दोस्तों हिमाचल स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेके आया है | जिसमे विभिन्न पदों के लिए भर्ती चालू हो चुका है |
Himachal Pradesh SSC 2021 hindi के माध्यम से आपको जॉब लेने का एक बहूत ही सुनहारा अवसर मिल रहा | जिसमे लैब टेक्नीशियन, फील्ड इनवेस्टिगेटर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, रेडियोग्राफर, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट इत्यादि जैसे vacancy है |
तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल इस vacancy के बारे में विस्तार से समझते है | दोस्तों आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और इस vacancy के बारे में पूरी जानकारी लें | ताकि आपको आगे कोई परेशानी न हों |
Himachal Pradesh Staff Selection Commission (HPSSC) 2021
HPSSC ने 554 पदों की vacancy लेके आई है | जिसकी आवेदन की प्रक्रिया चालू हो चुका है | आवेदन करने के लिए आपको hpsssb.hp.gov.in पर जाना होगा |
आवेदन 6/12/2021 से प्रारंभ हो चुका है | आवेदन करने की अंतिम तिथी 5/01/2022 है | तो आपको देर नहीं करनी चाहिए, यदि आप इस vacancy का लाभ उठाना चाहते है | तो जल्द ही फॉर्म भर दें और इसकी तैयारी में लग जाए |
इसे पढ़ें :- Income Tax Officer Kaise Bane
Himachal Pradesh Staff Selection Commission Post Name
अब बात करे है उन पदों के बारे में जिसे हिमाचल SSC ने निकाला है | आगे आप जानेंगे की कौन कौन से विभाग में SSC ने vacancy लाया है और किसमे कितना पद है |
तो चले हम जानते है उन सभी पदों के बारें मे विस्तार से |
- मेडिकल laboratory टेक्निशियन- 12
- Investigator- 3
- स्टेनो टाइपिस्ट– 66
- Laboratory technician- 1
- फील्ड investigator- 1
- जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर- 1
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 78
- स्टाफ नर्स- 85
- रडीओग्राफर- 7
- Laboratory असिस्टेंट- 19
- ऑपरेशन थेयटर असिस्टेंट- 18
- सैनिटेरी इन्सपेक्टर- 6
- जूनियर टेकनीशियन- 15
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 200
- असिस्टेंट माइनिंग इन्सपेक्टर- 2
- जूनियर ड्राउटमेन- 3
- फर्मासिस्ट- 10
- ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट- 2
- Statistical असिस्टेंट- 6
- Accountant- 5
- Librarian- 1
- बॉइऑलर ऑपरेटर- 3
- मेडिकल सोशल वर्कर- 1
दोस्तों हमने जीतने भी पदों को का वर्णन किया है वो सब contract basis जॉब है | लेकिन आपको इस बात से घबराना नहीं चाहिए ये सभी जॉब secure होते है |
ये सभी जॉब pay scale पर है | आपकी जॉब retirement तक रहेगी | तो आपको किसी भी प्रकार के संकोच करने की जरूरत नहीं है | आप बिल्कुल इस vacancy को भरें और अपनी selection लें |
Himachal Pradesh Staff Selection Commission form
इस vacancy की फॉर्म भरने के लिए आपको https://hpsssb.hp.gov.in/vacancies.aspx पर click करना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधे उन सारे vacancy के official website पर पहुँच जाएंगे |
या नहीं तो आप hpsssb.hp.gov.in पर log in कर के भी फॉर्म भर सकते है | इसमें फॉर्म भरने के लिए आपको User ID बनाना होगा | उसके बाद फॉर्म में लिखे बातों को भर के, printout निकाल लें |
Himachal Pradesh Staff Selection Commission form Fee
इस vacancy का fee 360 रुपए रखा गया है | लेकिन यदि आप OBC/SC/ST से है तो उसकी fee थोरी कम है | जिसे आपक नीचे column में देख सकते है |
Category | Application Fee |
समान्य | 360/- |
दूसरे राज्य के आरक्षित category | 360/- |
