TV Reporter Kaise Bane | How To Become A TV Anchor

Rate this post

TV Reporter Kaise Bane:- हिंदुस्तान में टेलिविज़न एक बहूत ही बड़ा platform युवाओं के लिए, खास कर उन लोगों के लिए जो entertainment industry में अपना करिअर बनाना चाहते है | आज के समय में ऐसा कौन नहीं है जो tv और film से नहीं जुरना नहीं चाहता हो |

भारतीय टेलीविजन एक ऐसा जरिया है जिसमे लोग रातों रात famous हो सकता है | आप चाहे तो किसी भी तरह से अपना career बना सकते है | चाहे TV reporter बनके, editor, टीवी आर्टिस्ट, script writer, camera man, सिनेमा आउटोग्राफएर इत्यादि |

आज के इस ब्लॉग में हम TV Reporter Kaise Bane के बारे बात करने जा रहे है | TV रिपोर्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें ? एक TV रिपोर्टर की कमाता है ? एक रिपोर्टर का क्या काम होता है ? इन सब तथ्यों से जुड़े चीजों के बारें में जानने जा रहे है |

TV Reporter Kaise Bane

एक टीवी रिपोर्टर बनने के लिए आपको कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य होगा | यदि आप जर्नलिज़म में एक अच्छा career बनाना चाहते है तो आपको इन बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए |

  • सबसे पहले एक अच्छा कॉलेज में Admission लें |
  • Diploma, Bachelor और Master इन तीनों स्तर पर मीडिया की पढ़ाई होती |
  • आप अपने अनुसार इन तीनों में से अड्मिशन लें |
  • जिस कॉलेज में Admission लें रहे हों उन के बारे में अच्छे से इंटरनेट पर रिसर्च कर लें |
  • पढ़ाई खत्म होने पर किसी चैनल मे Internship करें | इससे आपके अंदर Confidence आएगा |
  • अपना नेटवर्क मजबूत बनाए इससे आपके करिअर में ग्रोथ मिलेगा |

टीवी रिपोर्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स चाहिए ?

टीवी रिपोर्टर के लिए 3 तरह के कोर्स होते है :-

  • Diploma course
  • Bachelor course
  • Master Course
How To Become A TV Anchor 1 scaled
टीवी रिपोर्टर बनने के लिए कोर्स

टीवी रिपोर्टर बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स

टीवी रिपोर्टर बनने के लिए हम डिप्लोमा कोर्स कर सकते है | जो की पूरे 1 साल का कोर्स होता है | जैसे :-

Diploma in Journalism
Diploma in Print Journalism
Diploma in Broadcast and Digital Journalism
Diploma in Film Studies
Diploma in Public Relations
Diploma in Advertising
Diploma in Photography
Diploma in TV and Broadcast
Diploma in Mass Communication
Diploma in English Journalism
Diploma in Radio and TV
Diploma in Media Research

इसे भी पढ़ें :- Bank SO Kaise Bane

टीवी रिपोर्टर बनने के लिए बैच्लर डिग्री कोर्स

टीवी रिपोर्टर बनने के लिए बैच्लर डिग्री कोर्स भी होते है | इस कोर्स को करने के लिए आपको 12 वीं पास होना अनिवार्य होता है | जैसे :-

BA In Journalism
Bachelor of Science In Animation & Multimedia
Bachelor of Journalism and Mass Communication
BA in Mass Media
BA in Journalism and Communication Studies
B.Sc. in Mass Communication, Journalism and Advertising
B.Sc. in Mass Communication and Journalism

टीवी रिपोर्टर बनने के लिए मास्टर डिग्री कोर्स

टीवी रिपोर्टर बनने के लीये आप मास्टर डिग्री भी कर सकते है | इस कोर्स को करने के लिए आपको बैच्लर डिग्री प्राप्त करना होगा | वो इसलिए क्योंकी यह post graduation कोर्स होता है | टीवी रिपोर्टर बनने के लिए मास्टर डिग्री कोर्स होते है जैसे :-

MA In Journalism
MA In Mass Communication
Masters in Journalism and Mass Communication
Executive Diploma in Journalism
PG Diploma in Print & Broadcast Journalism
PG Diploma in Radio and TV Journalism
Business and Financial Journalism
PG Diploma in Journalism and Mass Communication
PG Diploma in Broadcast Journalism
Master of Art In Mass Communication
PG Diploma in Television

इसे भी पढ़ें :- ITI kaise Karen

इसे भी पढ़ें :- Fashion Designing Course Kaise Karen 

TV Reporter Salary Hindi

टीवी रिपोर्टर की सैलरी की बात कर तो यह कोई फिक्स तो नहीं है | लेकिन कुछ बाते होते जिसे आकलन कर के हम यह पता कर सकते है | जैसे की आप कौन से media channel में काम कर रहे है | फिर भी आप एक नये टीवी रिपोर्टर है तो आपको कम से कम 25000 तक का सैलरी मिल जाएगा है |

यदि आप को अच्छा अनुभव हो जाता है इस क्षेत्र में और एक बड़े मीडिया कंपनी में आपका नौकरी लग जाता है | जैसे आज तक और जी न्यूज, तो आकी सैलरी लाखों में भी हो सकता है |

टीवी रिपोर्टर का क्या काम होता है  

  • टीवी रिपोर्टर का मुख्य कार्य होता है तैयार किए गए खबर को टीवी बार बताना |
  • इसके अलावा देश विदेश में हो रहे घटनाए को टीवी के माध्यम से लोगों बताना |
  • टीवी रिपोर्टर काम सिर्फ ताजा घटनाए को बताना ही नहीं बल्कि एक entertainer का काम भी करते है | क्योंकि हरेक चैनल पर entrainment का भी show रखा जाता है जिस पर खेल और फिल्म से जुड़े विषयों पर बाते होते है |

न्यूज रिपोर्टर कितने तरह के होते है

न्यूज रिपोर्टर का विभाग हर मीडिया कंपनी में अलग अलग होता है | आप जिस फील्ड मे मीडिया की पढ़ाई करते है उस हिस्साब से आपके नौकरी लगती है | तो चलिए हम जानते है न्यूज repoter कितने तरह के होते है |

पोलिटिकल रिपोर्टर
बिज़नेस रिपोर्टर
स्पोर्ट्स रिपोर्टर
क्राइम रिपोर्टर
फिल्म रिपोर्टर

Conclusion

इस ब्लॉग में आपने क्या सब जाना ? इस ब्लॉग में आपने जाना की TV Reporter Kaise Bane, टीवी रिपोर्टर या न्यूज रिपोर्टर महीने का कितना कमाता है, टीवी रिपोर्टर बनने के लिए कौन स कोर्स करें ? एक टीवी रिपोर्टर बनने के लिए कितनी योग्यता चाहिए | यदि आपक एक टीवी रिपोर्टर बनना चाहते है तो आपके लिए यह सब जानना आवश्यक है | यदि आप एक टीवी रिपोर्टर बनने के लिए सोच रहे है तो आपको इस ब्लॉग मे लिखे बातों को ध्यान से पढ़ें उसके बाद किसी अच्छे कॉलेज में admission करवाए |

मुझे उम्मीद है आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा | यदि अच्छा लगा है आप हमे comment में अपनी राय दें |

धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: