RPSC Statistical Officer Recruitment 2023: राजस्थान स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के तहत कुल 72 पोस्ट पर बहाली होने जा रही है

Rate this post

(RPSC Statistical Officer Recruitment 2023, Eligibility, Total Post, Selection Process, Salary)

RPSC Statistical Officer Recruitment 2023: दोस्तों राजस्थान सरकार ने हाल ही में RPSC Statistical Officer Recruitment की बहाली करने जा रही है | इस पोस्ट में आपको हम इसी के बारे में जानकारी देने वाले है | बहूत से लोग साकारी नौकरी की तैयारी कर रहे होंगे | हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है RPSC Statistical Officer Recruitment  2023 में कुल पोस्ट, सैलरी, योग्यता, आयु और application fee | तो आइये हम जानते है क्या है RPSC Statistical Officer Recruitment  2023 |

RPSC Statistical Officer Recruitment 2023 Overview

पोस्ट का नामRPSC Statistical Officer Recruitment  2023
कुल पोस्ट72
योग्यताअर्थशास्त्र/सांख्यिकी/गणित में मास्टर डिग्री
फॉर्म भरने की तिथि  15/09/2023से 14/10/2023
आयु21 से 40 वर्ष  
Applicaton FeeGen- 600, OBC/SC/ST- 400
Application ModeOnline
Official Website:-rpsc.rajasthan.gov.in

इसे भी पढ़ें:- Biotechnology Kya Hai 

इसे भी पढ़ें:- MBA Kya Hai

RPSC Statistical Officer Recruitment Eligibility

  • इस पोस्ट के लिए अर्थशास्त्र/सांख्यिकी/गणित में मास्टर डिग्री होनी चाहिए |
  • इसके अलावा आपको सांख्यिकी के पेपर/ सांख्यिकी के साथ वाणिज्य/ एमएससी कृषि सांख्यिकी और आरएस-सीआईटी कोर्स प्रमाणपत्र साथ साथ आपको 1 वर्ष की एक्सपीरियंस हीनी चाहिए और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान का ज्ञान होनि चाहिए |

RPSC Statistical Officer Recruitment Post

राजस्थान स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के तहत कुल 72 पोस्ट पर बहाली होने जा रही है |

RPSC Statistical Officer Recruitment 2023 Online Apply

इस पोस्ट के लिए online आवेदन लिया जा रहा है जिसकी प्रक्रिया निम्न है:

  • सबसे पहले इसके rpsc.rajasthan.gov.in को अपने मोबाइल में खोले |
  • जहाँ आपको इस पोस्ट का notification मिल जायेगा |
  • Notification पर click करने के बाद आपको फॉर्म खुल के आ जायेगा |
  • फॉर्म को जरुरी document के साथ भर लें |
  • अंत में payment करें |

RPSC Statistical Officer Application Fee

इस पोस्ट को apply करने के लिए application fee निर्धारित किया गया है | हर वर्ग के लिए अलग से पैसा निर्धारित किया गया है :-

  • Gen- 600
  • OBC- 400
  • SC/ST- 400

RPSC Statistical Officer Recruitment 2023 Salary

इस पोस्ट के लिए salary रु. 4800/- ग्रेड पे रखा गया है ।

RPSC Statistical Officer Recruitment 2023 Selection Process

मध्य प्रदेश कलेक्टर ऑफिस के लिए उमिद्वारो का चयन निम्न रूप से किया जायेगा:-

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सीय परीक्षा।

Conclusion

तो दोस्तों ये थी RPSC Statistical Officer Recruitment 2023 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी | इस पोस्ट से जुड़े जितने भी जानकारी है हमें उसका उल्लेख कर दिया है | तो ज्यादा समय व्यर्थ ना करते हुए जल्द से जल्द apply कर लें |  

Important Links

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Leave a Comment