Pawan Kalyan Instagram Debut | पवन कल्याण ने किया अपना इंस्टाग्राम डेब्यू

Rate this post

Pawan Kalyan Instagram Debut: अभी के समय में और कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है । नवयुवक अपने आधे से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं । धीरे-धीरे  सोशल मीडिया ओल्ड एज के व्यक्तियों तक भी पहुंचा जा रहा है । ऐसे खबर आ रही है साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण जी  इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना लिए हैं । उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में बिना कोई पोस्ट के ही एक लाख से ज्यादा Followers हो चुके हैं ।

जिस रफ्तार से उनका Followers बढ़ रहा है ऐसे में लग रहा है कि वह अपने पहले हफ्ते में ही 1 मिलियन Followers पूरा कर लेंगे । उन्होंने प्रोफाइल पिक्चर में वही पिक्चर लगाई है जो वह ट्विटर पर इस्तेमाल करते हैं |  जिन लोगों पवन कल्याण जी को फॉलो करना है वह उनके ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर को देखकर फॉलो करें ताकि आप उनके सही अकाउंट को फॉलो कर पाए ।

हालांकि 2 दिन पहले पवन कल्याण जी के भाई नागेंद्र बाबू ने यह खुलासा किया था कि पवन कल्याण जी जल्द स्टाग्राम पर आने वाले हैं ।  तो ऐसे में उनका यह बात बिलकुल सच निकली और पवन कल्याण जी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिए हैं |

Pawan Kalyan Instagram Debut | पवन कल्याण ने किया अपना इंस्टाग्राम डेब्यू

पवन कल्याण जी इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना चुके हैं । अपने टि्वटर अकाउंट वाले प्रोफाइल पिक्चर के साथ उन्होंने अपना इस्ताग्राम account बनाए हैं ।  फिलहाल उनके अकाउंट में 100K followers हो चुके हैं |  हम सब जानते हैं पवन कल्याण जी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बहुत ही बड़ा सुपरस्टार हैं ।

ऐसे में उनका इंस्टाग्राम आना बहुत बड़ी बात है ।  अब आपको पवन कल्याण जी का जो भी अपडेट आने वाली होगी वह आपको इंस्टाग्राम से भी मिल सकती है । यदि कोई फिल्म आती है तो उसका भी विवरण आपको इंस्टाग्राम पर मिल सकता है ।

Pawan Kalyan Latest News

हम सब जानते हैं पवन कल्याण जी फिलहाल राजनीति में व्यस्त हैं । टेंशन के पिन का इंतजार बेसब्री से रहता है पूर्णविराम लेकिन ऐसा नहीं है कि वह फिल्में नहीं कर रहे हैं इसी साल उनकी चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं |  पवन कल्याण जी फिल्म निर्देशक सुजीत द्वारा निर्देशित एक्शन इंटरटेन ओजी रिलीज होने को तैयार हैं इसके अलावा हरिशंकर कि उस्ताद भगत सिंह और कृष जगरलामुडी  की पीरियड एक्शन एडवेंचर ड्रामा हरि हर वीरा मल्लू भी रिलीज होने को तैयार हैं |

28 जुलाई को फंतासी कॉमेडी, ब्रो में भतीजे साई धर्म तेज के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।  इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही धमाल मचा दिया है । 37 फिल्म का ट्रेलर देखकर ही काफी उत्साहित हैं ऐसे में देखना यह है या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल करते हैं ।

इन्हें भी पढ़ें:

Alan Arkin Biography In Hindi

Adah Sharma Biography In Hindi

पवन कल्याण की आने वाली फिल्मे

  • Hari Hara Veera Mallu
  • PSPK 29
  • Kabzaa Chapter 2
  • Ustaad Bhagat Singh
  • Bro
  • OG – Original Gangsters

Conclusion

उम्मीद करता हूँ आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा | आप हमें अपनी प्रतिक्रिया comment के माध्यम से दे सकते है |

Leave a Comment