Homoeopathy Doctor Kaise Bane – होम्योपैथिक चिकित्सक कैसे बने ?

Rate this post

दोस्तों डॉक्टर बनने का सपना तो सब देखते है | पर यह सपना बहूत ही कम लोगों का पूरा हो पता है | वैसे तो हमारे यहाँ डॉक्टर के बहूत सारे रूप होते है जैसे MBBS Doctor, आयुर्वेदिक डॉक्टर, Dentist ( दांत के डॉक्टर ), पैरमेडिकल डॉक्टर और Veterinary डॉक्टर | इन्ही सब मे आता है Homoeopathy डॉक्टर, जिसे करने की लिए BHMS करना होता है |

आज हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे की Homoeopathy Doctor Kaise Bane? हम यह भी जानेंगे की एक होमीओपैथी डॉक्टर बनने के लिए कौन सा Course करना होता है, इसके लिए तैयारी कैसे करें, Salary कितना होता है और भी इन से जुड़े तथ्यों के बाड़े मे |

दोस्तों यह कोर्स इसलिए इतना प्रचलित है क्योंकि इनके दवाओं का कोई Side Effect नहीं होता है | लोगों को इस दवा पर बहूत विश्वास है |

BHMS क्या है ? होम्योपैथिक कोर्स क्या है?

BHMS का Full Form होता है Bachelor Of Homoeopathic Medicine And Surgery | यह एक Undergraduate डिग्री होता है | इस Course को करने के लिए आपको 12th पास होना अनिवार्य होता है |
इसे भी पढ़ें :- Nurse Kaise Bane

Homoeopathy Doctor Kaise Bane

Eligibility

BHMS कोर्स करने के लिय आपको 12वीं  PCB (Physics, Chemistry, Biology) से पास होना अनिवार्य होता है | जिसमे आपको न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए |

Homoeopathic Course Syllabus

First Year

  • Anatomy ( एनाटोमी )
  • Histology ( हिस्टोलॉजी )
  • Embryology ( एम्ब्रीआलजी )
  • Physiology ( फिज़ीआलजी )
  • Biochemistry ( बाइओकेमिस्ट्री )
  • Homoeopathic Pharmacy ( होमीओपैथी फार्मेसी )
  • Homoeopathic Materia Medical ( होमीओपैथी मटेरिया मेडिकल )
  • Principles Of Homoeopathic ( होमीओपैथी सिद्धांत )
  • Philosophy And Psychology Medicine ( फिलोस्फी और मनोविज्ञानिक चिकित्सक )
  • Organon Of Medicine ( चिकित्सा का अंग )

Second Year

  • Pathology And Microbiology ( पैथोलॉजी और माइक्रबाइआलजी )
  • Parasitology, Bacteriology And Virology ( पैरासाइटोलॉजी, बकटेरिओलॉजी और विरोलॉजी )
  • Forensic Medicine & Toxicology ( फोरेंसिक मेडिसन और विषविज्ञान )
  • Homoeopathic Materia Medical ( होमीओपैथी मेटेरिया चिकित्सा )
  • Organon of Medicine And Principles Of Homoeopathic Philosophy ( चिकित्सा का अंग और होमीओपैथी फिलोस्फी का सिद्धांत )
  • Surgery Including ENT, Eye Dental And Homoeo Therapeutics ( आँख, दंत और होमियो चिकित्सा द्वारा सर्जरी )
  • Obstetrics & Gynaecology Infant Care And Homoeo Therapeutics ( शिशु और प्रसूति देखभाल )
  • Practice Of Medicine And Homoeo Therapeutics ( होमियो चिकित्सा का प्रैक्टिस )

Third Year

  • Practice Of Medicine & Homoeo Therapeutics ( चिकित्सा और हमियों चिकित्सा का प्रैक्टिस )
  • Surgery Including ENT, Ophthalmology & Dental & Homoeo. Therapeutics ( ईएनटी यानि दंत, नाक और आँख और होमियो चिकित्सा द्वारा सर्जरी )
  • Obstetrics & Gynaecology Infant Care & Homoeo. Therapeutics ( प्रसूति और शिशु रोग )
  • Organon Of Medicine ( चिकित्सा के अंग )

Fourth Year

  • Practice Of Medicine & Homoeo Therapeutics ( चिकित्सा और होमियो चिकित्सा का अभ्यास )
  • Homoeopathic Materia Medica (होमीओपैथी मेटेरिया मेडिका )
  • Organon Of Medicine ( चिकित्सा के अंग )
  • Repertory ( प्रदर्शनों की सूची )
  • Community Medicine ( सामुदायिक चिकित्सा )

BHMS Entrance Exam

भारत में बहूत सारे प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है BHMS मे Admission के लिए | कुछ परीक्षा राष्ट्रीय Level के होते है तो कुछ राज्य और कुछ परीक्षा Private कॉलेज द्वारा आयोजीत किए जाते है | जो परीक्षा लिए आयोजित होते है वो ये सब है :-

  • NEET ( National Eligibility Cum Entrance Test )
  • UP BHMS ( Uttar Pradesh BHMS Entrance Test )
  • PU CET BHMS ( Punjab University Common Entrance Test )
  • NIH BHMS
  • IPU CET ( Indraprastha University Common Entrance Test )
  • KEAM ( Kerala Engineering Agriculture And Medical )
  • BVP ( Bharti Vidyapeeth Common Entrance Test )

इसे भी पढ़ें:- BAMS Kya Hai

Homoeopathic College In India Hindi 

  1. Government मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, चंडीगढ़
  2. Parul यूनिवर्सिटी गुजरात
  3. Burdwan होमीओपैथी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, Bardhaman West Bengal
  4. Parul Institute of Homoeopathty And Research, Vadodara Gujarat
  5. Sri Guru Nanak Dev Homoeopathtic Medical College, Punjab
  6. HMC, पुणे
  7. Sri Sai Ram Homoeopathty Medical College And Research Centre, Chennai
  8. Goa University
  9. जवाहर लाल नेहरू Homoeopathic मेडिकल कॉलेज, Vadodara, Gujarat
  10. Dr. D Y Patil विद्यापीठ यूनिवर्सिटी Pune

BHMS Course Fee

BHMS Course की फीस सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में भिन्न होते है | सरकारी मे 20000 से 50000/ Year होता है| वही गैर सरकारी कॉलेज यानि प्राइवेट कॉलेज में 100000 से 300000/ year होता है |

Scope In BHMS

 

जब आप BHMS कोर्स कर लेते है तो आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते है | Society के सामने अपने आपको Homoeopathy चिकित्सक के रूप मे पेश कर सकते है | एक Homoeopathy डॉक्टर अपना Career निम्न रूप मे बना सकते है :-

  • Doctor – BHMS खत्म होने के बाद आप अपना प्राइवेट क्लिनिक खोल सकते है | एक Homoeopathy डॉक्टर के रूप मे Patient के इलाज कर सकते है | आप सरकारी हॉस्पिटल मे भी नौकरी कर सकते है |
  • Pharmacist – आप Pharmacist भी बन सकते है और दावा कंपनी मे जॉब कर सकते है |
  • Lecturer – एक BHMS होल्डर कॉलेज मे Lecturer के रूप मे नौकरी कर सकते है |
  • Scientist – आप Research Centre को Join कर के होमीओपैथी दवाओं के बारे मे खज कर सकते है |
  • Medical Assistant, Quality Control Officer, Public Health Specialist

Conclusion

तो ये थी Homoeopathy Doctor Kaise Bane के बारे में, दोस इस कोर्स को करते समय आपको थोरी motivation की भी जरूरत होगी | क्योंकि हमारे देश में लोग एक कोर्स की तुलना दूसरे से करते है | आप जब इस कोर्स को करने की सोचेंगे तब आपके मन में MBBS का खयाल जरूर आएगा | इसलिए आपको अपनी सोच सही रखने की जरूरत है |

दोस्तों ऐसा कोई पढ़ाई या कोर्स नहीं है जिसे करके लोग बड़ा नहीं बनते | आपको सिर्फ अपनी Mindset सही करने की जरूरत है |

यदि आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे और हमे Comment करके जरूर बताए |

धन्यवाद !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: