(Mario Molina Biography In Hindi, Career, Date Of Birth, Personal Life, Career, मारियो मोलिना का पर्सनल जीवन)
दोस्तों आप लोग मारियो मौलीना के नाम से अवगत ही होंगे । विश्व के सबसे बड़े रसायनिक वैज्ञानिकों में से एक थे । वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने यह पता लगाया कि क्लोरोफ्लोरोकार्बन में पाया जाने वाला एक रसायन जो ओजोन को तोड़ रहे हैं और पैराबैगनिककिरणों से पृथ्वी के सतह तक पहुंच रहा है |
इस आर्टिकल में Mario Molina Biography In Hindi के बारे में जानने वाले हैं । इसके अलावा उनके जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को भी जानेंगे । जैसे उनकी उपलब्धियां, उनके व्यक्तिगत जीवन और उनके मृत्यु |
मारियो मोलिना का जीवन परिचय | Mario Molina Biography In Hindi
मारियो मोलिना का जन्म 19 मार्च 1943 को हुआ था । वह मेक्सिको के सबसे बड़े वैज्ञानिकों में से एक थे । उन्हें साल 1995 में नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया था | उन्हें रसायन विज्ञान में यह पुरस्कार दिया गया था | हम उन्हें इसलिए जानते हैं क्योंकि वह दुनिया के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने यह पता लगाया कि क्लोरोफ्लोरोकार्बन में पाए जाने वाले एक रसायन ओजोन की परत को तोड़ रहे हैं और पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी की सतह तक पहुंचा रहे हैं । उनकी इसी शोध के कारण उन्हें रसायन विज्ञान में दुनिया के सबसे बड़े सम्मान नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
डॉ मारियो 7 अक्टूबर 2020 को इस दुनिया से चले गए । उस वक्त उनका आयु 77 वर्ष हो रहा था । डॉ मारियो ने दो शादियां की थी पहली शादी साल 1973 लुइसा टैन के साथ किया और दूसरी शादी 2006 में ग्वाडालूप अल्वारेज़ के साथ किए थे । डॉक्टर मारियो केमिकल इंजीनियरिंग के पढ़ाई किए थे | उन्होंने यह पढ़ाई ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैक्सिको से किया था | इसके अलावा यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पीएचडी किए थे ।
Mario Molina Biography Highlight
नाम | मारियो मोलिना |
जन्म | March 19, 1943 |
पत्नी | लुइसा टैन (1973-2005) और ग्वाडालूप अल्वारेज़ (2006) |
पता | लखनऊ और USA |
काम | केमिस्ट |
मृत्यु | 7 अक्टूबर 2020 |
कॉलेज | स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी |
मारियो मोलिना का पर्सनल जीवन (Mario Molina Personal Life)
मुलीना का जन्म एक मेक्सिकन परिवार में हुआ था | उनके पिता पेशे से वकील और रासायनिक थे। उनके पिता एंबेसडर भी रह चुके हैं । वे ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस में एंबेसडर थे । डॉक्टर मुलीना ने दो शादियां किया था । पहली शादी साल 1973 लुइसा टैन के साथ किया और दूसरी शादी 2006 में ग्वाडालूप अल्वारेज़ के साथ किए थे ।
शुरुआती समय में डॉक्टर मुलीना का पढ़ाई मेक्सिको में ही हुआ था । जब वे सिर्फ 11 साल के थे उसी वक्त कुछ रासायनिक तत्वों का उपयोग करके उन्होंने अपने बाथरूम को प्रयोगशाला में तब्दील कर दिया था । 11 साल की उम्र में वे जर्मन बोलना सीख लिए थे उस वक्त वे स्विजरलैंड के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे ।
इसे भी पढ़ें:- Neal Mohan Biography In Hindi
मारियो मोलिना का पढाई (Mario Molina Education )
- प्राथमिक पढाई- मेक्सिको
- केमिकल इंजीनियरिंग- नेशनल ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी, मेक्सिको
- Phd.- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
- MS- फ्रीबर्ग विश्वविद्यालय (एमएस)
मारियो मोलिना की उपलब्धिया (Mario Molina Acheivement Or career )
- पर्यावरणीय उपलब्धि के लिए टायलर पुरस्कार (1983)
- Newcomb क्लीवलैंड पुरस्कार (1987)
- नासा असाधारण वैज्ञानिक उपलब्धि पदक (1989)
- रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार (1995)
- विलार्ड गिब्स अवार्ड (1998)
- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम सासाकावा पर्यावरण पुरस्कार (1999)
- पर्यावरण में हेंज पुरस्कार (2003)
- वोल्वो पर्यावरण पुरस्कार (2004)
- स्वतंत्रता का राष्ट्रपति पदक (2013)
डॉ मारियो मोलिना कुल संपती|Mario Molina Net Worth
मोलिना जे मारियो एमडी की अनुमानित कुल संपत्ति $68 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है । मोलिना जे मारियो एमडी मोलिना हेल्थकेयर इंक के पूर्व निदेशक हैं और मोलिना हेल्थकेयर इंक (एमओएच) के लगभग 257,630 शेयरों के मालिक हैं, जिनकी कीमत अभी के समय के अनुसार 68 मिलियन डॉलर से भी अधिक बय्ताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें:- Nora Fatehi Biography Hindi
पर्यावरण विज्ञान में मारियो मोलिना का योगदान
1970 में डॉक्टर मुलीना ने यह पता लगाया कि क्लोरोफ्लोरोकार्बन से निकलने वाली कुछ तत्व, ओजोन लेयर के परत को नुकसान पहुंचा रहे हैं । पराबैंगनी किरणों के माध्यम से तो धरती पर पहुंच रही हैं । उनके इसी शोध के कारण साल 1995 में रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उन्हें नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया था ।
Conclusion
डॉक्टर मुलीना को रसायन विज्ञान और पर्यावरण में बचपन से ही बहुत ज्यादा रुचि थी । इस आर्टिकल को पढ़कर आप यह समझ गए होंगे डॉ मुलीना पूरे विश्व के लिए कितने प्रेरणादायक व्यक्ति थे । यही कारण है कि गूगल ने उनके 80 में जन्मदिन पर अपने डूडल पर उनके चित्र को लगाकर उन्हें सम्मानित किया है ।
इस आर्टिकल में डॉक्टर मुलीना से संबंधित जितनी महत्वपूर्ण जानकारियां है उन सबका विवरण कर दिया गया है । उम्कमीद करता हूं आपको Mario Molina Biography In Hindi अच्छा लगा होगा | आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं ।
इन्हे जरूर पढ़ें :-
Bank Of Baroda Se E Mudra Loan Kaise Le
Q.1 मारियो मोलिना जन्म कब हुआ ?
Ans: मारियो मोलिना का जन्म 19 मार्च 1943 को हुआ |
Q.2 मारियो मोलिना का मृत्यु कब हुआ ?
Ans: मारियो मोलिना का मृत्यु 7 अक्टूबर 2020 को हुआ |
Q.3 मारियो मोलिना के पत्नी का क्या नाम क्या है ?
Ans: लुइसा टैन (1973-2005) और ग्वाडालूप अल्वारेज़ (2006)
Q.4 मारियो मोलिना को नावेल पुरुष्कार कब मिला था ?
Ans: मारियो मोलिना को नावेल पुरुष्कार कब मिला 1995 को मिला था |