Nandini Gupta Biography Hindi: मिस इंडिया का 59 वां संस्करण खत्म हो चुका है । इसे राजस्थान की जनता गुप्ता ने अपने नाम किया है । नंदिता गुप्ता भारत के 59वां फेमिना मिस इंडिया बन चुकी है । इस साल की मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी देखने को मिला जिसमें मनीष पाल, भूमि पेडणेकर शामिल थी ।
नीता गुप्ता राजस्थान कोटा की रहने वाली हैं वह हमेशा से मॉडलिंग की दुनिया में जाना चाहती थी पूर्णविराम जिसमें वह सफल भी हुई उनके पेरेंट्स में उनका खूब साथ दिया । उनके परिवार में उनके अलावा उनकी मां, पापा और उनकी एक बहन है । तो आइए हम जानते हैं नंदिता गुप्ता से जुड़े कुछ अनसुनी बातें ।
Nandini Gupta Biogrphay Hindi
हाल ही फेमिना Femina Miss India 2023 का प्रतियोगिता हुआ | जिसे राजस्थान की नंदनी गुप्ता ने अपने नाम कीया है | राजस्थान की नंदिनी गुप्ता को हाल ही में आयोजित एक भव्य समारोह में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ताज पहनाया गया है | जिससे वह Femina Miss India के 59वें संस्करण की विजेता बन गई हैं ।
Akanksha Dubey Biography In Hindi
दिल्ली की श्रेया पूंजा पहली रनर-अप रहीं और मणिपुर की थुनाओजम स्ट्रेला लुवांग दूसरी रनर-अप रहीं । इस कार्यक्रम में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया और इसकी मेजबानी मनीष पॉल और भूमि पेडनेकर ने की । नंदिनी 71वें मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो संयुक्त अरब अमीरात में होगा ।
Nandini Gupta Biogrphay Highlight
नाम | नंदनी गुप्ता |
जन्म तिथि | 2004 |
पिता | सुमित गुप्ता |
माता | रेखा गुप्ता |
पता | कैठुम, कोटा, राजस्थान |
स्कूल | st. पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटा, राजस्थान |
कॉलेज | लाला लाजपत राइ कॉलेज, राजथान |
कद | 5 फूट 8 इंच |
बहन | अनन्या गुप्ता |
नंदनी गुप्ता का के बारे में कुछ Interesting fact
- नंदिता ने 2023 का फेमिना मिस india का किताब अपने नाम कि है |
- नंदिता रतन टाटा को अपना inspiration मानती है |
- नंदिता एक NGO को अपने instagram account से प्रमोट करती है जिसका नाम Ketto है |
- डांस करना, फिल्म देखना, ट्रेवल करना उनके शौक रहे है |
- वे Orra ज्वेल्लेरी का advertise करती है |
- वे इस साल के मिस वर्ल्ड प्रोतियोगिता में india को represent करेगी |
- प्रियंका चोपड़ा उनके मॉडलिंग inspiration है |
Pradeep Sarkar Biography In Hindi
Conclusion
अनीता गुप्ता इस साल की मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में भी भाग लेने वाली है । अब देखते हैं मानुषी छिल्लर के बाद क्या नंदिता गुप्ता मिस वर्ल्ड का कॉन्टेस्ट अपने नाम कर पाएगी । नंदिता नई पीढ़ी के लिए एक इंस्पिरेशन बन रही है । उनकी इस उपलब्धि से हर कोई उनसे सीखना चाहते हैं । अभी के समय में सोशल मीडिया हो या टीवी मीडिया हर जगह नंदिता छाई हुई है । उनका इंटरव्यू और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखने को मिल रहा है ।
उम्मीद करता हूं आपको या लेख अच्छा लगा होगा आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं ।
Q.1 Femina Miss India 2023 कौन है ?
Ans: नंदिता गुप्ता |
Q.2 मीस इंडिया 2023 नंदिता गुप्ता के पिता का नाम क्या है ?
Ans: सुमित गुप्ता
Q.3 नंदिता गुप्ता के माता का नाम क्या है ?
Ans: रेखा गुप्ता
Q.4 नंदिता गुप्ता का जन्म कब हुआ है ?
Ans: 2004
Q.5 नादिता गुप्ता कहाँ की रहने वाली है ?
Ans: कोटा, राजस्थान