मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना बस यह समझ लो लफ्ज़ कम मोहब्बत ज्यादा है….

तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है तेरे साथ रहना है तेरे साथ मुस्कुराना है

काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर

आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा आपकी साँसो से है नाता हमारा भूल कर भी कभी भूल ना जाना क्योकि आपकी यादो के सहारे है जीना हमारा

कितनी खुबसूरत सी लगने लगती हे जिंदगी जब कोई तुम्हारे पास आके घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे

7 जन्मो से तेरा इंतज़ार किया… हर जन्म में तेरा दीदार किया….. एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें, अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी।

ख्वाबों में आते हो तुम यादों में आते हो तुम जहाँ मैं जाऊं ,जहाँ मैं देखूं मुझे नज़र आते हो तुम