(किराने दुकान समान लिस्ट, गांव में किराना दुकान कैसे खोलें, किराने की दुकान पर ग्राहक कैसे लाए किराने के सामन में 15 से 20 प्रतिशत का लाभ मार्जिन होता है | तो ऐसे में यदि आप दिन का 10000 का समान बेचते है तो आपको दिन का 1500 से 2000 तक लाभ होगा)
गांव में किराना दुकान कैसे खोलें:- दोस्तों किराने की दुकान एक ऐसी बिजनेस है | जिसे दुनिया के किसी भी कोने में किया जा सकता है | इस दुकान में आपके रोज के खान पान से संबंधित चीजें मिलते है | दुनिया के हर परिवार को इस दुकान की जरूरत परता है | ऐसा कोई भी दिन नहीं होता जब आपके परिवार को इस दुकान में जाने की जरूरत न परता हो | ऐसे मे आप सोच सकते है की यदि आप इस दुकान को खोल के अच्छे से चला लिया तो आप अपने करिअर में अच्छा ग्रोथ पा लेंगे |
इस blog में हम जानेंगे की गांव में किराना दुकान कैसे खोलें | यह ब्लॉग उन लोगों के लिए है जो गाँव में रहते है और अपना रोजगार ढूंढ रहे होते है | इस ब्लॉग को पढ़ के आप अपना एक अच्छा career बना सकते है | जो लोग बिजनेस करना चाहते है और उनके पास कम पैसे है तो उनके लिए यह ब्लॉग बहूत बहूत ही कारगर सबीत होने वाला है |
किराने दुकान समान लिस्ट
चावल और आँटा | दाल | चीनी और चायपत्ती | सर्फ और साबुन |
मैदा | कोल्ड ड्रिंक | चिप्स, मिक्स्चर | बिस्किट |
सूजी | टूथ ब्रश | मशालें | चॉकलेट |
ड्राइ फ्रूट्स | टॉइलेट क्लीनर | शैम्पू | इत्यादि |
गांव में किराना दुकान कैसे खोलें
किराने की दुकान खोलने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा | जैसे :-
- अपने घर के आसपास एक छोटा सा रूम किराये पर लें |
- यदि आपको सड़क के किनारे रूम मिल रहा है तो आपके लिए अच्छा होगा |
- उस रूम को अच्छे से सजाए |
- एक रूम गोदाम के लिए भी लें ताकि आपके counter वाले रूम में ज्यादा समान का जमावरा न लगे और आप दुकानदारी अच्छे से कर पाए |
- फर्निचर का काम करवाए जैसे counter, rack बनवाए |
- एक हॉलेसले समान बेचने वाले से संपर्क करें |
- उनसे अपने बजट के हिसाब से समान खरीदे |
- सामानों को अच्छे से सजा के रखें ताकि ग्राहक को आपका दुकान अच्छा लगे |
इसे भी पढ़ें :- जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले
किराने की दुकान पर ग्राहक कैसे लाए
यदि आपका दुकान नया है या फिर आपके दुकान का एक दो साल हो चुका है | आपके दुकान का sales नहीं बढ़ रहा है | ग्राहक आपके दुकान पर कम आते है दूसरे दुकान के मुकाबले | तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं आप निम्न बातों को ध्यान से पढ़ें, आपके सारे समस्याओं का समाधान हो जाएगा :-
- सबसे पहले आपको अपनी सोच बदलनी होगी |
- आप सायद सोच रहे होंगे की दूसरे का दुकान हमसे ज्यादा बड़ा है | इसलीय हमारा दुकान ज्यादा नहीं चल रहा है |
- तो मै आपको बता दूँ की ऐसा कुछ भी नहीं होता है | आपको सिर्फ अपने दुकान पर थोरा ध्यान देना होगा |
- इसके लिए आपको अपने दुकान को अच्छे से सजना होगा | अपने दुकान के आगे पोस्टर लगाए |
- चॉकलेट और बिस्किट का स्टिकर दुकान के काउन्टर के सामने चिपकाए | बच्चों के पसंदीदा समान को काउन्टर पर रखें जैसे चॉकलेट, चिप्स, मिक्स्चर इत्यादि |
- इससे आपके दुकान पर बच्चों का जमावर होगा और बच्चों के रूप में आपको अच्छा ग्राहक मिलेगा |
- दुकान हमेशा समय पर खोलें और समय पर बंद करें इससे ग्राहक को आपके दुकान के प्रति अच्छा संदेश जाएगा |
- सामानों पर ज्यादा मार्जिन न रखें, कोशिश करें की बाँकी दुकान के प्रति कम rate में समान बेंचें |
- जिस समान पर फ्री लिखा हो उसे सामने रखें |
किराने की दुकान खोलने में कितना खर्च लगता है ?
वैसे तो किसी भी बिजनेस में कितना खर्च लगे उसका कोई लिमिट नहीं होता है | बात करे किराने की दुकान का तो इसमे जितना ज्यादा पैसा लगाएंगे उतना ही बड़ा बिजनेस होगा | यदि आपके पास ज्यादा पैसे नहीं फिर आप एक अच्छा सा किराने की दुकान खोल सकते है |
इस दुकान को कम पैसे में भी खोल जा सकता है | 5 से 7 लाख रुपए में एक अच्छा सा करने का दुकान खोला जा सकता है | इसमे आपको रूम और फर्निचर में 1.5 लाख तक का खर्च लगेगा और बाँकी के पैसे का समान खरीद सकते है |
दोस्तों यह कोई निश्चित data नहीं, आप चाहे तो इससे भी कम पैसे में खोल सकते है |
किराने की दुकान से कितना पैसा कमा सकते है
किराने के सामन में 15 से 20 प्रतिशत का लाभ मार्जिन होता है | तो ऐसे में यदि आप दिन का 10000 का समान बेचते है तो आपको दिन का 1500 से 2000 तक लाभ होगा |
लोकल ब्रांड में ज्यादा लाभ मार्जिन होता है बड़े brand के कंपनी के मुकाबले | पर बड़े ब्रांड का समान लोग ज्यादा खरिते है | क्योंकि उस पर लोगों का विश्वास होता है उसका quality भी अच्छा होता है | तो आप बड़े ब्रांड का समान ज्यादा रखें, इससे आपके sales बढ़ेगी और ग्राहक भी ज्यादा आएंगे |
इसे भी पढ़ें :- किताब कॉपी की स्टेशनरी की दुकान कैसे खोलें
किराने की दुकान का मार्केटिंग कैसे करें?
किराने की दुकान का मार्केटिंग करना बहूत ही जरूरी है | वो इसलिय की ग्राहक को आपके दुकान का quality पता होना चाहिए तब जाके आपके दुक का sales बढ़ेगी और customer भी आएंगे |
इस दुकान का मार्केटिंग करने के लिय आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा |
- अपने दुकान के नाम से एक pamphlet छपवाएं और उसे अपने आस पास के क्षेत्र में बाँट दें |
- आप चाहे तो उस pamphlet को आस पास के क्षेत्र मे चिपका भी सकते है |
- आज कल डिजिटल का समय है हर किसी के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध है |
- तो ऐसे में आप चाहें तो तो दुकान का digital marketing भी कर सकते है |
- Digital marketing करने के लिए आपको facebook page बना सकते है जहां आप अपने प्रोडक्ट का फोटो खिच के अच्छे से upload करें |
- उस पेज को अपने friend circle और रिस्तेदारों से शेयर करें | जिससे आपके facebook page का promotion भी हो जाएगा और आपके दुकान के प्रति एक अच्छा संदेश जाएगा |
- Whatsapp ग्रुप बना के भी आप डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है |
Conclusion
तो ये थी गांव में किराना दुकान कैसे खोलें के बारें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी | यदि आप किराने की दुकान खोलना चाहते है तो आपके इस ब्लॉग में लिखे बातों को अच्छे से पढ़ें | इस ब्लॉग में लिखें बातों को अपना के आप एक अच्छा किराने की दुकान खोल सकते है |
दोस्तों किराने की दुकान खोलना एक बहूत अच्छा बिजनेस माना जाता है | इस दुकान को खोलके लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे है | तो ऐसे में आपके लिए भी यह एक अच्छा करिअर बन सकता है | मुझे उम्मीद है आप इस ब्लॉग से संतुष्ट होंगे | मुझे अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment कर सकते है |
धन्यवाद !
Q.1 समान पर कितना लाभ मार्जिन होता है ?
Ans: किराने के सामन में 15 से 20 प्रतिशत का लाभ मार्जिन होता है |
Q.2 किराने की दुकान खोलने के लिय कितना पैसा लगता है ?
Ans: 7 लाख रुपए में एक अच्छा किराने का दुकान खोला जा सकता है |
Q.3 गाँव में किराने की दुकान खोलने के लिया क्या करना चाहिए ?
Ans: गाँव में किराने की दुकान खोलने के लिया आपको अच्छे से रिसर्च करना होगा | सबसे पहले किसी किराने की दुकान वाले से संपर्क करें और उनसे पूरी जानकारी लें | आप चाहे तो internet का भी मदद ले सकते है |