दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो, ये और बात है कि किस्मत दगा कर गयी !
बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी, मगर नजरों के तकाजे बदलने में देर कहाँ लगती !
तकिये के नीचे दबाकर रखे है, तुम्हारे ख्याल बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल !
गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको, अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू !
किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना, किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है !
चांद से भी हसीन आपका चेहरा लगता है, इसीलिए इस चेहरे पर मेरा ये दिल धड़कता है !
मेरा दिल तो हर पल धड़कता था, तेरी यादों में हर पल तड़पता था !
कोई कितना ही खुश मिजाज क्यों न हो, रुला देती है किसी की कमी कभी कभी !
ज्यादा पढने के लिए click करें
Learn more