गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन है

Rate this post

आज के समय में लोग चाहते है की वो एक सफल बिजनेस करके अच्छा पैसे कमाए | क्योंकि नौकरी करके आप का दिन और महिना कट जाएगा | लेकिन यदि आप अपने life को एक सही मोर देना चाहते है और वो सब करना चाहते है | जो एक अमिर लोग करते है तो इसके लिय आपको बिजनेस करना होगा |

दोस्तों आज के समय में जहां नौकरी की इतनी कमी हो रही है | बेरोजगारी भी बढ़ रही है इसलीय इसको दूर करने के लिए आपको बिजनेस करना ही अच्छा रहेगा | इस ब्लॉग में गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन है ? के बारे में जानकारी मिलेगी |

आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और इसमे लिखे बातों को समझे | ताकि आपको बिजनेस करने में सफल हों सके | तो चलिए हम जानते है गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन है ?

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन है

जैसा की आप इस ब्लॉग का title देख के समझ गए होंगे, की हम उन बिजनेस के बारे में बात करेंगे जिसे हम गाँव में आसानी से कर पाएंगे | साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे की गाँव में बिजनेस करके कितना कमा सकते है |

Top Business Idea In Village

पोल्ट्री फार्म का बिजनेस करें

हमारे देश में chicken का बिजनेस बहूत ही बड़ा है | बड़े से बड़े होटल और रेस्टोरेंट में चिकन का मांग रहता है | आप गाँव में पोल्ट्री फार्म खोलके उन होटल और रेस्टोरेंट में चिकन supply कर सकते है |

पोल्ट्री फार्म खोलने के लिय आपको इन बताओं का ध्यान में रखना होगा | जैसे :-

  • आपको जमीन का इंतेजाम करना होगा |
  • जमीन का मात्रा आप पर निर्भर करता है, आप जीतने बड़े फार्म लगाएंगे उतना ही बड़ा जमीन का जरूरत परेगी |
  • यदि आप 200 से 300 मुर्गियों का पोल्ट्री फार्म खोलना चाहते है तो 250 से 450 फुट जमीन की जरूरत परेगी | क्योंकि 1 मुर्गी को रखने के लिय कम से कम 1.5 जमीन की जरूरत परता है | आप चाहे इससे भी ज्यादा जमीन लें सकते है |
  • आप जिस जमीन पर पोल्ट्री फार्म खोल रहें हों वह जमीन बिल्कुल साफ सुथरी जगह पर होनी चाहिए | कोशिश करें रोड साइड में ना हों ताकि मुर्गियों को प्रदूषण और आवाज से बचा पाए |

पोल्ट्री फार्म से कितना कमा सकते है

किसी भी बिजनेस में कमाय निर्भर करता है उस बिजनेस को चलाने वाले पर | उसी तरह आप अपने पोल्ट्री फार्म का जितना अच्छे से चलाएंगे उतना ही मुनाफा कमाएंगे | फिर भी मै आपको एक अंकारा दे देता हूँ जिससे आप अंदाजा लगा सके की एक पोल्ट्री फार्म से आप कितना कमा सकते है |

एक चूजे या मुर्गी का बच्चा खरीदने में कम से कम 30 से 35 रुपए लगते है | मार्केट में एक किलो का मुर्गा 120 रुपए लगता है | यदि एक मुर्गी 2 किलो का हों तो आपको सीधे 240 रुपए में बिक जाएंगे |

मुर्गियों को खिलाने वाला दाना 30 रुपए किलो मिलता है जिसका मूल्य आपको अंडे से मिल जाएगा | क्योंकि जब मुर्गी बड़ा हो जाता है तब से अंडे देना शुरू कर देती है | जिससे आपकी बिजनेस को extra फायदा होता है | 

जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले

हार्डवेयर की दुकान खोलें

हार्डवेयर की दुकान से मतलब है घर बनाने के लिय जीतने भी सामान की जरूरत होते है उसका दुकान | जैसे गिट्टी, बालू, छड़, paint, plumber | इस दुकान का प्रचलन गाँव में बहूत है | इस दुकान की जरूरत दुनिया के हर जगह में होती है |

हमारे देश में घर और शौचालय से जुड़े बहूत से योजनाएं आती रहती है | जिसमे गरीब वर्ग के परिवार को घर और शौचालय के लिए आर्थिक सहायता मिलता है | इसलिय गाँव में भी पक्का मकान का निर्माण होता रहता है |

इसलीय हार्डवेयर की दुकान इतना ज्यादा खुल रहा है | तो आइए हम आपको इस दुकान को खोलने से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख करते है | जैसे :-

  1. सबसे पहले एक अच्छा location चुने |
  2. एक बड़ा सा जमीन किराये पर लें, क्योंकि इस तरह के दुकान में बहूत से space की जरूरत परता है |
  3. दुकान का रेजिस्ट्रैशन करवाएं |
  4. Supplier को चुने |
  5. अपने दुकान में जरूरत के हिसाब से कर्मचारी और labour रखें |         

Petrol Pump Kaise Khole

किराने की दुकान खोलें

दोस्तों यह बिजनेस सबसे आसान और सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है | इस बिजनेस को गाँव में आसानी से किया जा सकता है | बल्कि आप देखते होंगे की गाँव में किराने की दुकान की ज्यादा देखने को मिलते है | वो इसलिय क्योंकि किराने की दुकान से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी जुड़े होते है |

गाँव में किराने की दुकान खोलने के लिय आप इन बातों को ध्यान में रखें | जैसे :-

  1. अपने investment के अनुसार एक रूम किराये पर लें |
  2. उसे अच्छे से decorate करें |
  3. किसी होलसेल दुकान से बात करें, सामान के लिए |
  4. थोरा pamphlet छापा ले और उसे अपने area मे डिस्ट्रिब्यूट कर दें |
  5. इससे आपके दुकान का प्रचार भी हो जाएगा |
  6. आज कल social media का जमाना है तो आप अपने दुकान का प्रचार सोशल मीडिया पर भी कर सकते है |

किराने के दुकान से कितना पैसा कमा सकते है

दोस्तों एक बार आप अपने दुकान को अच्छे से जमा लेते है | तो आपका कमाई लाखों में हो सकता है | किराने के दुकान में आपको 20% का लाभ मार्जिन मिलता है | ऐसे में यदि आपने दिन में 10000 का सामान बेचा तो आपको सीधे 2000 दिन का लाभ मिल सकता है |

बस आपको अपने दुकान पर अच्छी पकर बना के रखनी है | इस दुकान में उधारी का समस्या ज्यादा देखने को मिलता है | तो उधारी के समस्या पूरी तरह से तो खत्म नहीं होता है | इसे कम कर सकते |

चाय और समोसे का दुकान खोलें

चाय और समोसा का दुकान खोलने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं परता है | वो इसलीय क्योंकि इसमे बहूत कम सामग्री की जरूरत परता है | जैसे :-

एक छोटा रूमचीनीगैस
दूधबर्तनसमोसा का सामग्री
चायपत्तीटेबल, कुर्सीशीशे का कप

आप देख सकते है इस दुकान को खोलने के लिए कितना कम सामन की जरुरत परत है | इस दुकान में ग्राहक के लिय कोई समस्या नहीं होती है | आप चाहे तो 30000 रुपए में भी इस दुकान को खोल सकते है | चाय दुकान खोलने के लिय जरूरी टिप्स |

  • दुकान को रोड साइड में खोलें |
  • दुकान को साफ सुथरी रखें |
  • चाय के साथ समोसा खाना लोग खूब पसंद करते है | इसलिए आपको दोनों का टेस्ट का ध्यान में रखना होगा |
  • दुकान के बर्तन को साफ रखें | वो इसलिए क्योंकि लोग साफ सुथरी जगह पर खाना पीना पसंद करते है |

ग्राहक सेवा केंद्र खोलें

पिछले 5 सालों मे ग्राहक सेवा केंद्र ने अच्छी मार्केट पकरी है | इस दुकान की मांग शहर और गाँव दोनों जगह पर होता है | इस बिजनेस के सफल होने का कारण है लोगों का बैंक जाने के परेशानी से बचना | इस दुकान को खोलने के लिय आपको निम्न बताओं का ध्यान रखना होगा | जैसे :-

  • सबसे पहले डिजिटल इंडिया के अधिकारिक वेबसाईट पर जाके registration करना होगा |
  • अपने दुकान के लिय एक छोटा सा रूम किराये पर लें |
  • अपने दुकान को अच्छे से सजाए, आपका दुकान का एक डिजिटल लुक होना चाहिए |
  • अपने दुकान में एक कंप्युटर, प्रिंटर, finger स्कैनर और एक वाई-फ़ाई connection लें |

ग्राहक सेवा केंद्र से कमाई की बात करें तो आप इस तरह से कमा सकते है | जैसे:-

  1. ग्राहक सेवा केंद्र में पैसों का transaction का काम होता है तो आपका ज्यादा कमाई इसी से होगा |
  2. 1000 रुपए के transaction पर 10 रुपए का चार्ज लिया जाता है | यदि कोई पैसे निकालता है या withdraw करता है तब भी यही चार्ज लिया जाता है |
  3. पैसों के transaction के अलावा account खोले का भी काम होता है तो आप अकाउंट खोल के भी पैसे कमा सकते है |
  4. इसके आलवा फोटो स्टेट, आधार कार्ड से जुड़े काम, online फॉर्म भरने कम कर सकते है | इससे भी आप काम सकते है |
  5. देखा जाए तो एक ग्राहक सेवा केंद्र से औसत 30000 से 40000 रुपए आसानी से कमाया जा सकता है |

दवा की दुकान कैसे खोलें

Top Business Idea In Village 3 1 scaled
दवा की दुकान कैसे खोलें

दवा की दुकान एक ऐसा बिजनेस होता है | जिसे कहीं पर भी किया जा सकता है | वो इसलिए क्योंकि इसका connection हेल्थ से जुड़ा होता है | यदि आपको दवा के बारे में knowledge है तो आप दवा की दुकान का बिजनेस कर सकते है |

वैसे तो दवा का बिजनेस करने के लिय licence की जरूरत परता है | लाइसेन्स के लिय आपको pharmacy की पढ़ाई करनी होगी | जैसे B.Pharma, D.Pharma, M.Pharma कोर्स करना होगा |

यदि आपके पास इन में से कोई डिग्री नहीं है तब भी आप इस बिजनेस को कर सकते है | इसके लिए आपको सिर्फ करना यह होगा, किसी pharmacy की पढ़ाई कर चुके अभियार्थी को salary पर अपने दुकान पर रखना है |

दवा की दुकान खोलने के लिय जरूरी टिप्स :-

  1. दवा खोलने के लिय drug license लेना होगा | जैसे:- RETAIL DRUG LICENSE, WHOLE SALE DRUG LICENSE |
  2. सेल्स टैक्स डिपार्ट्मन्ट में जाके टैक्स रेजिस्ट्रैशन करना होगा |
  3. यदि दुकान गाँव में खोल रहे है तो कोशिश करें, दुकान किसी जांच केंद्र के आस पास हो |
  4. वहीं यदि आप शहर में खोल रहे तो किसी डॉक्टर से consult कर सकते है ताकि आपका बिजनेस बढ़े |

दवा दुकान खोलने के लिए जरूरी चीजें

एक रूमPan Cardफ्रीज़
आधार कार्डफर्निचरकंप्युटर
बीजली कनेक्शनइंटरनेटस्टम्प पेपर

गाँव में बिजनेस करने के लिए जरूरी टिप्स क्या है

  • गाँव मे बिजनेस करने के लिए सबसे जरूरी है आपको धैर्य बना के रखना होगा |
  • वो इसलीय क्योंकि गाँव में ग्राहक का मात्रा कम होता है तो आपको धैर्य बना के रखना होगा |
  • आपको अपने बिजनेस का connection, आस पास के छोटे बाज़ार से बनाना होगा, ताकि आपके बिजनेस में ग्राहक की कमी ना हों |
  • बिजनेस को social media से जोड़े, ताकि आपके बिजनेस का branding हों |
  • Social media से जोड़ने से आपका मार्केटिंग का पैसे बचेंगे |
  • Consistency बनाए रखें |

Conclusion

तो हमने जाना की गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन है | वैसे तो और भी बहूत सारे व्यवसाय है जिसे आप गाँव मे कर सकते है | उन्ही में से कुछ महत्वपूर्ण बिजनेस idea के बारे मे हमने आपको बताने की कोशिश की है |

मुझे उम्मीद है आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा | यदि इस ब्लॉग से जुड़े कुछ सवाल हो तो हमे जरूर बता सकते है |

1 thought on “गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन है”

  1. bhanu pratap singh

    मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: