गांव में किराना दुकान कैसे खोलें

Rate this post

(किराने दुकान समान लिस्ट, गांव में किराना दुकान कैसे खोलें, किराने की दुकान पर ग्राहक कैसे लाए किराने के सामन में 15 से 20 प्रतिशत का लाभ मार्जिन होता है | तो ऐसे में यदि आप दिन का 10000 का समान बेचते है तो आपको दिन का 1500 से 2000 तक लाभ होगा)

गांव में किराना दुकान कैसे खोलें:- दोस्तों किराने की दुकान एक ऐसी बिजनेस है | जिसे दुनिया के किसी भी कोने में किया जा सकता है | इस दुकान में आपके रोज के खान पान से संबंधित चीजें मिलते है | दुनिया के हर परिवार को इस दुकान की जरूरत परता है | ऐसा कोई भी दिन नहीं होता जब आपके परिवार को इस दुकान में जाने की जरूरत न परता हो | ऐसे मे आप सोच सकते है की यदि आप इस दुकान को खोल के अच्छे से चला लिया तो आप अपने करिअर में अच्छा ग्रोथ पा लेंगे |

इस blog में हम जानेंगे की गांव में किराना दुकान कैसे खोलें | यह ब्लॉग उन लोगों के लिए है जो गाँव में रहते है और अपना रोजगार ढूंढ रहे होते है | इस ब्लॉग को पढ़ के आप अपना एक अच्छा career बना सकते है | जो लोग बिजनेस करना चाहते है और उनके पास कम पैसे है तो उनके लिए यह ब्लॉग बहूत बहूत ही कारगर सबीत होने वाला है |

किराने दुकान समान लिस्ट

चावल और आँटादालचीनी और चायपत्तीसर्फ और साबुन
मैदाकोल्ड ड्रिंकचिप्स, मिक्स्चरबिस्किट
सूजीटूथ ब्रश  मशालेंचॉकलेट
ड्राइ फ्रूट्सटॉइलेट क्लीनर शैम्पू इत्यादि

गांव में किराना दुकान कैसे खोलें

किराने की दुकान खोलने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा | जैसे :-

  • अपने घर के आसपास एक छोटा सा रूम किराये पर लें |
  • यदि आपको सड़क के किनारे रूम मिल रहा है तो आपके लिए अच्छा होगा |
  • उस रूम को अच्छे से सजाए |
  • एक रूम गोदाम के लिए भी लें ताकि आपके counter वाले रूम में ज्यादा समान का जमावरा न लगे और आप दुकानदारी अच्छे से कर पाए |
  • फर्निचर का काम करवाए जैसे counter, rack बनवाए |
  • एक हॉलेसले समान बेचने वाले से संपर्क करें |
  • उनसे अपने बजट के हिसाब से समान खरीदे |
  • सामानों को अच्छे से सजा के रखें ताकि ग्राहक को आपका दुकान अच्छा लगे |

इसे भी पढ़ें :- जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले

किराने की दुकान पर ग्राहक कैसे लाए

यदि आपका दुकान नया है या फिर आपके दुकान का एक दो साल हो चुका है | आपके दुकान का sales नहीं बढ़ रहा है | ग्राहक आपके दुकान पर कम आते है दूसरे दुकान के मुकाबले | तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं आप निम्न बातों को ध्यान से पढ़ें, आपके सारे समस्याओं का समाधान हो जाएगा :-

  • सबसे पहले आपको अपनी सोच बदलनी होगी |
  • आप सायद सोच रहे होंगे की दूसरे का दुकान हमसे ज्यादा बड़ा है | इसलीय हमारा दुकान ज्यादा नहीं चल रहा है |
  • तो मै आपको बता दूँ की ऐसा कुछ भी नहीं होता है | आपको सिर्फ अपने दुकान पर थोरा ध्यान देना होगा |
  • इसके लिए आपको अपने दुकान को अच्छे से सजना होगा | अपने दुकान के आगे पोस्टर लगाए |
  • चॉकलेट और बिस्किट का स्टिकर दुकान के काउन्टर के सामने चिपकाए | बच्चों के पसंदीदा समान को काउन्टर पर रखें जैसे चॉकलेट, चिप्स, मिक्स्चर इत्यादि |
  • इससे आपके दुकान पर बच्चों का जमावर होगा और बच्चों के रूप में आपको अच्छा ग्राहक मिलेगा |
  • दुकान हमेशा समय पर खोलें और समय पर बंद करें इससे ग्राहक को आपके दुकान के प्रति अच्छा संदेश जाएगा |
  • सामानों पर ज्यादा मार्जिन न रखें, कोशिश करें की बाँकी दुकान के प्रति कम rate में समान बेंचें |
  • जिस समान पर फ्री लिखा हो उसे सामने रखें |

किराने की दुकान खोलने में कितना खर्च लगता है ?

वैसे तो किसी भी बिजनेस में कितना खर्च लगे उसका कोई लिमिट नहीं होता है | बात करे किराने की दुकान का तो इसमे जितना ज्यादा पैसा लगाएंगे उतना ही बड़ा बिजनेस होगा | यदि आपके पास ज्यादा पैसे नहीं फिर आप एक अच्छा सा किराने की दुकान खोल सकते है |

इस दुकान को कम पैसे में भी खोल जा सकता है | 5 से 7 लाख रुपए में एक अच्छा सा करने का दुकान खोला जा सकता है | इसमे आपको रूम और फर्निचर में 1.5 लाख तक का खर्च लगेगा और बाँकी के पैसे का समान खरीद सकते है |

दोस्तों यह कोई निश्चित data नहीं, आप चाहे तो इससे भी कम पैसे में खोल सकते है |

किराने की दुकान से कितना पैसा कमा सकते है

किराने के सामन में 15 से 20 प्रतिशत का लाभ मार्जिन होता है | तो ऐसे में यदि आप दिन का 10000 का समान बेचते है तो आपको दिन का 1500 से 2000 तक लाभ होगा |

लोकल ब्रांड में ज्यादा लाभ मार्जिन होता है बड़े brand के कंपनी के मुकाबले | पर बड़े ब्रांड का समान लोग ज्यादा खरिते है | क्योंकि उस पर लोगों का विश्वास होता है उसका quality भी अच्छा होता है | तो आप बड़े ब्रांड का समान ज्यादा रखें, इससे आपके sales बढ़ेगी और ग्राहक भी ज्यादा आएंगे |

इसे भी पढ़ें :- किताब कॉपी की स्टेशनरी की दुकान कैसे खोलें

किराने की दुकान का मार्केटिंग कैसे करें?

किराने की दुकान का मार्केटिंग करना बहूत ही जरूरी है | वो इसलिय की ग्राहक को आपके दुकान का quality पता होना चाहिए तब जाके आपके दुक का sales बढ़ेगी और customer भी आएंगे |

इस दुकान का मार्केटिंग करने के लिय आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा |

  • अपने दुकान के नाम से एक pamphlet छपवाएं और उसे अपने आस पास के क्षेत्र में बाँट दें |
  • आप चाहे तो उस pamphlet को आस पास के क्षेत्र मे चिपका भी सकते है |
  • आज कल डिजिटल का समय है हर किसी के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध है |
  • तो ऐसे में आप चाहें तो तो दुकान का digital marketing भी कर सकते है |
  • Digital marketing करने के लिए आपको facebook page बना सकते है जहां आप अपने प्रोडक्ट का फोटो खिच के अच्छे से upload करें |
  • उस पेज को अपने friend circle और रिस्तेदारों से शेयर करें | जिससे आपके facebook page का promotion भी हो जाएगा और आपके दुकान के प्रति एक अच्छा संदेश जाएगा |
  • Whatsapp ग्रुप बना के भी आप डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है |

Conclusion

तो ये थी गांव में किराना दुकान कैसे खोलें के बारें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी | यदि आप किराने की दुकान खोलना चाहते है तो आपके इस ब्लॉग में लिखे बातों को अच्छे से पढ़ें | इस ब्लॉग में लिखें बातों को अपना के आप एक अच्छा किराने की दुकान खोल सकते है |

दोस्तों किराने की दुकान खोलना एक बहूत अच्छा बिजनेस माना जाता है | इस दुकान को खोलके लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे है | तो ऐसे में आपके लिए भी यह एक अच्छा करिअर बन सकता है | मुझे उम्मीद है आप इस ब्लॉग से संतुष्ट होंगे | मुझे अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए comment कर सकते है |

धन्यवाद !

Q.1 समान पर कितना लाभ मार्जिन होता है ?

Ans: किराने के सामन में 15 से 20 प्रतिशत का लाभ मार्जिन होता है |

Q.2 किराने की दुकान खोलने के लिय कितना पैसा लगता है ?

Ans: 7 लाख रुपए में एक अच्छा किराने का दुकान खोला जा सकता है |

Q.3 गाँव में किराने की दुकान खोलने के लिया क्या करना चाहिए ?

Ans: गाँव में किराने की दुकान खोलने के लिया आपको अच्छे से रिसर्च करना होगा | सबसे पहले किसी किराने की दुकान वाले से संपर्क करें और उनसे पूरी जानकारी लें | आप चाहे तो internet का भी मदद ले सकते है |


Leave a Comment