Pathaan Final Worldwide Box Office: पठान मूवीज नेट कलेक्शन और ग्रॉस कलेक्शन 

Rate this post


(Pathan box office collection worldwide, Pathan Movie Collection Hindi, budget, cast, first-day collection, second-day collection, third-day collection of Pathan)

Pathaan Final Worldwide Box Office: जैसा कि हम सब जानते हैं पठान में हिंदी सिनेमा के जितने भी रिकॉर्ड थे उन सब को तोड़ दिया है । पठान हिंदी सिनेमा का पहला फिल्म है जिन्होंने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया वह भी भारत में ।  शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत या फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही ।  पर आप सबके मन में यह जलाया होगा कि पठान फिल्म ने कुल कितनी कमाई की है । क्योंकि अभी भी यह फिल्म बहूत सारे थियेटरों में चल रही है और लोग इसे देख रहे हैं ।

इस आर्टिकल में आपको पठान की फाइनल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देने वाले हैं ।  तो यह जानते हैं क्या है बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ऑफ़ पठान ।

Pathaan Final Worldwide Box Office | Pathan Movie Collection Hindi

पठान फिल्में वर्ल्ड वाइड 1050 करोड़ का बिजनेस किया है ।  भारतीय  बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो यह फिल्म सिर्फ भारत में 560 करोड़ की बिजनेस कर चुकी है ।  सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्मित या फिल्म भारतीय सिनेमा का सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई है । अभी तक किसी भी हिंदी सिनेमा ने भारत में 500 करोड़ का बिजनेस नहीं किया था ।  भारत में या 34 सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म है । इसके अलावा बाहुबली2 केजीएफ चैप्टर 2 और आरआर ने 500 किलो से ज्यादा का बिजनेस किया था ।

3 Idiots Sequel 

About Pathan

पठान यशराज के तहत बनी थी । इस फिल्म का निर्देशक सिद्धार्थ आनंद थे और आदित्य चोपड़ा  के द्वारा निर्माण किया गया था । स्क्रीनप्ले श्रीधर राघवन और इस फिल्म की कहानी सिद्धार्थ आनंद ने बनाई थी पूर्णविराम इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन इब्राहिम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में नजर आए थे ।  यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी । पठान का कुल बजट 225 करोड़ है और इस फिल्म ने 1000 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की थी ।

फिल्म का नामपठान
एक्टरशाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन इब्राहिम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा
निर्माताआदित्य चोपड़ा
निर्देशकसिद्धार्थ आनंद
स्क्रीनप्लेश्रीधर राघवन
स्टोरीसिद्धार्थ आनंद
बजट225 करोड़
बॉक्स ऑफिस1050 करोड़

Pathan Movie Box Office Hindi

पठाने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । पठान बॉलीवुड का पहला हिंदी फिल्म है जिसने 1 दिन में ग्लोबली 100 करोड़ की कमाई की है । वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने दूसरे दिन 200 करोड़ की कमाई की थी और तीसरे दिन तक  फिल्म 300 करोड़ पार कर चुकी थी ।  चौथे दिन इस फिल्म में कुल 400 करोड़ के बिजनेस की थी ।

यह फिल्म सबसे तेज 200 करोड़ कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है । इसके अलावा यह फिल्म सबसे तेज300 करोड़ कमाई करने वाली  फिल्म  भी बन चुकी है  । इस फिल्म ने अभी तक 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है । जो कि हिंदी सिनेमा में एक बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड बन चुका है ।

इसे भी पढ़ें:-

जादुई ट्रेक्टर की कहानी

Nora Fatehi Biography Hindi

Conclusion

दोस्तों यह पठान फिल्म की कुल कमाई के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां । इसलिए इसमें हमने अभी तक पठान पी में कितना कलेक्शन किया है इसके अलावा इस फिल्म में कौन से एक्टर ने आम भूमिका निभाई है और और इस फिल्में क्या रिकॉर्ड बनाए हैं इन सब का विवरण इस लेख में दे दिया है उम्मीद करता हूं आपको या ब्लॉक अच्छा लगा होगा आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं ।

Q.1 Pathan box office collection worldwide

Ans: 1050 करोड़ रूपए

Q.2 Pathan Movie Collection Hindi

Ans: भारत में 560 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 1050 करोड़ |

Q.3 Pathan Movie Budget

Ans: 225 करोड़

Q.4 पठान का 4 दिन का कलेक्शन क्या है?

Ans: 400 करोड़ वर्ल्डवाइड |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: