Village Business Ideas: गांव में रहकर आज ही शुरू करे यह बिजनेस महीने में लाखों की कमाई करें

Rate this post

(Village business Ideas : गांव में रहकर आज ही शुरू करे यह बिजनेस महीने में लाखों की कमाई करें | बीज का दुकान खोलें | गाँव में अनाज खरीद बिक्री का बिजनेस करे)

Village business Ideas: आज के इस बेरोजगारी के समय में हर कोई बिजनेस के तरफ मूड़ रहा है | क्योंकि नौकरी की कमी हर सेक्टर में है चाहे प्राइवेट हो या सरकारी | जो लोग गाँव में होते है उनके लिए और भी मुश्किल हो जाता है नौकरी करना | क्योंकि उनके आर्थिक इस्थति ऐसे नहीं होते है की वो ज़्यादा समय पढ़ाई पर दे पाए |

तो ऐसे में हमे क्या करना चाहिए | यही बात इस लेख में हम बताने जा रहे है | इसका सीधा उत्तर है आप बिजनेस करें | चाहे जो भी हो आप अपना समय बिजनेस में दे | आप नौकरी से 1000 गुण ज्यादा तरक्की करेंगे | आप अपने आस पास देखते होंगे की बहूत से ऐसे लोग होते है जो छोटे छोटे बीजनेस करके लाखों में कमाई कर लेते है | बहूत से लोग सोचते ही रह जाते जी की कैसे बिजनेस करें ?

तो आईए हम जानते है गाँव में रहकर हम कौन सा बिजनेस करें ताकि हमारी कमाई लाखों में हो |

Village Business Ideas : गांव में रहकर आज ही शुरू करे यह बिजनेस महीने में लाखों की कमाई करें

वैसे तो गाँव में बहूत सारे बिजनेस कर सकते है | क्योंकि आजकल इंटरनेट देश के गाँव गाँव तक पहुँच चुका है | तो ऐसे में लोग जागरूक हो रहे है | बिजनेस के फायदे भी जान रहे है | कुछ लोग गाँव में चाय का दुकान खोल रहे है तो कुछ लोग cosmetic का दुकान | लेकीन क्या आपको पता है की और भी कई सारे बिजनेस है जिसे लोग नहीं जानते है और हमारे किसान भाई वर्षों से इसे कर रहे है |

वो है बीज का दुकान और अनाज खरीद बिक्री का दुकान |

बीज का दुकान खोलें

चुकी हमारा देश कृषि प्रधान देश है | यहाँ पर लोग कृषि से ज्यादा जुड़े है | इसलिए आपको खेती से जुड़े बिजनेस करना चाहिए | हम सब जानते है की गाँव मे लोग कृषि का काम ज्यादा करते है | इसलिए आपको बीज का दुकान खोलनी चाहिए | इस दुकान का गाँव में चलने का ज्यादा संभावना है | क्योंकि लोग बीज खरीदने शहर और छोटे बाजार जाते है |

यदि उनको बीज गाँव में ही मिल जाएगा तो इससे आप सोच सकते है की इस बीजनेस का गाँव में चलने की संभावना कितना बढ़ जाता है | इस बीजनेस को करने के लिए आपको licence बनवाना होगा | जो की ज्यादा मुश्किल नहीं है | इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत परेगी जैसे

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • फोटो
  • जमीन प्रमाण पत्र
  • दुकान का खसरा नंबर

इस लिसेंस को बनाने के लिए आपको कृषि विभाग के ऑफिस जाना होगा | जो आपके जिले में होंगे | वहाँ से उपयुक्त जानकारी लें और लिसेंसे बनाने की प्रक्रिया को पूरा कर लें | इस बीजनेस को करने के लिए 1 से 2 लाख रुपए की जरूरत पर जाएगी | यदि आप अपने दुकान मे खाद और कीटनाशक दावा भी रखते है तो आपको कम से कम 5 लाख रूपय का बजट बनाना होगा |

गाँव में अनाज खरीद बिक्री का बिजनेस करे

इस बिजनेस को भी बड़ी आसानी से किया जा सकता है | आईए जानते है कैसे ? चुकी गाँव में खेती होती है ऐसे में आपको किसानों को अनाज बेचने में परेशानी होती है | तो आपको इसी समस्या को अपने business idea बनाना है | आप उनके अनाज को खरीद के उसे बड़े व्यापारियों से बेच सकते है |

यदि आप दिन का 1000 किलो अनाज बेचते है 15 रुपए प्रति किलो के दर से और प्रति किलो 2 रुपए ज्यादा मे व्यापारियों से बेचते है | तो ऐसे में आपको दिन का 2000 रुपए आराम से कामा सकते है |

इस बिजनेस को करने के लिए आपको इन बातों को ध्यान में रखना होगा |

  • सबसे पहले एक छोटा सा गोदाम भारे पर लें | गाँव में बहूत ही आशानी से मिल जाता है वो भी काम रेट पर |
  • अपने गाँव और परोसी गाँव के किसान भाईयो से संपर्क करें |
  • उनसे उचित भाव पर अनाज को खरीदे और उन्हे अपने गोदाम मे जमा कारें |
  • फिर जो लोग थोक में अनाज खरीदते है उनसे जा के डील करें |
  • अपने फायदे के अनुसार उनसे उस अनाज को बेचें और मुनाफा कमाए |
  • इस बिजनेस को आप 15000 रुपए में शुरू कर सकते है |

Conclusion

गाँव में बिजनेस करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है | आपको सिर्फ अपनी सोच बदलनी होगी | अपने आस पास के समस्याओ को जाने और उनको अपने बिजनेस idea में बदलें | गाँव में बिजनेस करने का सबसे अच्छी बात यह होती है की आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं परती है |

यदि आपको Village business Ideas लेख अच्छी लगी हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताए |

इन्हे जरूर पढ़ें :-

Diwali Business Idea 2022 Hindi

Mobile Se Paise Kaise Kamaye

कम पैसे में कौन सा बिजनेस करें

Q.1 गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?

Ans: किराने की दुकान, खाद बीज की दुकान, अनाज बिक्री का बीजनेस |

Q.2 ग्रामीण क्षेत्र में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

Ans: अनाज खरीद बिक्री का दुकान सबसे अच्छा होगा |

Q.3 गाँव 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?

Ans: गाँव में किराने की दुकान और बीज की दुकान 12 महीने तक चलता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The best car loans for bad credit How to find the best auto loan rates. HDFC Bank Xpress Car Loan Bank Of America Car Loan Online Kitty Oneil : Google Doodle celebrates Kitty Oneil 77th birthday
%d bloggers like this: