Pawan Kalyan Instagram Debut: अभी के समय में और कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है । नवयुवक अपने आधे से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं । धीरे-धीरे सोशल मीडिया ओल्ड एज के व्यक्तियों तक भी पहुंचा जा रहा है । ऐसे खबर आ रही है साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण जी इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना लिए हैं । उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में बिना कोई पोस्ट के ही एक लाख से ज्यादा Followers हो चुके हैं ।
जिस रफ्तार से उनका Followers बढ़ रहा है ऐसे में लग रहा है कि वह अपने पहले हफ्ते में ही 1 मिलियन Followers पूरा कर लेंगे । उन्होंने प्रोफाइल पिक्चर में वही पिक्चर लगाई है जो वह ट्विटर पर इस्तेमाल करते हैं | जिन लोगों पवन कल्याण जी को फॉलो करना है वह उनके ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर को देखकर फॉलो करें ताकि आप उनके सही अकाउंट को फॉलो कर पाए ।
हालांकि 2 दिन पहले पवन कल्याण जी के भाई नागेंद्र बाबू ने यह खुलासा किया था कि पवन कल्याण जी जल्द स्टाग्राम पर आने वाले हैं । तो ऐसे में उनका यह बात बिलकुल सच निकली और पवन कल्याण जी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिए हैं |
Pawan Kalyan Instagram Debut | पवन कल्याण ने किया अपना इंस्टाग्राम डेब्यू
पवन कल्याण जी इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना चुके हैं । अपने टि्वटर अकाउंट वाले प्रोफाइल पिक्चर के साथ उन्होंने अपना इस्ताग्राम account बनाए हैं । फिलहाल उनके अकाउंट में 100K followers हो चुके हैं | हम सब जानते हैं पवन कल्याण जी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बहुत ही बड़ा सुपरस्टार हैं ।
ऐसे में उनका इंस्टाग्राम आना बहुत बड़ी बात है । अब आपको पवन कल्याण जी का जो भी अपडेट आने वाली होगी वह आपको इंस्टाग्राम से भी मिल सकती है । यदि कोई फिल्म आती है तो उसका भी विवरण आपको इंस्टाग्राम पर मिल सकता है ।
Pawan Kalyan Latest News
हम सब जानते हैं पवन कल्याण जी फिलहाल राजनीति में व्यस्त हैं । टेंशन के पिन का इंतजार बेसब्री से रहता है पूर्णविराम लेकिन ऐसा नहीं है कि वह फिल्में नहीं कर रहे हैं इसी साल उनकी चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं | पवन कल्याण जी फिल्म निर्देशक सुजीत द्वारा निर्देशित एक्शन इंटरटेन ओजी रिलीज होने को तैयार हैं | इसके अलावा हरिशंकर कि उस्ताद भगत सिंह और कृष जगरलामुडी की पीरियड एक्शन एडवेंचर ड्रामा हरि हर वीरा मल्लू भी रिलीज होने को तैयार हैं |
28 जुलाई को फंतासी कॉमेडी, ब्रो में भतीजे साई धर्म तेज के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही धमाल मचा दिया है । 37 फिल्म का ट्रेलर देखकर ही काफी उत्साहित हैं ऐसे में देखना यह है या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल करते हैं ।
इन्हें भी पढ़ें:
Adah Sharma Biography In Hindi
पवन कल्याण की आने वाली फिल्मे
- Hari Hara Veera Mallu
- PSPK 29
- Kabzaa Chapter 2
- Ustaad Bhagat Singh
- Bro
- OG – Original Gangsters
Conclusion
उम्मीद करता हूँ आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा | आप हमें अपनी प्रतिक्रिया comment के माध्यम से दे सकते है |