प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं, प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही।

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना बस यह समझ लो लफ्ज़ कम मोहब्बत ज्यादा है

एक अदा आपकी दिल चुराने की, एक अदा आपकी दिल में बस जाने की, चेहरा आपका चाँद सा, और एक जिद हमारी चाँद को पाने की। हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

प्यार की कोई गलियों में कभी गम न हो, हमारा प्रेम कभी कम ना हो। यह दुआ है इस वैलेंटाइन पर, कि तुम खुश रहो तुम्हें कभी कोई गम न हो।

ख्वाबों में आते हो तुम यादों में आते हो तुम जहाँ मैं जाऊं ,जहाँ मैं देखूं मुझे नज़र आते हो तुम

तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है तेरे साथ रहना है तेरे साथ मुस्कुराना है

आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा आपकी साँसो से है नाता हमारा भूल कर भी कभी भूल ना जाना क्योकि आपकी यादो के सहारे है जीना हमारा

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी।

एक लहर तेरे ख़्यालों की, मेरे वजूद को भिगो जाती हैं, एक बूंद तेरी याद की, मुझे इश़्क के दरिया में डुबो जाती हैं।

मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है जो तू समझे तो मोती है ना समझे तो पानी है हैप्पी वैलेंटाइन्स डे