( Pradeep Sarkar Biography, प्रदीप सरकार का जीवन परिचय, जन्म तिथि, death, wikki, फिल्म करियर, अवार्ड्स )
इस आर्टिकल में हम Pradeep Sarkar Biography In Hindi के बारे में जानेंगे | हाल ही में उनका निधन हुआ था | उनके निधन से पुरे फिल्म जगत में शौक का लगा छाया है | प्रदीप सरकार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सफल निर्देशको में से एक थे | उन्हें अपने पहले ही फिल्म परिणीता के लिए राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया था |
इस लेख में हम प्रदीप सरकार के जीवन से जुड़े साड़ी जानकारियो को जानेंगे | जैसे उनके निजी जीवन, फिल्म करियर, उनके अवार्ड्स | तो आईये हम जानते है Pradeep Sarkar Biography in Hindi
प्रदीप सरकार का जीवन परिचय | Pradeep Sarkar Biography in Hindi
प्रदीप सरकार का जन्म 30 अप्रैल 1955 को हुआ था | वे कोलकाता वेस्ट बंगाल के रहने वाले थे । फिल्म राइटर और डायरेक्टर थे उन्होंने अपना करियर विनोद चोपड़ा प्रोडक्शन कंपनी से शुरुआत किए थे ।
परिणीता, एकलव्य, मर्दानी जैसे फिल्मों का डायरेक्शन किये थे | उन्हें परिणीता फिल्म के लिए बेस्ट फिल्म डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है । वे लम्बे समय से बीमार चल रहे है | वे बहूत समय से dailysis पर थे | 24 मार्च 2023 को वे आखरी सांस लिए और वह दुनिया से चल बसे ।
वे 67 साल के थे | उनके निधन का जानकारी फिल्म एक्टर मनोज बाजपेई ने अपने ट्विटर अकाउंट से दिए | उन्होंने लिखा रेस्ट इन पीस दादा |
इसे भी पढ़ें:- Neal Mohan Biography In Hindi
Pradeep Sarkar Biography Highlight
पोस्ट का नाम | Pradeep Sarkar Biography in Hindi |
नाम | प्रदीप सरकार |
जन्म | 30 अप्रैल 1955 |
मृत्यु | 24 मार्च 2023 |
काम | फिल्म डायरेक्टर और लेखक |
फिल्म career | परिणीता, एक्लाव्या, लगा चुनरी में दाग, लगंगे परिंदे, मुन्ना भाई mbbs |
पता | कोलकाता |
अवार्डस | जी सिने अवार्ड जीता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार |
प्रदीप सरकार का फिल्म करियर
प्रदीप सरकार ने अपना फिल्म career विनोद चोप्रा प्रोडक्शन से शुरू किया था | जो अभी विधु विनूद चोपरा के नाम से जाना जाता है | उन्होंने अपना career राइटर और डायरेक्टर के रूप में शुरू किया था | इसके अलावा वे अपने कमर्शियल Ad, Web Series को भी डायरेक्ट किया है |
इसे भी पढ़ें:- Mario Molina Biography In Hindi
प्रदीप सरकार मुन्ना भाई mbbs जैसे फिल्म के लिए काम कर चुके थे | वे इस फिल्म में एडिटर के भूमिका निभा चुके थे | इसके अलावा प्रदीप सर्कार इन फिल्म को डायरेक्ट किया है :-
- परिणीता
- एक्लाव्या
- लगा चुनरी में दाग
- लफंगे परिंदे
- मर्दानी
- हेलीकाप्टर एला
इसके अलावा इन्होने इन web series को भी डायरेक्ट किये है:- कोल्ड लस्सी, Arrange Marriage, फोर्बिडन love, durang |
प्रदीप सरकार का Achievement
Pradeep sarkar को साल परिणीता फिल्म के लिए नेशनल फिल्म पुरुष्कार मिल चूका है | उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला था | इसके अलावा उन्हें यह सब पुरुष्कार भी मिल चूका है | जैसे :-
मोस्ट प्रोमिसिंग डायरेक्टर के लिए जी सिने अवार्ड जीता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार | यह सब पुरुष्कार उनके फिल्म परिनीता के लिए मिला था |
Conclusion
दोस्तों प्रदीप सरकार हमारे फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत बड़े नामचीन व्यक्ति थे । वह हमारे इंडस्ट्री के जितने बड़े कलाकार है | उन सब के साथ काम किए हैं, चाहे वह शाहरुख खान हो, सैफ अली खान, संजय दत्त, काजोल, विद्या बालन, नील नितिन मुकेश, दीपिका पादुकोण इत्यादि जैसे कलाकारों के साथ उन्होंने काम किया है । फिल्म इंडस्ट्री में उनके इतने बड़े योगदान के लिए हमेशा उन्हें याद किया जाएगा । इस पोस्ट में हमने प्रदीप सरकार के जीवन से जुड़े सारे महत्वपूर्ण तथ्यों को विवरण कर दिया है ।
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा | यदि आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं ।
इन्हे जरूर पढ़ें :-
Q.1 प्रदीप सरकार का जन्म कब हुआ ?
Ans: 30 अप्रैल 1955
Q.2 प्रदीप सरकार का death कब हुआ ?
Ans: 24 मार्च 2023
Q.3 प्रदीप सरकार कहाँ के रहने वाले थे ?
Ans: Kolkata, West Bengal