Revanth Reddy Biography In Hindi: इस लेख में हम रेवंथ रेड्डी के जीवन परिचय के बारे में जानने वाले हैं । दोस्तों रेवत रेडी भारत के जाने-माने पॉलिटिशियन में से एक हैं । वह कांग्रेस पार्टी से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट है । लेकिन हाल ही में कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया है इसमें तेलंगाना के कांग्रेस पार्टी के पोस्टर पर रेवंत रेड्डी की तस्वीर नहीं है । जोकि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है । रेवंथ रेड्डी तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट हैं | ऐसे में उनका कांग्रेस की मेन पोस्टर पर नहीं होना उनके लिए एक झटके वाली बात है । वैसे रेवंत रेड्डी टीडीपी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस को ज्वाइन किए थे । अब आ गया देखने में दिलचस्पी होगी कि रेवंत रेड्डी की कांग्रेस पार्टी में क्या भूमिका रहती है ।
इस ब्लॉग में हम आपको रेवंत रेड्डी के जीवन से जुड़े तारी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे । जैसे रेवंथ रेड्डी बायोग्राफी रेवंत रेड्डी कॉन्ट्रोवर्सी रेवंथ रेड्डी पोलिटिकल कैरियर रेवंथ रेड्डी पर्सनल लाइफ रेवंथ रेड्डी का जीवन परिचय ।
Revanth Reddy Biography In Hindi
रेवंत रेड्डी एक भारतीय पॉलिटिशियन है । उनका जन्म 8 नवंबर 1969 को हुआ है । वह साल 2009 और 2014 में कोडांगल विधानसभा क्षेत्र, टीडीपी पार्टी से विधायक रह चुके हैं | फिलहाल व कांग्रेस पार्टी से सांसद चुने गए हैं । को मल्काजगीरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं । साल 2017 में वह टीडीपी को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन किए थे साल 2021 में उन्हें तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रेसिडेंट बनाया गया था ।
रेवंत रेड्डी एबीवीपी के मेंबर भी रह चुके हैं । से उनके राजनीतिक सफर का शुरुआत हुआ । साल 2006 में जीपीटीसी मेंबर के रूप में लोकल इलेक्शन लड़े थे । उसके बाद 2007 में स्वतंत्र मेंबर के रूप में व इलेक्शन लड़े और पहली बार एमएलए बने, बाद में TDP को ज्वाइन कर लिया ।
इन्हें जरुर पढ़ें :
Ashish Vidyarthi(Actor): आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार की शादी
THE KERALA STORY: बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट एंड रिव्यु, पहले दिन 8 करोड़ का शानदार बिजनेस किया
Revanth Reddy Personal Life
रेवंथ रेड्डी ने जयपाल रेड्डी की भतीजी Geetha से शादी किए हैं । जिनसे उन्हें एक बेटी है । जयपाल रेड्डी भारत के 1 बड़े पॉलीटिशियन राज्यों के हैं, वह 5 बार एमपी रह चुके हैं वे चाबेला लोकसभा क्षेत्र को रिप्रेजेंट किए थे | जो तेलंगाना में है वह यूनियन मिनिस्टर भी रह चुके हैं । साल 2015 में रेवंत रेड्डी को विधान परिषद के चुनाव में TDP उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के लिए किसी विधायक से रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था । उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया था बाद में अदालत ने उन्हें 15 दिन के रिमांड पर भेज दिया था । उसके 2 महीने बाद रेवंत रेड्डी को रिहाई कर दिया गया | वह जमानत पर बाहर थे लेकिन अब उन्हें हैदराबाद से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी ।
Revanth Reddy Political Career
रेवंथ रेड्डी का राजनीतिक कैरियर एबीपीपी मेंबर के रूप में शुरू हुआ । जब वह स्टूडेंट थे उसी वक्त उन्होंने एबीवीपी को ज्वाइन किए थे लेकिन साल 2006 में वह क्षेत्रीय इलेक्शन लड़े जहाँ वह ZPTC के मेंबर चुने गए । उसके ठीक 1 साल बाद 2007 में रेवंथ रेड्डी एमएलसी का चुनाव जीते यह चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़े थे बाद में वह टीडीपी पार्टी को ज्वाइन कर लिया ।
साल 2009 में रेवंथ रेड्डी आंध्र प्रदेश के कोडांगल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे । यह चुनाव व टीडीपी की ओर से लड़े थे जहां उन्होंने गुरुनाथ रेड्डी को हराकर उस क्षेत्र के एमएलए बने थे । 5 साल का 10 ईयर पूरा करने के बाद जब 2014 में विधानसभा का चुनाव हुआ तो एक बार फिर वह गुरुनाथ रेडी को हराने में सफल हुए । इसके ठीक 3 साल बाद वह टीडीपी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया ।
हेमंत रेडी 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़े क्या चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से लड़े थे । यह इलेक्शन वह मल्काजगीरी लोकसभा क्षेत्र से लड़े थे । इस चुनाव में उन्होंने टीआरएस के मारी राजशेखर रेड्डी को 10000 से भी ज्यादा वोटों से हराया था । जून 2021 में TPCC के प्रेसिडेंट बने ।
Conclusion
रेवंत रेड्डी भारतीय राजनीति का एक बहुत ही नामी चेहरा है । इसलिए तो हमने उनके जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण तथ्यों का उल्लेख किया है । रेवंथ रेड्डी बहुत ही कम समय में अपना एक अलग पहचान बना लिया है और मेरा कांग्रेस पार्टी में वह बहुत ही अहम रोल निभाते हैं । अभी कुछ सूत्रों से पता चला है कि रेवंथ रेड्डी को कांग्रेस पार्टी ने अपने मैन पोस्टर से हटा दिया गया है | अब देखना यह है सेवंथ रेडी इस विषय पर अपना प्रतिक्रिया कब देते हैं ।
आपको Revanth Reddy Biography In Hindi कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।