(John Wick Chapter 4 Review Hindi, Trailer, Release date, Cast, Story, John Wick: Chapter 4 Story, John wick box office)
इस लेख में जॉन विक chapter 4 के बारे में जानने जा रहे है | यह एक अमेरिकन फिल्म है जो 24 मार्च को रिलीज़ होने वाले है | इस जॉन विक एक बहूत ही बड़ी बजट की फिल्म है | यह जॉन विक series के चौथी फिल्म होगी | इससे पहले John Wick: Chapter 3 – Parabellum के नाम से आई थी जो साल 2019 में रिलीज़ हुई थी |
तो आइये हम जानते है John Wick Chapter 4 Review Hindi: Review, Trailer, Release date, Cast, Story से जुड़े कुछ जानकरियां |
About John Wick Chapter 4 Hindi
जॉन विक चैप्टर 4 एक अमेरिकन फिल्म है । इस फिल्म को चाडस्टेल्स्की ने डायरेक्ट किया है | Basil Iwanyk, Erica Lee, Chad Stahelski ने इस फिल्म को produce किया है | कियानो रीव्स, डोनी ये, शामियर एंडरसन, लांस रेडिक जैसे कलाकार ने इस फिल्म में काम किया है |
इस फिल्म में आपको एक्शन का एक नया रूप देखने को मिलेगी | इस फिल्म का पात्र ने बहूत ही अच्छा काम किया है |
John Wick Chapter 4 Release Date
यह फिल्म 24 मार्च 2023 को रिलीज होगी । वैसे लंदन में क्या फिल्म 6 मार्च को ही रिलीज हो गई है । देखा जाए तो इस फिल्म को साल 2023 का सबसे बड़ी बजट वाली फिल्मों में से एक बताई जा रही है । इस पिक्चर का कुल बजट 100 मिलियन यूएस डॉलर बताया जा रहा है ।
भारत में या फिल्म 4 भाषाओं में रिलीज होगी जिसमें अंग्रेजी हिंदी तमिल और तेलुगु है । इस फिल्म में आपको पुराने और नए दोनों तरह के किरदार देखने को मिलेगी | अर्थात जो पार्ट 3 में काम किये थे | वह भी इस पिक्चर में काम कर रहे हैं और कुछ नए किरदार को भी इस पिक्चर में शामिल किया गया है | जो देखने के लिए इंटरेस्टिंग हो सकता है |
John Wick Chapter 4 Star Cast Hindi
इस फिल्म में निम्न कास्ट है :-
- कियानो रीव्स
- डोनी ये
- शामियर एंडरसन
- लांस रेडिक
- इयान मैकशेन
- स्कॉट ऐडकिन्स
- शामियर एंडरसन
John Wick Chapter 4 Trailar Review Hindi
चाड स्टेल्स्की जिसे हॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक के रूप में याद किया जाएगा। इस फिल्म में आपको हर तरीके का एक्शन देखने को मिलेगी । फिल्म के ट्रेलर को देखते हुए आप समझ गए होंगे की एक रेगिस्तानी घोड़े का पीछा करने से लेकर तेज तलवार की लड़ाई तक दिखया गया है । | इस फिल्म के रिव्यु की बात करे तो इसे 5 में से 4.5 तक की रेटिंग मिला है |
फिल्म आपको थोरी लम्बी लगेगी | चैट स्टेल्दी द्वारा निर्देशित फिल्म जॉन विक सीरीज की चौथी फिल्म है इसे John Wick Series की सबसे लंबी पिक्चर मानी जा रही है । पर पूरे पिक्चर को देखते हुए आप कभी भी अपना ध्यान भटका नहीं पाएंगे । क्योंकि इस पिक्चर में एक्शन के सभी पात्रों का इस्तेमाल किया गया है । जो आपके ध्यान को हमेशा अपनी और खींचते नजर आ सकती है ।
मेरी माने तो आपको या पिक्चर एक बार जरूर देखनी चाहिए । वह इसलिए क्योंकि यदि आप एक्शन मूवी देखना चाहते हैं और एक्शन मूवी पसंद करते हैं | तो John Wick Chapter 4 आपके लिए एक बेहतरीन मूवी हो सकता है । critics के तरफ से भी इस पिक्चर को अच्छा रेटिंग मिला है ।
Conclusion
तो दोस्तों शेती जॉन विक चैप्टर 4 फिल्म से जुड़े कुछ जानकारियां । इस फिल्म को लोग बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे । जो 24 मार्च को खत्म होने वाली है । एक्शन और थ्रिलर से भरा इस फिल्म में आपको खूब रोमांचित करेगी । भारत में भी इस तरीके के पिक्चर को खूब पसंद किया जाता है । इसलिए क्योंकि या फिल्म हर बड़े क्षेत्रीय लैंग्वेज में रिलीज होने वाली है । 100 मिलियन यूएस डॉलर में बनी इस फिल्म अपने पहले दिन कितना कमाई करते हैं या देखना बहुत ही इंटरेस्टिंग होगा । जिस तरीके से इस फिल्म का रिव्यू मिल रहा है उस हिसाब से लगता है या पिक्चर नया रिकॉर्ड बना सकती हैं ।
इसे भी पढ़ें:-
Q.1 What is the rating for John Wick 4?
Ans:- IMDb gives 8.5/10.
Q.2 How many hours is John Wick 4?
Ans: 2 hours, 49 minutes.