Pushpa 2 Teaser: रोंगटे खड़े कर देने वाले है पुष्पा 2 का टीज़र

Rate this post

Pushpa 2 Teaser: इस लेख में हम जानेंगे अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा का  दूसरा भाग पुष्पा टू का टीचर के बारे में,  दोस्तों पुष्पा 2 का टीचर आ चुका है जो पूरे 3 मिनट का है । Pushpa 2: The Rule के नाम से रिलीज होगा । साल 2021-22 में पुष्पा का पहला भाग आया था | 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के वक्त पुष्पा टू का टीजर रिलीज किया गया है ।

फिल्म का टीजर दर्शकों को पसंद आ रहा है | टीचर की शुरुआत में ही यह दिखाया गया है कि जगह-जगह पुष्पा का खोज हो रहा है | इस फिल्म को नए रूप से दिखाया गया है | टीज़र को देखने से लग रहा है यह पहले भाग से भी ज्यादा रोमाचक फिल्म होगी ।

पुष्पा का पहला भाग ने ताबड़तोड़ कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई इस फिल्म को सभी भाषाओं में रिलीज किया गया था | हर भाषा में यह फिल्म सुपरहिट हुई थी ।

Pushpa 2 Teaser

साउथ फिल्म के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा का दूसरा पार्ट Pushpa 2: The Rule का टीचर रिलीज हो चुका है | एक्शन से भरी इस टीचर में पुष्पा को एक नया लुक दिया गया है ।

Fans ने सोशल मीडिया पर अपना प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की यह पुष्पा नहीं बल्कि बवंडर है । टीचर में दिखाया गया है कि शेर पुष्पा को देखकर पीछे हो जाता है । इसे देखकर यह लग रहा है कि Pushpa पिछले पार्ट से भी ज्यादा दमदार और खतरनाक हो चुका है ।

टीचर का शुरुआत मे दिखाया गया है  पुष्पा को ढूंढने के लिए जंगल, शहर, खेत, गली और बहुत सारे जगह पर ढूंढी जा रही है । लेकिन पुष्पा गायब है और पुष्पा लोगों का मसीहा है, पर पुलिस के लिए पुष्पा चोर है | पुष्पा किसी अपराधी से कम नहीं, पुष्पा के चाहने वाले एक ओर जहां उनके नाम के नारे लगा रहे हैं | वहीं दूसरी ओर पुलिस उन पर लाठीचार्ज और पानी की बौछार करी है हर जगह जाकर पूछ रही है कि पुष्पा कहां है ।

इसे भी पढ़ें:- Mario Molina Biography In Hindi

About Pushpa 2: The Rule

फिल्मPushpa 2: The Rule
कास्टरश्मिका मंदना, अल्लू अर्जुन, साईं पल्लवी
निर्देशकसुकुमार
निर्मातानवीन येरनेनी, वाई. रविशंकर
रिलीज़ होने का तिथिदिसम्बर 2022
लेखकसुकुमार

Pushpa 2: The Rule Budget Hindi

अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म Pushpa 2: The Rule का बजट 300 से  350 करोड़ बताया जा रहा है ।  पुष्पा का पहला भाग 170 करोड़ रुपए में बना था । पुष्पा 2 इस साल की सबसे बड़ी बजट वाली मूवी होगी पूर्णविराम पठान के बाद या साल की सबसे बड़ी फिल्म आनी जा रही है । उम्मीद किया जा रहा है कि आप फिल्म इस साल के दिसंबर तक रिलीज हो जाएगी ।

इसे भी पढ़ें:- Nora Fatehi Biography Hindi

Conclusion

तो ये थी Pushpa 2 Teaser से जुड़े कुछ जानकारियाँ | इस फिल्म में आपको action, drama और थ्रिल का तड़का देखने को मिलेगी | इस फिल्म को लोग बहूत दिनों से इंतज़ार कर रहे है | सभी लोग उम्मीद कर रहे है की यह फिल्म भी पुष्पा के तरह ही मजेदार होगी | पुष्पा से जुड़े कोई भी update आती है तो हम आपको इस ब्लॉग में देते रहेंगे |

Q.1 पुष्पा 2 का बजट कितना है ?

Ans: 300 से 350 करोड़ |

Q.2 पुष्पा 2 का रिलीज़ होगी ?

Ans: दिसम्बर 2022 (संभावित)

Q.3 पुष्पा 2 में एक्ट्रेस कौन है ?

Ans: रश्मिका मंदना और साईं पल्लवी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: