Umran Malik Biography Hindi

Rate this post

( Umran malik biography hindi, उमरान मलीक का जीवन परिचय, Umran Malik Cricket Career Hindi, उमरान मालिक का पिता, उमरान मालिक का उम्र )

Umran malik biography hindi – इस साल IPL में बहूत से ऐसे खिलाड़ी आए है जिन्होंने बहूत कम मैचों में अपना एक अलग पहचान बना लिया है | इन खिलाड़ियों को बहूत ही कम पैसों में खरीदा गया है | लेकिन उनका प्रदर्शन बहूत ही शानदार रहा है | आज के इस दौर में भारतीय क्रिकेट में स्थान बनाना जितना मुश्किल है उतना ही ipl में भी है |

IPL 2022 में एक ऐसा खिलाड़ी का चयन हुआ है | जिन्होंने अपने तेज गेंदबाजी के दिलों मे जगह बना लिया है | वो खिलाड़ी है umran malik, जी हाँ दोस्तों umran malik नें इस साल एक मैच में लगातार चार गेंद 150+ की स्पीड से की है | जो की एक रिकार्ड साबित हुआ है | ऐसा करने वाले वो दुनिया पहले गेंदबाज बन चुके है |

Umran Malik Biography Hindiउमरान मलीक का जीवन परिचय

Umran malik एक भारतीय क्रिकेटर है | वो जम्मू कश्मीर के रहने वाले है | umran तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते है | उनका चयन साल 2021 ipl में हुआ था | उन्हे sunriser hydrabad की टीम ने खरीदा था |

इससे पहले वो जम्मू कश्मीर टीम के लिय भी खेल चुके है | वे आईपीएल के पहले मैच में कोई विकेट तो नहीं ले पाए | पर उनके गेंदबाजी को सभी बड़े खिलाड़ीयों ने प्रशंसा किया | उन्होंने अपने पहले मैच में 4 ओवर किया जिनमे उन्होंने सिर्फ 27 रन खर्च किए |

इन्हे भी पढ़ें- Ayush Badoni Biography Hindi

Umran Malik Biography Hindi Highlight

नामउमरान मलीक
जन्म22 नवंबर 1999
पिता का नामरशीद मलीक
माता का नामपता नहीं
Batting StyleRight Hand Batting
Bowling StyleRight Hand Fast
IPL Debu Matchकोलकाता नाइट राइडर्स 2021
IPL TeamSunrisers Hydrabad

Umran Malik Cricket Career Hindi

उमरान आईपीएल के अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेल चुके है | इसके अलावा अन्डर 19, 23 और मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेल चुके है | उनको रणधीर सिंह मिनहास से क्रिकेट का कोचिंग मिला | उनके गेंदबाजी को निखाकरने में उनका बहूत बाद योगदान है |

साल 2021 में उनका चयन सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर टीम में हुआ | इस ट्रॉफी में वे एक मैच खेले यह मैच रेल्वे के खिलाफ खेला गया था | यह मैच टी-20 के रूप में खेल गया था |  

इस मैच में उनका शानदार प्रदर्शन रहा, उन्होंने 4 ओवर में 24 रन दे कर 3 विकेट लिए |

इसके ठीक एक महीने के बाद उनका चयन विजय हज़ारे ट्रॉफी मे हुआ | फिर उसके क्रिकेट के सबसे बड़े league IPL में हुआ | जहां उनको hydrabad की टीम ने अपने टीम में शामिल किया | तो हम यह कह सकते है की उमरान के लिय साल 2021 बहूत ही अच्छा साबित हुआ है |

इन्हे भी पढ़ें- Riyan Parag Biography In Hindi

Umran Malik Family Background – उमरान मलिक का पारिवारिक परिचय 

उमरान मलिक जम्मू कश्मीर राज्य के रहने वाले है | उनके पिता रशीद मलीक है वो फलों के व्यापारी है | उनके परिवार में दो बहने भी है | उमरान को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था | जिस जगह उनका घर था, वहाँ क्रिकेट का बहूत ही अच्छा माहौल माना जाता है | इसी वजह से उनको क्रिकेट में आने की इच्छा हुआ |

मौजूदा update के अनुसार उमरान अविवाहित है | ईनके परिवार में उमरान के अलावा उनके माता पिता और 2 बहनें है | एक बहन उनसे बड़े तो एक छोटी है |

Umaran Malik IPL Career

उमरान ने IPL में अभी तक सिर्फ 9 मैच खेलें है | लेकिन सिर्फ इतने मैचों में ही उन्होंने अपना एक अलग पहचान बना लिया है | इस पहचान के पीछे उनके तेज गेंदबाजी है, क्योंकि वो 150 से ज्यादा के speed से गेंदबाजी करते है |

उमरान ने 10 मैचों मे कुल 15 विकेट लिए है | हाल ही में उन्होंने पंजाब के टीम के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवर में 27 रन दे कर 4 विकेट लिए | उनके इस शानदार प्रदर्शन से उन्हे man of the match से नवाजा गया |

Conclusion

तो ये थी उमरान मालिक के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी | दोस्तों उमरान ने बहूत ही कम समय में एक बड़ी उपलब्धि हाशील कर लिया है | देखा जाए तो उनके नाम ज्यादा विकेट आया रनों का रिकार्ड तो नहीं है | पर उनके तेज गेंदबाजी ने ऐसा कमाल किया की उन्हे रातों रात क्रिकेट का star बना दिया |

यदि आप इस ब्लॉग में लिखे बातों संतुष्ट है तो हमे comment कर के जरूर बताए |

धन्यवाद !

Q.1 उमरान मालिक का उम्र क्या है ?

Ans: 22 साल |

Q.2 उमरान मालिक के पिता का नाम क्या है ?

Ans: रशीद मलीक |

Q.3 उमरान मालिक कितने स्पीड से गेंदबाजी करते है ?

Ans: 150+ के speed |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: