ना किसी आभाव में जीते हैं, ना किसी के प्रभाव में जीते हैं, भगवान शिव के भक्त हैं हम सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं.
दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता हैं, लेकिन दुनिया के मालिक ‘भगवान शिव’ पर किया भरोसा कभी नहीं टूटता हैं.
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती, लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ ‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती
Learn more
उसने ही जगत बनाया हैं, कण-कण में वहीं समाया हैं, दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सर पे जब भगवान् शिव का साया हैं
भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार हैं, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का आज त्यौहार हैं
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ, मैं तो ‘भगवान शिव’ की भक्ति में चूर रहता हूँ.
महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर शिव और शक्ति के मिलन की हार्दिक शुभकामनायें
कर से कर को जोड़कर शिव को करूँ प्रणाम हर पल शिव का ध्यान धर सफ़ल हुए सब काम.
SEE MORE
Love Shayri
Click Here
Learn more