(Actor) Innocent Biography In Hindi

5/5 - (2 votes)

(Innocent Vareed Thekkethala, Innocent Biography In Hindi, Innocent (actor) Wiki, Age, Wife, Family, Biography )

इस लेख में हम इनोसेंट के बारे में जानेंगे । Innocent Vareed Thekkethala  एक भारतीय अभिनेता और पॉलिटिशियन है । अभी कुछ रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि उनका तबीयत थोड़ा गंभीर है । इनोसेंट ने कुल 750 फिल्मों में काम कर चुके हैं और वे मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे अच्छे कॉमेडियन में से एक हैं ।

इनोसेंट ने कई सारे अवार्ड भी जीते हैं इसमें केरला स्टेट फिल्म अवार्ड हैं । इसके अलावा इनोसेंट Revolutionary Socialist Party के सेक्रेटरी भी रह चुके हैं | इनोसेंट के बारे में ज्यादा जानने के लिए आपको या ब्लॉक पढ़ना होगा । तो आईये हम जानते है Innocent biography in hindi

(Actor) Innocent Biography In Hindi

Innocent वरिद थेकेथला एक लोकप्रिय भारतीय अभिनेता हैं |जो मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में काम करते हैं । उनका जन्म 28 मार्च, 1948 को इरिंजलकुडा, केरल, भारत में हुआ था । Innocent ने अपने करियर की शुरुआत एक मिमिक्री कलाकार के रूप में की और बाद में अभिनय में कदम रखा।

उन्होंने 700 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और अपने प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार जीते हैं, जिसमें कई बार सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी शामिल है। Innocent एक राजनेता भी हैं और वर्तमान में लोकसभा में संसद सदस्य के रूप में सेवारत हैं जो केरल में चालाकुडी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं ।

इसे भी पढ़ें:- Nora Fatehi Biography Hindi

Innocent Biography In Hindi
Innocent Biography In Hindi

Innocent Biography In Hindi Highlight

नामInnocent वरिद थेकेथला
कामएक्टर, पॉलिटिशियन, लेखक  
जन्म28 मार्च, 1948
कुल फिल्म750
पत्नीऐलिस
बच्चे2
पताइरिंजलकुडा, त्रिशूर, त्रावणकोर-कोचीन (वर्तमान केरल)

इनोसेंट वरिद थेकेथला फिल्म करियर

इनोसेंट अपने दमदार अभिनय और मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं | इसके अलावा वे मलयालम सिनेमा के सबसे अच्छे कॉमेडियन के रूप में भी जाने जाते हैं । फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अभी तक 750 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं ।

रामजी राव स्पीकिंग, मन्नार मथाई स्पीकिंग, किलुक्कम, गॉडफादर, वियतनाम कॉलोनी, नादोदिकट्टू इन सब फिल्मों में इन्होंने कॉमेडियन के रूप में काम किया है । इनोसेंट 1972 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा | उनके जीवन का सबसे पहला फिल्म नृत्यशाला है । इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्में प्रोड्यूस भी किए हैं | उन्होंने ज्यादातर मलयालम फिल्मों में काम किया है । इनोसेंट ने कुछ फिल्मों में नेगेटिव किरदार में भी नजर आये है जैसे केली, कठोडु कठोरम |

इनोसेंट जीवन का कुछ महत्वपूर्ण फिल्म यह रहा: काबुलीवाला, गजकेसरीयोगम, मिथुनम, मझाविलकवाड़ी, मनसिनक्करे, थुरुप्पुगुलन, रसनाथराम, और महासमुद्रम, पोन्न मुत्तयिदुन्ना थरवु, माई डियर मुथचन, गॉडफादर और मणिचित्राथझु ।

इसे भी पढ़ें:- Mario Molina Biography In Hindi

इनोसेंट का पर्सनल जीवन

इनोसेंट 1976 में ऐलिस से शादी किया था । जिनसे उन्हें दो लड़के हैं । इनोसेंट ने लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, इरिंजलकुडा, डॉन बॉस्को हायर सेकेंडरी स्कूल, इरिनजालकुडा से प्राइमरी और सेकेंडरी पढाई किये | इनोसेंट  अपने परिवार के पांचवें बच्चे थे उनके पेरेंट्स के कुल 8 बच्चे थे |  इनोसेंट आठवीं के बाद अपना पढ़ाई बंद कर दिया और अपना करियर फिल्मों के तरफ मोड़ लिए । से मद्रास चले गए और अपना एक्टिंग करियर शुरू कर दिया ।

Innocent के उपलब्धियां

इनोसेंट फिल्म एक्टिंग के अलावा किताबें भी लिखते थे | उन्होंने अपने पूरे जीवन में 5 किताबें लिखी हैं इसमें इसमें जान इनोसेंट, कैंसर वार्डिले चिरि, इरिंजलकुडक्कू चुट्टम, माझा कन्नडी, और चिर्रिक्कु पिनिल है । इसके अलावा उन्होंने बहुत सारे अवॉर्ड्स भी जीते हैं जिसमें बेस्ट एक्टर,  बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल, फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर जैसे अवार्ड जीते हैं |

Conclusion

दोस्तों इनोसेंट ने अपने जीवन में बहूत से बड़े कारनामे किया है | वे जिस क्षेत्र में अपना कदम रखें वहां पर उन्हें सफलता मिली | फिल्म एक्टिंग से लेकर किताब लिखान तक, हर जगह पर उन्हें सफलता मिली | उनके अवार्ड्स को गिने तो कम कम 18 से 20 अवार्ड जित चुके है |

यदि आपको Innocent biography in hindi अच्छा लगे तो हमे comment करके जरुर बताये |

इन्हे जरूर पढ़ें :-

Q.1 Innocent वरिद थेकेथला का Age क्या है ?

Ans: 75 साल |

Q.2 Innocent की wife कौन है ?

Ans: ऐलिस |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: