दोस्तों नर्स को हमारे समाज में बहूत ही आदरणीय रूप में देखा जाता है | जैसे डॉक्टर को हम भगवान का दर्जा देते है उसी तरह नर्स को भी इज्जत मिलती है | ज्यादा तर महिलाए इस कोर्स को करते है | लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है की सिर्फ महिला ही इस कोर्स को कर सकते है | इसे पुरुष भी कर सकते है |
कसी भी Hospital में Doctor के बाद दूसरा अस्थान नर्स को ही माना जाता है | डॉक्टर के गैर हाज़री में नर्स ही मरीज को देखते है | बिना नर्स के कोई भी डॉक्टर मरीज का Operation नहीं करता है | इससे हम अंदाजा लगा सकते है की नर्स का अहमियत क्या होता है किसी भी अस्पताल में |
तो आए हम जानते है की Nurse Kaise Bane और इसके लिए हमे क्या सब करना होता है |
Nurse Kya Hai
आसान भाषा में कहें तो नर्स एक महिला स्टाफ होती जो Hospital में मरीजों का देखभाल करती है | इसे हम उदाहरण से समझते है आप जब कभी भी अस्पताल में अपना या किसी अपने का इलाज कराने जाते है | तो डॉक्टर आपका इलाज करते है और आपको दवा लिख के देते है |
उसके बाद का काम जो भी होता है वो नर्स करती है | जैसे आपको दवा देना, पट्टी लगाना, ड्रेसिंग करना आदि |
इसे भी पढे :- Paramedical Kya Hai
Nursing Course Hindi
भारत में नर्स बनने के लिए 3 तरह के कोर्स उपलब्ध है | जैसे:-
- Bsc Nursing
- GNM Or General Nursing And Midwifery
- ANM Or Auxiliary Nurse Midwifery/ Health Worker
चलिए हम इन तीनों कोर्स के बाड़े में विस्तार से जानते है |
Bsc Nursing Kya Hai
यह कोर्स ग्रैजूइट अस्तर की होती है | जो की पूरे 4 साल का होता है | जिसमे 6 महीने का Internship शामिल है |
Eligibility Or योग्यता
इस कोर्स को करने के लिए 12वीं (Physics, Chemistry, Biology) पास होंना अनिवार्य होता है | जिसमे 50% अंक होना चाहिए, कॉलेज में Admission के लिए |
Admission प्रक्रिया
इस कोर्स में Admission लेने के लिए आपको Entrance देना होता है | यदि आप Government कॉलेज से पढ़ाई करना चाहते है तो आपको Entrance पास करना होगा | Private College में आप Direct Admission ले सकते है | Private College के लिए आपको सिर्फ Entrance में Appear होना जरूरी है |
India में सभी कॉलेज अपना Entrance अलग से लेती है जैसे AIIMS, PGIMR Chandigarh, CMC College Vellore, BHU Banaras, AFMC Pune, JIPMER |
Bsc Nursing Syllabus
Bsc Nursing का Syllabus इस प्रकार होता है |
First Year Syllabus
- Anatomy
- Physiology
- Nutrition
- English
- Microbiology
- Computer
- Biochemistry
- Nursing Foundation
Second Year Syllabus
- Sociology
- Medical Surgical Nursing
- Community Health Nursing
- Communicational And Educational Technology
- Pharmacology
- Pathology
- Genetics
Third Year Syllabus
- Medical Surgical Nursing
- Child Health Nursing
- Mental Health Nursing
- Nursing Research And Statistics
- English Communication And Soft Skills
Forth year syllabus
- Midwifery And Obstetric Nursing
- Community Health Nursing
- Management Of Nursing Services And Education
- Environment Study
GNM क्या है ?
