फिजिक्सवाला के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे ने बुधवार 22 फरवरी शादी कर लिया

इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट में अपनी सपनों की शादी से खूबसूरत तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की है

शिवानी दुबे को लम्बे से डेट कर रहे अलख पाण्डेय ने 22 फरवरी को शादी कर लिए

शिवानी दुबे स्वतंत्र पत्रकार हैं

1996 में जन्मी शिवानी ने केमिस्ट्री से एमएससी की पढ़ाई की है। वह यूपी के प्रयागराज की रहने वाली हैं

अलख और शिवानी पिछले दो साल से एक दुसरे को डेट कर रहे थे

अलख पांडेय भी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं

pic credit @ alakh pandey insta