पायल घोष(actress) का जीवन परिचय| Payal Ghosh Biography Hindi

Rate this post

(Payal Ghosh Biography Hindi, पायल घोष का राजनीती करियर, पायल घोष का फ़िल्मी करियर)

Payal Ghosh biography Hindi: इस लेख में हम जानेंगे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जिन्होंने बहुत ही कम फिल्में और समय में अपना एक अलग पहचान बना ली है । उस अभिनेत्री का नाम है पायल घोष,  इस लेख में हम आपको पायल घोष के जीवन से जुड़े सारे महत्वपूर्ण जानकारियों का विवरण देने वाले हैं । जैसे उनका निजी जीवन,  फिल्म करियर, टेलीविजन करियर,  शारीरिक मापदंड इत्यादि ।

पायल घोष(actress) का जीवन परिचय | Payal Ghosh biography Hindi

पायल घोष का जन्म सन 13 नवंबर 1989 को कोलकाता में हुआ । पायल घोष स्कूल की पढ़ाई कोलकाता के ही सेंट पॉल मिशन स्कूल की है फिलहाल वह मुंबई में डाल रही है और फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है । इन्होंने स्कॉटिश चर्च कॉलेज कोलकाता से ग्रेजुएशन पास की है । उन्होंने विज्ञान में ग्रेजुएशन की है । पायल घोष का नाम तब चर्चा में आया जब उन्होंने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया लेकिन बाद में अनुराग कश्यप ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया ।

पायल घोष हिंदी, बंगाली और तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम की है । उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर बीबीसी टेलिफिल्म्स सैनिक रिचर्ड्स पर आधारित Sharpe’s Peril में 1 गांव की लड़की का किरदार निभाया है ।

नाम पायल घोष
जन्म 13 नवंबर 1989
घर कोलकाता, पश्चिम बंगाल
पहला फिल्म Sharpe’s Peril
पहला हिंदी फिल्म पटेल की पंजाबी शादी
पहला टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया
पसंदीदा अभिनेता शाहरुख़ खान
राजनीती पार्टीRepublican Party of India (Athawale) 

इन्हें जरुर पढ़ें :

Akanksha Puri Biography In Hindi

Revanth Reddy Biography In Hindi

पायल घोष का करियर

पायल घोष  मैं सिर्फ 17 साल की उम्र में अपना फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी | उन्होंने साल 2008 में Sharpe’s Peril से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी । यह फिल्म अंग्रेजी भाषा में थी, इसे बीबीसी टेलीफिल्म्स ने बनाया था । उसके ठीक 1 साल बाद पायल तेलुगू फिल्म प्रयाणम में काम की इसमें उन्होंने हैरिका के किरदार में नजर आई थी पूर्णविराम यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म थी जिसे चंद्रशेखर जलती ने निर्देशित किया था ।

साल 2010 में वह कन्नड़ फिल्म व्हाट्स आधारी में मैथिली के किरदार में नजर आई थी | उसके ठीक 1 साल बाद सुरेंद्र रेड्डी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म Oosaravelli में एन टी आर के साथ काम की, इस  फिल्म में उनके साथ तमन्ना और प्रकाश राज भी थे ।  इसके अलावा वह MR. Rascal, पटेल की पंजाबी शादी और कोई जाने ना जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है ।

  • Sharpe’s Peril
  • Prayanam
  • Varshadhaare
  • Oosaravelli
  • MR. Rascal
  • पटेल की पंजाबी शादी
  • कोई जाने ना ।

पायल घोष फिल्मों के अलावा हिंदी टेलीविजन में भी काम कर चुकी है । वे स्टार प्लस की सबसे पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया का हिस्सा रह चुकी है । इस शो में वह राधिका के किरदार में नजर आई थी जिसे रश्मि शर्मा टेलिफिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया था |

  • साथ निभाना साथिया

पायल घोष का राजनीती करियर

पायल घोष राजनीति में भी अपना कैरियर बना चुकी है । वह साल 2020 में Republican Party of India , Athawale पॉलीटिकल पार्टी को ज्वाइन की है । पायल घोष इस पार्टी के महिला वर्ग के वाइस प्रेसिडेंट हैं ।

Alan Arkin Biography In Hindi

Ashish Vidyarthi(Actor): आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार की शादी
THE KERALA STORY: बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट एंड रिव्यु, पहले दिन 8 करोड़ का शानदार बिजनेस किया

Payal Ghosh Controversy

साल 2020 में पायल घोष ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर कंप्लेंट फाइल की थी । उन्होंने अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज करवाया था । लेकिन अनुराग कश्यप ने इशारों को पूरी तरह से खारिज कर दिया । लेकिन अनुराग कश्यप को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने अपने  अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को खारिज किया ।

इसके अलावा पायल पर फिल्म अभिनेत्री रिचा चड्डा ने भी मुंबई हाईकोर्ट में केस फाइल की थी । जिसमें रिचा ने पायल घोष के खिलाफ मानहानि का आरोप लगाई थी, उनका कहना था कि पायल ने अनुराग कश्यप के खिलाफ आरोपों में ऋचा चड्ढा को आवश्यक रूप से शामिल करने के प्रयास के लिए ₹1 का हर्जाना मांगा है ।

Conclusion

पायल घोष से जुड़े जितने भी महत्वपूर्ण जानकारी है उन कब का विवरण हमने इस लेख में दे दिया है | यदि आप इस लेख से संतुष्ट नहीं है तो हमे comment करके बता सकते है | पायल ने अभी तक ज्यादा फिल्मे नहीं की है लेकिन कुछ ही फिल्म करके वो अपना पहचान बना ली है |

उम्मीद करना हु आपको यह लेख अच्छा लगा होगा | आप हमे अपनी प्रतिक्रिया देना ना भूलें |

Leave a Comment