समान्य पूर्व सर्विस मेन जो अपनी request पर retirement ले चुके है | | 360/- |
OBC/SC/ST/BPL | 120/- |
Female candidate | Nil |
पूर्व service मेन | Nil |
Himachal Pradesh Staff Selection Commission का उद्देश्य
चाहे कोई भी वैकन्सी हो उसका एक ही उदेश्य होता है रोजगार बढ़ाना | किसी भी राज्य के स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हों, वो हर साल कर्मचारी की कमी को पूरा करने के लिए vacancy लाती रहती है |
हम यह भी जानते है की बहूत से बहाली राजनीतक कारणों से भी ली जाती है | अर्थात जब भी कोई चुनाव आने वाला होता है | तो सरकार बहूत ही जोड़ों से बहाली पर ध्यान देती है | पर ये सब राजनीतिक बातें है, इस पर हमे ध्यान नहीं देना चाहिए | हमे बस मौका फायदा उठान चाहिए और अपनी नौकरी सुनिश्चित करनी चाहिए |
इसलिए Himachal Staff Selection Commission भी हिमाचल में रोजगर दूर करने के लिए स्टाफ के भर्ती शुरू कर दी गई है | आप सबको इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए |
देखा जाए तो इसमे ज्यादा vacancy तो नहीं है लेकिन यदि आपकी तैयारी अच्छी है तो आपको selection लेने कोई नहीं रोक सकता है |
Himachal Pradesh Staff Selection Commission Exam
दोस्तों यह तो हम जानते है की SSC के तहत जीतने भी Recruitment होते है | उसके लिए आपको written exam देने होते है | लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी की इस पदों के लिए आपको कोई भी exam नहीं देने होंगे |
HPSSC इन पदों के लिए सीधे भर्ती कर रही है | बस आपको उन पदों के योग्य होना चाहीये |
Himachal Pradesh Staff Selection Commission salary
आप जब भी कोई vacancy के बारे में सुनते है या फिर उस vacancy का फॉर्म भरने जाते है | तो सबसे पहले उसके salary को जरूर देखते है | क्योंकि सैलरी ही आपको किसी भी नौकरी को करने के लिए प्रेरित करता है |
यदि बात करे इस vacancy की तो आपने देखा की इसमे कितने सारे पदों के लिए भर्ती चालू किया गया है | तो मै आपको बता दूँ की उन सभी पदों के लिए salary अलग अलग है | जैसे:-
- मेडिकल laboratory टेक्निशन- Rs- 5910-20200+300/- GP
- Investigator- Rs- 10300-34800+3600/- GP
- स्टेनो टाइपिस्ट– Rs- 5910-20200+2000/- GP
- Laboratory technician- Rs- 7860/- प्रति माह
- फील्ड insvestigator- Rs- 5910-20200+2400/- GP
- जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर- Rs- 5910-20200+2800/- GP इत्यादि |
यदि आप इनके अलावा सारी vacancy की salary details चाहते है तो आप इस लीक https://hpsssb.hp.gov.in/vacancies.aspx के पे click करके जान सकते है |
NOTE:- एक जरूरी बात आपको बता दूँ की जीतने भी बहाली हो रही है | उन सभी का फॉर्म अलग अलग से भरना होगा | आप अपनी qualification के हिसाब से उस फॉर्म को भरें जिसके लिए आप योग्य है |
Conclusion
तो ये थी Himachal Pradesh SSC 2021 के बहाली से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी | आज आपने जाना :-
- Himachal Pradesh Staff Selection Commission (HPSSC) 2021
- Himachal Pradesh Staff Selection Commission Post Name
- Himachal Pradesh Staff Selection Commission form
- Himachal Pradesh Staff Selection Commission का salary
- Himachal Pradesh Staff Selection Commission का उद्देश्य
आपके पास इस पोस्ट से जुड़े जो भी प्रश्न हो तो आप हमसे जरू पूछ सकते है | मै जल्द से जल्द आपके सवालों का उत्तर comment के माध्यम से पूरा करूंगा |
यदि आप हमारे इस ब्लॉग से सहमत है तो हमे comment करके जरूर बता सकते है | इस ब्लॉग अपने दोस्तों से भी share करें ताकि उनको भी help मिल सके |
धन्यवाद !