THE KERALA STORY: बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट एंड रिव्यु, पहले दिन 8 करोड़ का शानदार बिजनेस किया

Rate this post

THE KERALA STORY: इस लेख में हम केरला स्टोरी फिल्म का रिव्यु करेंगे । इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है ?  इसके अलावा हम जानेंगे की इस फिल्म को लोग क्यों विवादों के घेरे में ले लिए हैं और क्यों अभी भी इस फिल्म का विरोध जारी है ।

केरला स्टोरी  एक 3 महिलाओं पर आधारित फिल्म है इसमें दिखाएगा कि कैसे उनके प्यार और विश्वास को जीतकर कुछ लोग उनका धर्म परिवर्तन करवाते है और कैसे उनसे देश के विरोध वाले काम को करवाते हैं । भाई हम जानते हैं कैलाश स्टोरी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां ।

THE KERALA STORY की कहानी

केरला स्टोरी की कहानी तीन लड़कियों पर आधारित है । इस इस फिल्म में इन तीनों लड़कियों का ब्रेनवाश करके धर्म परिवर्तन कराया जाता है और उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल कर दिया जाता है ।  बाद में इन तीनों लड़कियां इन सब परेशानियों से कैसे बस्ती हैं या इस टीम में देखने को मिलेगी ।

यही कारण है कि आप फिल्म विवादों में घिर गया है । जस्टिस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से इस फिल्म के लिए विरोध जारी है । फिर भी दर्शक इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं और पहले दिन ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है ।

 साउथ इंडिया में अभी भी इस फिल्म को लेकर विरोध जारी है और हाईकोर्ट से मांग करें कि स्क्रीन पर बैन लगाया जाए ।

THE KERALA STORY

(Oh My God 2) OMG 2 : कैसे होगी OMG 2 की कहानी

THE KERALA STORY कास्ट

यह फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज कर दिया गया है । इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी जैसे कलाकारों ने काम किया है । इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है । फिल्में अदा शर्मा की एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं । फिल्म को सनशाइन पिक्चर के प्रोडक्शन कंपनी के अंदर में बनाया गया है |

फिल्म में निम्न कलाकारों को कास्ट किया गया है ।

  • अदा शर्मा
  • योगिता बिहानी
  • सिद्धि इडनानी
  • सोनिया बलानी
  • देवदर्शनी
  • विजय कृष्ण
  • प्रणय पचुरी
  • प्रणव मिश्रा

THE KERALA STORY रिव्यु

आप सब ने धर्म परिवर्तन पर आधारित बहुत सी पिक्चर देख रखी होगी । इस फिल्म में भी कुछ इसी तरह के कंटेंट को दिखाया गया है । इसे पहले आपने फिल्मों में प्यार के लिए धर्म परिवर्तन के काफी कहानियां देखी होगी । 

लेकिन केरला स्टोरी एक ऐसी तीन लड़कियों की कहानियां है जिसे जबरन ब्रेनवाश करके धर्म परिवर्तन करवा दिया जाता है और उन्हें पाकिस्तान के रसिया एजेंसी आईएसआईएस के लिए काम करने पर मजबूर किया जाता है । 

इनमें दो मुसलमान लड़के दो लड़कियों को इस्लाम अपनाने और उनके परिवारों को छोड़ने के लिए मजबूर करते हैं जिसमें वह दो लड़के कामयाब हो जाते हैं और वह दोनों लड़कियां उन दोनों के बातों में आकर अपनी जिंदगी कुछ ऐसे हाथों में दे देती हैं जहां से उनका जीवन काफी कठिनाई और परेशानियों की तरफ मुड़ जाता है ।

फिल्में दो से जगह पर हिंदू मुस्लिम और भगवान अल्लाह के बीच में प्रतिस्पर्धा दिखाई गई है जिसमें यह बताया गया कि कौन शक्तिशाली है कौन सबसे बड़ा है । फिल्मी अभी दिखाया गया है मुस्लिम दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है ।

यह सब कारण किस फिल्म को विवादों में घेर लिया है इसका कारण यह है कि जैसे कई जगह पर स्कीम का विरोध जारी है ।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review In Hindi

केरला स्टोरी box office

स्टोरी अपने पहले ही दिन 6 से 8 करोड़ रूपए की कमाई की है । तमाम विरोध और विवादों के बीच घिरी इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं | तमाम फिल्म समीक्षक की तरफ से भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है पूर्ण ।

इस फिल्म का बजट ₹400000000 हैं यदि आप फिल्म अपने पहले दिन जैसे ही कमाई जारी रखती है तो यह फिल्म पहले ही हफ्ते में अपना बजट पार कर जाएगी  और यह फिल्म हिट फिल्म  के कैटेगरी में शामिल हो जाएगी । द कश्मीर फाइल अपने पहले दिन 40000000 रुपए की कमाई की थी जिसकी तुलना में इस फिल्म ने अपनी पहली नशी कमाई की है ।

हम कश्मीर फाइल और केरला स्टोरी का कंपैरिजन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि दोनों फिल्म विवादों से भरी फिल्म है । जब कश्मीर फाइल रिलीज हुई थी तब कश्मीर फाइल की भी विरोध इसी तरह हो रही थी क्योंकि स्कूल में भी बहुत से विवादित कांटेक्ट को दिखाया गया था ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: