(Registration) प्रधानमंत्री किसान खाद योजना : किसानों के खाते में आएंगे 2,500 रुपये

Rate this post

(Registration) प्रधानमंत्री किसान खाद योजना | किसानों के खाते में आएंगे 2,500 रुपये | How To Apply PM Kisan Khad Subsidy Yojna Hindi | प्रधानमंत्री किसान खाद सब्सिडी योजना लिस्ट कैसे देखें )

इस लेख में हम प्रधानमंत्री किसान खाद योजना संबंधित जानकारी देने जा रहे है | इस योजना में हमारे देश के किसान भाई बहनों को कितना लाभ मिल पीएगा, कितनी subsidy दी जाएगी, योजना का लाभ लेनें के लिए हमें क्या सब करना है ?  जैसे जानकारी आपको इस ब्लॉग में देखने को मिलेगी |

तो आईए हम जानते प्रधानमंत्री किसान खाद योजना का लाभ कैसे उठाए |

प्रधानमंत्री किसान खाद योजना (Registration) : किसानों के खाते में आएंगे 2,500 रुपये

प्रधानमंत्री किसान खाद योजना के तहत देश के सभी किसानों को 2500 रुपए मिलेंगे | यह पैसे सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रानफेर किया जाएंगे | इसी साल दिवाली के अवसर यह सब्सिडी देश के किसान को दिया जाएगा | सरकार ने इस योजना का 12वीं किस्त 15 से 17 ऑक्टोबर के तारीख को चयनित किया है |

2500 रुपए के सब्सिडी भी इसी दिन दे दिया जाएगा | इसके अलावा 4500 रुपए का आर्थिक मदद भी किया जाएगा | इससे किसान भाई बहन अपनी निजी विकास करने में मदद मिलेगी |

इसे भी पढ़ें :- Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2021 Hindi

PM Kisan Khad Subsidy Yojna Hindi Highlight

योजन का नामप्रधानमंत्री किसान खाद योजना
किसने शुरू कियाकेंद्र सरकार (खाद्य मंत्रालय)
लाभार्थीदेश के सभी किसान भाई और बहन
आधिकारिक वेबसाईटdbtbharat.gov.in, और https://fert.nic.in/

How To Apply PM Kisan Khad Subsidy Yojna Hindi

पीएम किसान खाद्य योजना के लिए जरूरी दस्तावेज or document

  • आधार कार्ड
  • खेत के सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

How To Apply PM Kisan Khad Subsidy Yojna Hindi

प्रधानमंत्री किसान खाद योजना के लिए आपको अनलाइन आवेदन देना होगा | जिसका details आपको आगे देखनों को मिलेंगे | आए हम जानते है How To Apply PM Kisan Khad Subsidy Yojna Hindi |

  • सबसे पहले PM किसान योजना के आधिकारिक dbtbharat.gov.in, https://fert.nic.in/dbt वेबसाईट पर जाए |
  • होम पेज खुलते ही आपको इस योजना का लिंक दिखेगा “Fertilizer Subsidy Scheme”|
  • जिसपर आपको क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरना होगा |
  • जिसमे आपको आधार नंबर, जिला, जैसे जानकारी भरनी होगी |
  • आपका आधार मोबाईल नंबर से लिंक होनी चाहिए |

प्रधानमंत्री किसान खाद सब्सिडी योजना लिस्ट कैसे देखें

इस योजना लिस्ट देखने के लिए आपको नीचे दिए गए जानकारी को सही से पढ़ना होगा :-

  • इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए (dbtbharat.gov.in) |
  • होम पेज में DBT Scheme के ऑप्शन पर जाए |
  • जहां आपको रिपोर्ट सेक्शन का ऑप्शन देखेगा |
  • यहाँ से आप लाभार्थी के सूची को चेक कर सकते है |

प्रधानमंत्री किसान खाद सब्सिडी योजना का उदेश्य

इस योजना के नाम से ही आपको यह समझ आ गया होगा की यह योजना कृषि से जुड़ी है | जिसका लाभ सीधे हमारे देश के किसान को मिलने वाले है | हमारे देश मे किसान को आर्थिक सहायता मिल सके ताकि उन्हे खेती में मदद मिल सके |

देश के किसानों को 11000 रुपए की खाद सब्सिडी दी जाती है | यह सब्सिडी साल में 2 किस्तों में बांट कर दी जाती है | पहला किस्त (6000) खरीफ फसल के समय में दी जाती है और दूसरा रबी (5000) के समय में दी जाती है |

सबसे अच्छी बात यह पैसा सीधे देश के किसान के बैंक अकाउंट में जाएगा | जिसका पूरा लाभ किसानों को मिलता है | कोई तीसरा व्यक्ति इस में कमीशन नहीं ले सकता है |

इन्हे भी पढ़ें:-

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022-2023

जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले

किताब कॉपी की स्टेशनरी की दुकान कैसे खोलें

Fashion Designing Course Kaise Karen

Q.1 प्रधानमंत्री किसान खाद योजना क्या है ?

Ans: प्रधानमंत्री किसान खाद योजना भारत के किसान भाइयों और बहनों खेती में मदद के लिए 11000 रुपए प्रदान करती है | जो की 2 किस्तों में दिया जाता है |

Q.2 पीएम किसान खाद योजना में कितने पैसे दिए जाते है

Ans: पीएम किसान खाद योजना में 11000 रुपए दिए जाते है |

Q.3 पीएम किसान खाद योजना में पैसे कितने किस्तों में दी जाती है

Ans: पीएम किसान खाद योजना में पैसे 2 किस्तों में दिया जाता है |

Q.4 पीएम किसान खाद योजना के लिए online कैसे करें

Ans: पीएम किसान खाद योजना के लिए online dbtbharat.gov.in पर जाके कर सकते है |

3 thoughts on “(Registration) प्रधानमंत्री किसान खाद योजना : किसानों के खाते में आएंगे 2,500 रुपये”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: