Mobile Tower Kaise Lagwaye 2023 Hindi : महीने 50000 से एक लाख रूपए तक कमाए

Rate this post

Mobile Tower Kaise Lagwaye 2023 Hindi| मोबाइल टावर कैसे लगवाये | मोबाइल टावर लगवाने के लिए जरुरी दस्तावेज | मोबाइल टावर लगाने के लिए आवेदन प्रक्रीया | मोबाइल टावर कंपनी लिस्ट | Mobile Tower Expansion Location Hindi

Mobile Tower Kaise Lagwaye 2023 Hindi: यदि आप 2023 में मोबाइल टावर लगाना चाहते हैं तो आपको इस ब्लॉग को अच्छे से पढ़ना होगा ।  आपने अपने आसपास मोबाइल टावर तो जरूर देखा हुआ कोई अपनी जमीन में मोबाइल टावर लगा दे तो कोई अपनी छत पर,  पर क्या आपको पता है  कि इस तरह के टावर लगाने पर कंपनी आपको पैसे भी देती है उन बिना इस ब्लॉग में हम मोबाइल टावर कैसे लगाएं से जुड़ी सारी जानकारियों के बारे में जानेंगे ।

आपने बहुत सारे मोबाइल कंपनियों के बारे में सुना होगा जैसे एयरटेल जिओ वोडाफोन इत्यादि । पर क्या आपको पता है यदि या मोबाइल टावर लगाना चाहते हैं तो आपको इन कंपनियों से नहीं बल्कि इसी थर्ड पार्टी कंपनी से संपर्क करना होता है । जैसे   indus भारतीय एयरटेल, एटीसी टावर ।  इस तरह के कंपनियों से संपर्क करके आप मोबाइल टावर लगा सकते हैं ।

Mobile Tower Kaise Lagwaye 2023 Hindi | मोबाइल टावर कैसे लगवाये

यदि आप मोबाइल टावर लगाना चाहते है तो आप यह सोच रहे होंगे की हमे जिओ और एयरटेल जैसे कंपनी के अधिकरि से बात करना होगा | यदि आप ऐसा सोच रहे है तो आप बिलकुल गलत है | यह कंपनी सिर्फ सिम कार्ड और मोबाइल इन्टनेट डाटा जैसे सर्विस अपने ग्राहक को देती हैं |

मोबाइल टावर लगाने के लिए आपको किसी third-party कंपनी से संपर्क करना होगा । जैसे indus टावर, भारती इन्फ्रातेल इत्यादि | यह कंपनियां जिओ एयरटेल जैसे कंपनियों से Tie Up किये होते हैं और उनके लिए टावर लगाने का काम करती है । यदि आप अपने जमीन पर मोबाइल टावर लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन कंपनियों के अधिकारी से बात करना होगा या फिर इन कंपनियों के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर  अप्लाई करना होगा ।

यदि आप मोबाइल टावर लगाने के सारे नियम को पूरा करते है तो कंपनी के अधिकारियो द्वारा आपके जमीन का निरीक्षण किया जायेगा | उसके बाद आपको टावर लगाने का अप्रूवल दिया जायगा |   

Read Also: Business Ideas For Uneducated In Hindi 

मोबाइल टावर लगवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number
  • NOC From Muncipality
  • Neighbour NOC
  • Bond Paper And Agreement From Company
  • Structure Safety Certificate

मोबाइल टावर लगाने के क्या नियम है

आज के समय में मोबाइल हर किसी का जरूरी का चीज बन चुका है । हमारे देश में मोबाइल यूजर्स दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं शहर से लेकर गांव तक मोबाइल का यूज और बढ़ रहे हैं । इसी वजह से मोबाइल कंपनियां टावर लगाने की संख्या भी बढ़ती जा रही है । यदि आपके पास उपयुक्त जमीन है तो आप वर्ल्ड टावर लगाकर महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । लेकिन मोबाइल टावर लगाने के कुछ नियम है शहर में रहने वालों के लिए अलग नियम और गांव में रहने वालों के लिए अलग नियम आइए जानते हैं क्या है वह नियम ।

  • आप मोबाइल टावर अपने जमीन में या फिर छत पर लगाना चाहते हैं तो आपके आसपास के 100 meter एरिया में हॉस्पिटल्स नहीं होनी चाहिए | इसका कारण यह है कि मोबाइल से जो ray निकलती है वह हार्मफुल होती है हमारे शरीर के लिए ।
  • यदि आप गांव में रहते हैं तो आपके पास कम से कम 2500 स्क्वायर फीट जमीन होनी चाहिए ।
  • यदि आप शहर में मोबाइल टावर लगाना चाहते हैं तो आपके पास 2000 स्क्वायर फीट जमीन होनी चाहिए ।
  • यदि आप बिल्डिंग याद छत पर मोबाइल टावर लगाना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 500 स्क्वायर फीट का स्पेस होना चाहिए ।

मोबाइल टावर लगाने के लिए आवेदन प्रक्रीया

जैसा कि हम जानते हैं मोबाइल टावर लगाने के लिए हमें किसी थर्ड पार्टी कंपनी से संपर्क करना पड़ता है । अब उस कंपनी के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

  • Indus Tower: http://www.industowers.com/
  • Bharti Infratel: http://www.bharti-infratel.com/
  • ATC Tower: http://www.atctower.in

जिओ मोबाइल टावर कैसे लगवाए

मोबाइल टावर लगाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा । इसकी जानकारी निम्नलिखित हैं :

  • सबसे पहले जिओ ऐप को खोलें
  • उसके बाद पार्टनर विद जिओ के बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद एक पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको जानकारी देनी होगी कि आप मोबाइल घर पर लगाना चाहते या जमीन पर | उनमें से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा ।
  • उसके बाद आपको अपनी लोकेशन को इनेबल करना होगा |
  • फिर आपसे आपके आवेदन की जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको अच्छे से भरना होगा
  • फिर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा
  • इस तरह से आपका आवेदन पूरा होता है ।

मोबाइल टावर लगाने के फायदे

मोबाइल टावर लगाने के फायदे की बात करें तो इसमें  आपको 5000 से ₹50000 तक की कमाई करने का अवसर मिलता है ।  यदि आपका जमीन शहर में है तो आप महीने का ₹100000 तक का कमाई कर सकते हैं ।

Read Also: Old Book Sell Karke Paise Kaise Kamaye

मोबाइल टावर कंपनी लिस्ट

  • Aircel
  • American Tower Co India Ltd
  • Bharti Infratel
  • BSNL Telecom Tower Infrastructure
  • Essar Telecom (ETIPL)
  • GTL Infrastructure
  • HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group
  • Idea Telecom Infrastructure
  • India Telecom Infra Ltd
  • Quippo Telecom Infrastructure Ltd [Viom Networks Ltd]
  • Reliance Infratel
  • Tower Vision India Pvt. Ltd
  • Vodafone
  • Ascend Telecom Infrastructure
  • Indus Towers Ltd

Mobile Tower Expansion Location Hindi

  • उत्तर :- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तरांचल
  • दक्षिण :- केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश
  • मध्य :-छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड
  • पूर्व :-असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा
  • पश्चिम :- गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा
  • केंद्र शासित प्रदेश:-पांडिचेरी, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, दमन और दीव, जम्मू और कश्मीर

Conclusion

यदि आपके पास उपयुक्त जमीन है और आप  उससे कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो मोबाइल टावर एक बहुत ही अच्छा विकल्प है । मोबाइल टावर लगाने से आप को रोजगार के साथ-साथ पैसे कमाने का भी मौका मिलता है ।  इस लेख में हमने इन्हीं चीजों के बारे में वर्णन करने की प्रयास किया है । इस लेख से जुड़े जितने भी महत्वपूर्ण जानकारियां हैं उन सब का वर्णन हमने अच्छे से कर दिया है । यदि आपके मन में इस लेख से जुड़े कुछ और सवाल हैं तो आप हमें कमेंट के जरिए जरूर पूछ सकते हैं ।

Q.1 मोबाइल टावर लगाने के नुकसान ?

Ans:  मोबाइल टावर से बहूत ही ज्यादा frequency निकलती है जिससे सेहत को नुकसान होता है | इसलिए आपको अपने घर से थोरी दुरी बना कर ही टावर लगाना चाहिए |

Q.2 मोबाइल टावर लगने से कितना रूपए कमा सकते है ?

Ans: मोबाइल टावर लगाने से आप महीने के 1 लाख रूपए तक कमा सकते है | यह निर्भर करता है की आप मोबाइल टावर कहना लगा रहे है | यदि आप शहर में लगा रहे है तो आप ज्यादा पैसे कमा सकते है |

Q.3 मोबाइल टावर के लिए कितने जमीन का जरुरत परता है ?

Ans: गाँव- 2500 sq feet, शहर में 2000 sq feet और छत पर 500 sq feet |

Q.4 छत पर मोबाइल टावर कैसे लगाये ?

Ans: छत पर मोबाइल टावर लगाने के लिए आपके पास 500 sq feet का स्पेस होना चाहिए | बाकि की जानकारी आपको इस ब्लॉग में पढने को मिल जायेगा |

Q.5 गाँव में मोबाइल टावर कैसे लगाये ?

Ans : गाँव में टावर लगाने के लिए आपके पास 2500 sq feet जमीन की जरुरत पर सकता है | इसके अलावा आपको जिस कंपनी का टावर लगाना चाहते है उसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाके apply कर सकते है |

Leave a Comment