यह एक डिप्लोमा कोर्स है जो पूरे 3.5 साल का होता है | जिसमे 3 साल की पढ़ाई और 6 महीने का Internship करना होता है |
Eligibility or योग्यता
इस कोर्स में Admission लेने के लिए आपको 12वी Physics, Chemistry, Biology से पास होना अनिवार्य होता है | जिसमे आपको 50% अंक होना चाहिए |
Admission प्रक्रिया
इस कोर्स में Admission के लिए Entrance देना होता है | जैसे Bsc Nursing में होता है |
Syllabus
First Year Syllabus
- Anatomy And Physiology
- Psychology
- Health Education And Communication Skill
- Nutrition
- Microbiology
- Sociology
- Personal Hygiene
- Community Health Nursing
- Personal And Environmental Hygiene
- Fundamentals Of Nursing
- Environmental Hygiene
- First Aid
Second-Year Syllabus
- Pharmacology
- Medical-Surgical Nursing
- Orthopaedic Nursing
- Community Health Nursing
- Medical-Surgical Nursing
- Pharmacology
- Communicable Disease
- Mental Health And Psychiatric Nursing
- Psychiatric Nursing
- Medical-Surgical Nursing II
- Ophthalmic Nursing
- Computer Education
Third-Year Syllabus
- Advanced Community Health Nursing
- Community Health Nursing II
- Introduction To Research
- Health Economics
- Paediatric Nursing
- Educational Method And Media For Teaching In Practice Of Nursing
- Administration And Ward Management
- Internship Period
- Midwifery And Gynaecology
- Pediatric Nursing
- Professional Trends And Adjustment
ANM क्या है ?
यह 2 वर्ष की डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे सिर्फ लड़कियां ही कर सकती है |
Eligibility
इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं Physics, Chemistry, Biology से पास होना अनिवार्य होता है | जिसमे आपको 50% अंक होना चाहिए | यदि आप SC/ST Candidate है तो 40% अंक होना चाहिए |
ANM में Admission प्रक्रिया
ANM में Admission के लिए आपको Entrance देना होगा | ANM Entrance दो तरह से होते है | पहला College Entrance Test और दूसरा State Entrance Test | कॉलेज Entrance Test कॉलेज Private यूनिवर्सिटी लेते है |
यदि आप इस कोर्स को सरकारी कॉलेज से करना चाहते है, तो आपको जिस राज्य से पढ़ना है उस राज्य के State Entrance Test को Qualify करना होगा |
भारत में होने वाले Entrance यह रहा |
- उत्तर प्रदेश ANM टेस्ट
- आंध्र प्रदेश ANM टेस्ट
- पंजाब ANM टेस्ट
- महाराष्ट्र ANM टेस्ट
- वेस्ट बंगाल ANM टेस्ट
- केरला ANM टेस्ट
Syllabus
First Year Syllabus
- Biological Science
- Microbiology
- Fundamental Of Nursing
- First Aid
- Personal Hygiene
- Health Education And Communication Skill
- Anatomy
- Physiology
- Behavioural Science
- Psychology
- Sociology
- Environment Hygiene
- Community Health Nursing
- English
- Nutrition
Second Year Syllabus
- Medical Surgical Nursing I Including Pharmacology
- Mental Health And Psychiatric Nursing
- Medical Surgical Nursing II
- Computer
Nurse बनने के फायदे
जैसा की हम जानते है की नर्स का संपर्क सीधे हमारे हेल्थ से जुड़ा है | तो ऐसे में इसका Demand भविष्य मे और बढ़ने वाला है | हर साल राज्य अस्तर पर और केन्द्रीय अस्तर पर कई सारी Vacancy नर्स के लिय आती है | तो हम सोच सकते है इसमे कितना Scope है | चलिए हम आपको कुछ ऐसे पद के बाड़े में बताता हूँ जो आप Nursing करके बन सकते है | जैसे :-
- Staff Nurse
- Ward Sister
- Nursing Home
- Research Centre
- NGOs
- Nursing Tutor
- ICU Nurse
- Health Care Nurse
- Home Care Nurse
- Community Health Nurse
Nurse Ki Salary
यदि आप एक फ्रेशर्स है तो आपकी सैलरी 7000 से 15000 तक रहेगा | आपके Experience के साथ आपके सैलरी में Increment होगा | यदि आपकी नौकरी सरकारी अस्पताल में लगता है तो आपका सैलरी कम से कम 18000 रुपए प्रती माह होंगे |
दोस्तों एक Experienced नर्स की सैलरी 60,000 या उससे भी ज्यादा होती है |
Conclusion
तो हम यह जान गए की Nurse Kaise Bane | दोस्तों नर्सींग एक बहूत ही अच्छा कोर्स माना जाता है | इस कोर्स को करने के बाद आपके पास रोजगार के कई अवसर मिलेंगे | इसमे कितना Scope है यह आप इस ब्लॉग को पढ़ के जरूर समझ गए होंगे |
यही आप हमारे ब्लॉग में लिखे बातों से सहमत है | तो हमे Comment कर के जरूर बताए और इस ब्लॉग को Share जरूर करें, ताकी जो लोग अप Career नर्सींग में बनाना चाहते है उन्हे Help मिल सके |
धन्यवाद !