दोस्तों इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Pradhanmantri awas yojna 2022 hindi क्या है? इस योजना का लाभ कौन सब उठा सकता है | इस योजना के लिए online रेजिस्ट्रैशन कैसे करें? और भी इस योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य के बारे मे जानेंगे |
Pradhanmantri awas yojna 2022 hindi भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है | क्योंकि इसका बजट बहूत ज्यादा है और इस योजना के तहत लगभाग 1 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य निर्धारीत किया गया है |
तो चले हम जानते है इस योजना से जुड़े उन सभी महत्वपूर्ण तथ्यों के बारें |
Pradhanmantri Awas Yojna 2022 Hindi
हमरे देश के मौजूदा सरकार भारतीय जनता पार्टी ने इस योजना को शुरू किया था | इसका घोषणा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2015 में किया था | इस योजना को बनाने का उदेश्य, गरीब परिवार के लोगों को 2022 तक घर मुहैया करना है |
जिनमे शहरों के झुग्गी झोंपरी में रहने वाले परिवारों को भी शामिल किया गया है | इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के रहने वाले लाभार्थी को घर खरीदने में सब्सिडी प्रदान किया जाएगा |
इस योजना के तहत लाभार्थी को 60 प्रतिशत केंद्र राशि और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा | जो भी राशि प्रदान किया जाएगा वो सीधे लाभार्थी के अकाउंट मे दिया जाएगा |
इसे भी पढ़ें :- Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2021-022
प्रधानमंत्री आवास योजना Online Form 2022
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको online apply करना होगा | इसके लिए आपको इस योजना के official website पर जाके apply करना होगा | जैसे :-
- सबसे पहले pradhan mantri awas yojna के आधिकारिक वेबसाईट जाये और सीनियर अससेस्मेंट पर जाके क्लिक करें |
- क्लिक करने पर आपको जो विकल्प मिलेंगे, उनमे से for slum dwellers और benefit under three component में से किसी एक को चुने |
- यदि आप झुगि झोंपरी और slum area में रहते है तो आप for slum dwellers पर जाके apply करें |
- यदि आप किसी और क्षेत्र में रहते है और आर्थिक रूप से कमजोर है तो benefit under three component पर जाके apply करें |
- क्लिक करने के बाद जो भी details आपकसे मांग जाएगा उससे अच्छे से भरें और फॉर्म का प्रीन्टाउट अपने पास रख लें |
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज Or Document
इस योजना के लिए आपको इन document की जरूरत परेगी | जैसे :-
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर या बैंक passbook
- पासपोर्ट size फोटो
- राशन कार्ड
- फोन नंबर
- आय प्रमाण पत्र
इसे भी पढ़ें :- Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2021 Hindi
प्रधानमंत्री आवास योजना 2021-22 का लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- यदि आपने इस योजना के लिए apply कर चुके है और अपना नाम सूची में देखना चाहते है | तो इसके लिए आपको PMAY के अधिकारीक वेबसाईट पर जाना होगा |
- वेबसाईट के होम पेज पर stakeholder option में जाके PMAYG beneficiary पर क्लिक करें |
- क्लिक करने के बाद आपसे रेजिस्ट्रैशन नंबर पूछा जाएगा | रेजिस्ट्रैशन नंबर भरने के बाद search के button पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद लिस्ट आपके सामने खुल के आ जाएगा |
प्रधानमंत्री आवास योजना की विशेषताए
- इस योजना के तहत यदि आप घर खरीदते है तो आपको 2.67 लाख तक का लोन में सब्सिडी दिया जाएगा |
- 60 लाख घरों के निर्माण का मंजूरी दिया गया है |
- इस योजना में 13 राज्य और केन्द्रीय शासित प्रदेश को शामिल किया गया है |
- 81 लाख करोड़ रुपए केन्द्रीय सरकार द्वारा दिया गया है |
- यह योजना पहारी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए भी है |
- इस योजना का लक्ष्य 1 करोड़ मकान बनाने है |
- यह योजना का कुल बजट 1,30,075 है |
- Pradhanmantri awas yojna के तहत पक्का शौचालय बनाने के लिए अलग से धन राशी प्रदान किया जाएगा |
प्रधानमंत्री आवास योजना का Application Status कैसे देखें ?
- इस योजना का application status चेक करने के लिए आपको इस योजना के official website पर जाना होगा |
- उस वेबसाईट पर क्लिक करें के बाद आपके सामने होम पेज खुल के आएगा | होम पेज पर citizen assessment के option में जाके track your assessment status के लिंक पर क्लिक करना होगा |
- लिंक पर क्लिक करने के बाद दो विकल्प आपके सामने आएगा पहला assessment id और दूसरा mobile नंबर का बॉक्स मिलेगा |
- उन दोनों बॉक्स में assessment id और mobile number भरें और submit button पर क्लिक करें |
- क्लिक करें के बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल के आएगा जिसमे आपको अपना पता, mobile नंबर और पिता का नाम भरना होगा | भरने के बाद submit के बटन पर क्लिक करें | आपको अपने application का status दिख जाएगा |
Pradhan Mantri Awas Yojna 2021-2022 Eligibility
- इस योजना का लाभ गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार को मिलेगा |
- लाभार्थी पर कोई घर से जुड़ा loan न हों और ऐसे किसी भी योजना का हिस्सा न जो किसी आवास योजना से जुड़ा हो |
- अनुसूचित जाती और जनजाती |
- आवेदन करने वाले भारत के नागरिक होना चाहिए |
- आवेदन करने वाले के पास कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए |
- BPL राशन कार्ड होना चाहिए |
- सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए |
Conclusion
तो आपने यह जाना की Pradhanmantri Awas Yojna 2022 Hindi क्या है ? यदि आपके आस पास कोई ऐसे व्यक्ति और परिवार है जो कच्चे घर और झुग्गी झोपरी मे रहते हो तो आप उनकी मदद कर सकते है |
उनको मदद करने के लिए आप उनको इस योजना के बारे में बता सकते है | ताकि उनको इस योजना का लाभ मिल सके | क्योंकि हमारे देश मे बहूत से ऐसे परिवार है जो ऐसे हाल में, शहरों में भी ऐसे बहूत से परिवार है जिनके पास पक्के मकान नहीं है |
आज आपने जाना की इस योजना के लिए कैसे apply करें? कैसे अपना नाम सूची में देखें? इस योजना के लिए कौन कौन योग्य है और इस योजना का क्या विशेषताएं है?
मुझे उम्मीद है आप हमारे इस ब्लॉग से संतुष्ट होंगे | यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इस ब्लॉग को जरूर शेयर करें ताकि और भी लोगों को इस योजना के बारे में पता चल सके |
धन्यवाद !