कुछ समय बाद साल 2015 में उन्हे पहला बॉलीवुड break मिला, जब उन्हे khamoshiyan में जयदेव धंराजगिर का रोल मिला |

इस फिल्म में वो negative किरदार में नजर आए | इस फिल्म को क्रिटिक्स के तरफ से अच्छा response मिल था | गुरमीत के किरदार को भी काफी तारीफ मिल था |  

गुरमीत ने अभी तक कुल 4 फिल्म में काम कर चुके है | जिसमे उन्हे अच्छे रोल ऑफर हुए है जिसे :-

Gurmeet Chaudhary Film Career Hindi

  1. खामोशीयां
  2. वजह तुम हो
  3. लाली की शादी में लड्डू दीवाना
  4. पलटन

इसके अलावा कुछ फिल्म में वो स्पेशल appearance दे चुके है जैसे Mr.X |

इसे भी पढ़ें :- Dhanashree Verma Biography Hindi 

इसे भी पढ़ें :- Roman Reigns Biography Hindi

Gurmeet Chaudhary Television Career

वैसे तो गुरमीत अपना नाम बॉलीवुड में बना ही चुके है | लेकीन गुरमीत के करिअर को बनाने में हिन्दी टेलिविज़न का बहूत बड़ा रोल है | वे टेलिविज़न के जीतने भी शो में काम किया है वो सारे बड़े हिट हुए है | जैसे :-

  • रामायण
  • पती पत्नी और वो
  • कुमकुम
  • गीत
  • झलक दिखलाजा
  • पुनर विवाह
  • नच बलिए श्रीमान v/s श्रीमती
  • नच बलिए 6
  • खतरों के खिलाड़ी 5
  • आइ केन डू डाइट
  • बॉक्स क्रिकेट लीग

इसे भी पढ़ें :- Karan Mehra Biography Hindi

इसे भी पढ़ें :- Manish Paul Biography Hindi  

Gurmeet Chaudhary Video Song List

  • बरसात की धुन सुन
  • बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला
  • मज़ा
  • दिल गलती कर बैठा है
  • रवायतें
  • दिल पे जख्म
  • कुछ बातें
  • तुमसे प्यार करके

Gurmeet Chaudhary Wife

गुरमीत चौधरी देबीना बेनर्जी से शादी किया है | इन दोनों ने लव marriage किया है | साल 2011 में इन दोनों ने शादी किया | इससे पहले वो एक दूसरे को डेट कर रहे थे | गुरमीत देबीना से 2006 मे एक कमर्शियल ad के दौरान मिले थे |

एक इंटरव्यू में गुरमीत ने कहा की मै जब 19 साल का था तभी देबीना को पसंद करने लगा था | उन्होंने यह भी कहा “एक दिन मई देबीना को एक होटल मे मिला और उनसे कहा, की क्या मै आप जैसी लड़की के पिता से शादी की बात कर सकता हूँ | यह बात मै उनसे मजाक में ही कह दिया था | उसी समय से वे दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे |

अभी के समय में वो एक बच्ची के माता पिता है | देबीना ने इसी साल अप्रैल महिना में एक लड़की को जन्म दिया | लेकिन उसके ठीक 4 महीने बाद वो फिर से प्रेग्नेंट होने की बात मीडिया के सामने कही है |

Conclusion

इस ब्लॉग में हमने जाना की Gurmeet Chaudhary Biography Hindi के बारे में, गुरमीत अभी के समय में बहूत बहूत ही कामयाब इंसान बन चुके है | टेलिविज़न से लेकर OTT तब उन्होंने अपना पहचान बनाया है |

उम्मीद करता हूँ आप सब यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा | यदि इस ब्लॉग से संबंधित कोई प्रश्न है तो हमे कमेन्ट करके बिल्कुल पूछ सकते है |

धन्यवाद !

Q.1 Gurmeet Chaudhary Ka Hometown Kahan Hai ?

Ans:- भागलपुर, बिहार

Q.2 Gurmeet Chaudhary Ka Age Kya Hai ?

Ans:- 40 साल

Q.3 Gurmeet Chaudhary Wife Ka Age Kitna Hai ?

Ans:- 35 साल

Q.4 Gurmeet Chaudhary Ke Kitne Bachche Hai ?

Ans:- 1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: