ITI kaise Karen- ITI कोर्स क्या है हिन्दी ?

Rate this post

आज के इस दौर में हर कोई Skilled होना चाहता है | ताकि वो एक अच्छा करिअर बना सके | आजकल डिग्री से ज्यादा जरूरी Skill का होना है | क्योंकि एक Skilled आदमी ही अच्छा मुकाम तक पहुँच सकता है |

आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही Course के बारे में बताने जा रहे है | जिसका नाम है ITI (Industrial Training Institute), जी हाँ दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपको बाएंगे की ITI Kaise Karen |

साथ ही साथ आप यह भी जानेंगे की ITI करने के क्या फायदे होते है, इसे कौन कर सकता है, इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता चाहिए इत्यादि | तो चलिए हम जानते है ITI के बारे में |

ITI का Full Form क्या होता है ?

ITI का Full Form होता है Industrial Training Institute, जिसे हिन्दी में “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” कहते है |

ITI Course Kya Hai Hindi

ITI एक Certification कोर्स होता है | इस कोर्स में विद्यार्थियों को Industries के बारे में प्रैक्टिकल Knowledge दिया जाता है | जैसे Fitter, Instrument Mechanic, Electrician, Welder इत्यादि | इस Course में आपको Technical और Non-Technical दोनों तरह के ट्रैनिंग दी जाती है |

यह कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल तक का होता है | आप जब भी इस कोर्स को करने जाए तो पहले अपनी रुचि तय कर लें | उसके बाद ही कोर्स को चुने, क्योंकि इसमे बहूत सारे कोर्स होते है |

ITI Kaise karen ITI क्या है 3 scaled

ITI के लिए योग्यता Or Eligibility

  • ITI करने के लिए शैक्षणिक योग्यता- ITI 8वीं से लेकर 12वीं पास किए हुए छात्र कर सकते है |
  • आयु Or Age:- ITI करने के लिए उमीदवार का उम्र कम से कम 14 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होना चाहिए |

इसे भी पढ़ें :- Loco Pilot Kaise Bane

Types Of ITI In Hindi

ITI दो प्रकार के होते है पहला Engineering Trade और दूसरा Non- Engineering Trade |

  • Engineering Trade में टेक्निकल पढ़ाई होती है | इसमे आपको Math और Science की पढ़ाई होती है |
  • Non Engineering Trade ठीक इसका उल्टा होता है | यह कोर्स Math और Science से सम्बंधित नहीं होता है |
  1. Engineering Trade Courses

Mechanist Production And Manufacture Sector Information Technology Sector
Wire Man Electricals sector Auto Electrician
Fitter Automobiles Sector Automotive Body Repair
Architectural Assistant Welder Plumber
Interior Designing And Decoration Mechanic Tractor Mechanic Diesel
Automotive Paint Repair Computer In Hardware And Networking Draughtsman Civil Etc.
  1. Non-Engineering Trade Courses

Hospital House Keeping Textile Designing Resource Person
Office Assistant In Computer Operator Hair And Skincare Dress Making
Fashion Designing Health Inspector Agro-Processing
Needle Work Cutting and Sewing Commercial Arts
Computer Operator And Programming Assistant Desktop Publishing Operator Food Production Etc.

ITI Kaise Karen

दोस्तों ITI करने के लिए आपके पास दो विकल्प होते है |

  1. Government College
  2. Private College

दोनों में Admission लेने की प्रक्रिया में थोरा अंतर होता है |

  • जैसे सरकारी कॉलेज मे Entrance Exam देना जरूरी है | जिसकी सूचना Newspaper और इंटरनेट पर आती है |
  • कुछ प्राइवेट कॉलेज भी Entrance Exam लेती है | पर ज्यादा तर Direct Admission लेती है | यदि आप Entrance Exam नहीं देते है तब आप का किसी न किसी कॉलेज में Admission हो जाएगा | क्योंकि इसमे Competition ज्यादा नहीं होने के कारण Seat Vacant रह जाती है |

इसे भी पढ़ें:- TC Kaise Bane?

ITI Course Fees Hindi

ITI का Fee बाकी कोर्स के मुकाबले बहूत ही कम होता है | यदि आप सरकारी कॉलेज से ITI करते है तो आपको साल का लगभग 2000 रुपए देना पर सकता है |

वहीं अगर बात करे प्राइवेट कॉलेज की तो यह उन कॉलेज पर निर्भर करता है | आप जीतने अच्छे कॉलेज मे पढ़ रहे होंगे, आपके Fee उतना ही ज्यादा होगा |

फिर भी यदि देखा तो एक Private ITI College की Fee 30000 से 35000 रुपए तक होता है |

ITI करने के फायदे

जैसा की आप जानते है यह एक ट्रैनिंग पर आधारित कोर्स होता है | तो इससे आप अंदाज लगा सकते है यह कोर्स करने का क्या फायदे हो सकते है |

इस कोर्स का Demand प्राइवेट और सरकारी दोनों ही Sector में होता है | जैसे:-

  • एक ITI कोर्स होल्डर किसी भी प्राइवेट Industries में काम कर सकता है | जैसे :- Electrician, Machine Operator, Machine Maintenance, Mechanic |
  • यदि आप Government Job की तैयारी कर रहे है जैसे रेल्वे की तो आपके लिए ITI करना बहूत जरूरी हो जाता है | खास कर रेल्वे ग्रुप D की जॉब में, जहां ITI का होना जरूरी हो जाता है |
  • सबसे जरूरी बात यह कोर्स आप 8वीं पास करके भी कर सकते है |

 

Salary After ITI Hindi

हम जब भी कोई कोर्स चुनते है, तो ये जरूर पता करते है की इस कोर्स को करने के बाद हम कितना कमा सकते है | ये बहूत ही जरूरी विषय होता है किसी के लिए भी, क्योंकि Salary ही हमे motivate करता है की हम किस चीज की पढ़ाई करें | ताकि हमारा एक अच्छा भविष्य बन सके |

एक फ्रेशर्स ITI होल्डर का जब जॉब लगता है तो उनका सैलरी कम से कम 12000 से लेकर 15000 रुपए के बीच होता है |

यदि देखा जाए एक Experienced ITI Holder को तो उनका सैलरी 60000 से 80000 तक होता है | इसलिए यदि आप अपना Career ITI में बनाना चाहते है तो आपको Confuse होने की जरूरत नहीं है | आप बिल्कुल इस कोर्स को करें और अपने Career एक अच्छा मोड़ दें |

Conclusion

तो आज आपने इस आर्टिकल से क्या सीखा ? आज आपने इस आर्टिकल में जाना की ITI Kaise Karen | साथ ही साथ आपने यह भी जाना की…

  • ITI करने के लिय क्या योग्यता होना चाहिए |
  • ITI करने के क्या फायदे होते है |
  • ITI में कितना सैलरी मिलता है |
  • ITI कोर्स करने में कितना खर्च लगता है |

मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा | यदि आपके पास ITI से जुड़ा कोई भी प्रश्न हो, तो हमें Comment करके जरूर पूछ सकते है | मुझे आपकी मदद करके खुशी होगी |

धन्यवाद !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The best car loans for bad credit How to find the best auto loan rates. HDFC Bank Xpress Car Loan Bank Of America Car Loan Online Kitty Oneil : Google Doodle celebrates Kitty Oneil 77th birthday
%d bloggers like this: