हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
करता करे न कर सके, शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, शिव से बड़ा न कोय, जय महाकाल।
सर उठा के चलते है, महादेव की मेहरवानी है।
शिव की भक्ति करना मेरी जीवन की कहानी है।
भोले आयें आपके द्वार, भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख, हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं
महाकाल का नारा लगा के दुनिया में हम छा गये
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाकाल के भक्त आ गये
कैसे कह दूं कि, मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया मेरे, भोलेनाथ को खबर हो गई।
भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आज है
शिवरात्रि
मेरे भोले बाबा का दिन आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
See More Stories
Learn more