Himachal Pradesh SSC 2021 Hindi

Rate this post

दोस्तों हिमाचल स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेके आया है | जिसमे विभिन्न पदों के लिए भर्ती चालू हो चुका है |

Himachal Pradesh SSC 2021 hindi के माध्यम से आपको जॉब लेने का एक बहूत ही सुनहारा अवसर मिल रहा | जिसमे लैब टेक्नीशियन, फील्ड इनवेस्टिगेटर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, रेडियोग्राफर, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट इत्यादि जैसे vacancy है |

तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल इस vacancy के बारे में विस्तार से समझते है | दोस्तों आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और इस vacancy के बारे में पूरी जानकारी लें | ताकि आपको आगे कोई परेशानी न हों |

Himachal Pradesh Staff Selection Commission (HPSSC) 2021

HPSSC ने 554 पदों की vacancy लेके आई है | जिसकी आवेदन की प्रक्रिया चालू हो चुका है | आवेदन करने के लिए आपको hpsssb.hp.gov.in पर जाना होगा |

आवेदन 6/12/2021 से प्रारंभ हो चुका है | आवेदन करने की अंतिम तिथी 5/01/2022 है | तो आपको देर नहीं करनी चाहिए, यदि आप इस vacancy का लाभ उठाना चाहते है | तो जल्द ही फॉर्म भर दें और इसकी तैयारी में लग जाए |

इसे पढ़ें :- Income Tax Officer Kaise Bane

Himachal Pradesh Staff Selection Commission Post Name

Himachal Pradesh Staff Selection Commission 2021

अब बात करे है उन पदों के बारे में जिसे हिमाचल SSC ने निकाला है | आगे आप जानेंगे की कौन कौन से विभाग में SSC ने vacancy लाया है और किसमे कितना पद है |

तो चले हम जानते है उन सभी पदों के बारें मे विस्तार से |

  1. मेडिकल laboratory टेक्निशियन- 12
  2. Investigator- 3
  3. स्टेनो टाइपिस्ट– 66
  4. Laboratory technician- 1
  5. फील्ड investigator- 1
  6. जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर- 1
  7. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 78
  8. स्टाफ नर्स- 85
  9. रडीओग्राफर- 7
  10. Laboratory असिस्टेंट- 19
  11. ऑपरेशन थेयटर असिस्टेंट- 18
  12. सैनिटेरी इन्सपेक्टर- 6
  13. जूनियर टेकनीशियन- 15
  14. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 200
  15. असिस्टेंट माइनिंग इन्सपेक्टर- 2
  16. जूनियर ड्राउटमेन- 3
  17. फर्मासिस्ट- 10
  18. ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट- 2
  19. Statistical असिस्टेंट- 6
  20. Accountant- 5
  21. Librarian- 1
  22. बॉइऑलर ऑपरेटर- 3
  23. मेडिकल सोशल वर्कर- 1

दोस्तों हमने जीतने भी पदों को का वर्णन किया है वो सब contract basis जॉब है | लेकिन आपको इस बात से घबराना नहीं चाहिए ये सभी जॉब secure होते है |

ये सभी जॉब pay scale पर है | आपकी जॉब retirement तक रहेगी | तो आपको किसी भी प्रकार के संकोच करने की जरूरत नहीं है | आप बिल्कुल इस vacancy को भरें और अपनी selection लें |

Himachal Pradesh Staff Selection Commission form

इस vacancy की फॉर्म भरने के लिए आपको https://hpsssb.hp.gov.in/vacancies.aspx पर click करना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधे उन सारे vacancy के official website पर पहुँच जाएंगे |

या नहीं तो आप hpsssb.hp.gov.in पर log in कर के भी फॉर्म भर सकते है | इसमें फॉर्म भरने के लिए आपको User ID बनाना होगा | उसके बाद फॉर्म में लिखे बातों को भर के, printout निकाल लें |

Himachal Pradesh Staff Selection Commission form Fee

इस vacancy का fee 360 रुपए रखा गया है | लेकिन यदि आप OBC/SC/ST से है तो उसकी fee थोरी कम है | जिसे आपक नीचे column में देख सकते है |

Category Application Fee
समान्य 360/-
दूसरे राज्य के आरक्षित category 360/-
समान्य पूर्व सर्विस मेन जो अपनी request पर retirement ले चुके है | 360/-
OBC/SC/ST/BPL120/-
Female candidate Nil
पूर्व service मेन  Nil

 Himachal Pradesh Staff Selection Commission का उद्देश्य

चाहे कोई भी वैकन्सी हो उसका एक ही उदेश्य होता है रोजगार बढ़ाना | किसी भी राज्य के स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हों, वो हर साल कर्मचारी की कमी को पूरा करने के लिए vacancy लाती रहती है |

हम यह भी जानते है की बहूत से बहाली राजनीतक कारणों से भी ली जाती है | अर्थात जब भी कोई चुनाव आने वाला होता है | तो सरकार बहूत ही जोड़ों से बहाली पर ध्यान देती है | पर ये सब राजनीतिक बातें है, इस पर हमे ध्यान नहीं देना चाहिए | हमे बस मौका फायदा उठान चाहिए और अपनी नौकरी सुनिश्चित करनी चाहिए |

इसलिए Himachal Staff Selection Commission भी हिमाचल में रोजगर दूर करने के लिए स्टाफ के भर्ती शुरू कर दी गई है | आप सबको इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए |

देखा जाए तो इसमे ज्यादा vacancy तो नहीं है लेकिन यदि आपकी तैयारी अच्छी है तो आपको selection लेने कोई नहीं रोक सकता है |

Himachal Pradesh Staff Selection Commission Exam

दोस्तों यह तो हम जानते है की SSC के तहत जीतने भी Recruitment होते है | उसके लिए आपको written exam देने होते है | लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी की इस पदों के लिए आपको कोई भी exam नहीं देने होंगे |

HPSSC इन पदों के लिए सीधे भर्ती कर रही है | बस आपको उन पदों के योग्य होना चाहीये |

Himachal Pradesh Staff Selection Commission salary

आप जब भी कोई vacancy के बारे में सुनते है या फिर उस vacancy का फॉर्म भरने जाते है | तो सबसे पहले उसके salary को जरूर देखते है | क्योंकि सैलरी ही आपको किसी भी नौकरी को करने के लिए प्रेरित करता है |

यदि बात करे इस vacancy की तो आपने देखा की इसमे कितने सारे पदों के लिए भर्ती चालू किया गया है | तो मै आपको बता दूँ की उन सभी पदों के लिए salary अलग अलग है | जैसे:-

  1. मेडिकल laboratory टेक्निशन- Rs- 5910-20200+300/- GP
  2. Investigator- Rs- 10300-34800+3600/- GP
  3. स्टेनो टाइपिस्ट– Rs- 5910-20200+2000/- GP
  4. Laboratory technician- Rs- 7860/- प्रति माह
  5. फील्ड insvestigator- Rs- 5910-20200+2400/- GP
  6. जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर- Rs- 5910-20200+2800/- GP इत्यादि |

यदि आप इनके अलावा सारी vacancy की salary details चाहते है तो आप इस लीक https://hpsssb.hp.gov.in/vacancies.aspx के पे click करके जान सकते है |

NOTE:- एक जरूरी बात आपको बता दूँ की जीतने भी बहाली हो रही है | उन सभी का फॉर्म अलग अलग से भरना होगा | आप अपनी qualification के हिसाब से उस फॉर्म को भरें जिसके लिए आप योग्य है |

Conclusion

तो ये थी Himachal Pradesh SSC 2021 के बहाली से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी | आज आपने जाना :-

  • Himachal Pradesh Staff Selection Commission (HPSSC) 2021
  • Himachal Pradesh Staff Selection Commission Post Name
  • Himachal Pradesh Staff Selection Commission form
  • Himachal Pradesh Staff Selection Commission का salary
  • Himachal Pradesh Staff Selection Commission का उद्देश्य

आपके पास इस पोस्ट से जुड़े जो भी प्रश्न हो तो आप हमसे जरू पूछ सकते है | मै जल्द से जल्द आपके सवालों का उत्तर comment के माध्यम से पूरा करूंगा |

यदि आप हमारे इस ब्लॉग से सहमत है तो हमे comment करके जरूर बता सकते है | इस ब्लॉग अपने दोस्तों से भी share करें ताकि उनको भी help मिल सके |

धन्यवाद !

 

Leave a Comment